रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में बड़ा हादसा हो गया. यहां स्वागत गेट में अचानक से करंट फैल गया, जिसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
जानकारी के मुताबिक मामला रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र का है. पुलिस ने बताया कि पैगम्बर मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश (जन्मदिन) के मौके पर शहर में 16 सितंबर सोमवार को जुलूस निकाला गया. सोमवार दोपहर को जुलूस सुभाष कॉलोनी पहुंचा. यहां लोगों ने जुलूस में शामिल लोगों के स्वागत के लिए स्वागट गेट बनाया हुआ था.
करंट लगने से हुई मौत: बताया जा रहा है कि स्वागत गेट (टेंट) के पोल में दोपहर को अचानक से करंट फैल गया और उसकी चपेट में आने से दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. करंट लगने से झुलसे दोनों युवकों को तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवव को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे युवक की गंभीर हालत को देखते हुए हॉस्पिटल में भर्ती कर लिया.
हादसे में मरने वाले युवक का नाम इसरत अली है. वहीं झुलसने वाले युवक का नाम दिलनशी है, जिसका हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. इन दोनों के अलावा एक बच्चा मामूली रूप से घायल भी हुई है. जिसके उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी.
पढ़ें--