ETV Bharat / state

पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक की मौत, मानसिक स्थिति थी खराब - One person died in pakur

पाकुड़ में रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति की मौत हो गई. उसकी मौत गाड़ी की चपेट में आने से हो गई. बताया जा रहा है कि शख्स की मानसिक हालत ठीक नहीं थी.

One person died after being hit by a goods train at Pakur railway station
पाकुड़ रेलवे स्टेशन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 13, 2024, 11:20 AM IST

पाकुड़: मालगाड़ी की चपेट में आने से एक यात्री की मौत हो गई. वो पश्चिम बंगाल के मालदा जिला का निवासी था. वो पाकुड़ रेलवे स्टेशन में अपने भाई के साथ पैसेंजर ट्रेन का इंतजार कर रहा था. सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी.

मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के मालदा जिला निवासी 19 वर्षीय हसीबूल शेख अपने भाई फिटू शेख के साथ पुरुलिया से मजदूरी कर अपने घर जा रहा था और पाकुड़ रेलवे स्टेशन में मालदा जाने वाली पेसेंजर ट्रेन का इंतजार प्लेटफार्म संख्या एक पर कर रहा था. इसी दौरान अपलाइन से मालगाड़ी गुजर रही थी. हसीबूल शेख अचानक से पटरी पर चला गया, जिससे वो मालगाड़ी की चपेट में आ गया और उसकी घटना स्थल पर मौत हो गयी. सूचना मिलते ही रेल पुलिस वहां पहुंची और उसके परिजनों से पूछताछ की और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

मृतक के भाई फिटू शेख ने बताया कि हसीबूल मजदूरी के लिए पुरुलिया गया था और कुछ दिनों से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. वह किसी से बातचीत भी नहीं करता था. उन्होंने बताया कि मानसिक स्थिति खराब देख उसे अपना घर ले जाया जा रहा था. इस दौरान ये हादसा हो गया. मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी जान चली गई. घटना को लेकर जीआरपी प्रभारी विनोद राम ने बताया कि मालगाड़ी से कटकर एक व्यक्ति की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः

पाकुड़: मालगाड़ी की चपेट में आने से एक यात्री की मौत हो गई. वो पश्चिम बंगाल के मालदा जिला का निवासी था. वो पाकुड़ रेलवे स्टेशन में अपने भाई के साथ पैसेंजर ट्रेन का इंतजार कर रहा था. सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी.

मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के मालदा जिला निवासी 19 वर्षीय हसीबूल शेख अपने भाई फिटू शेख के साथ पुरुलिया से मजदूरी कर अपने घर जा रहा था और पाकुड़ रेलवे स्टेशन में मालदा जाने वाली पेसेंजर ट्रेन का इंतजार प्लेटफार्म संख्या एक पर कर रहा था. इसी दौरान अपलाइन से मालगाड़ी गुजर रही थी. हसीबूल शेख अचानक से पटरी पर चला गया, जिससे वो मालगाड़ी की चपेट में आ गया और उसकी घटना स्थल पर मौत हो गयी. सूचना मिलते ही रेल पुलिस वहां पहुंची और उसके परिजनों से पूछताछ की और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

मृतक के भाई फिटू शेख ने बताया कि हसीबूल मजदूरी के लिए पुरुलिया गया था और कुछ दिनों से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. वह किसी से बातचीत भी नहीं करता था. उन्होंने बताया कि मानसिक स्थिति खराब देख उसे अपना घर ले जाया जा रहा था. इस दौरान ये हादसा हो गया. मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी जान चली गई. घटना को लेकर जीआरपी प्रभारी विनोद राम ने बताया कि मालगाड़ी से कटकर एक व्यक्ति की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः

पूर्व मंत्री के पुत्र ने किया जान देने का प्रयास, एरियर के लिए दो साल से यूनिवर्सिटी का चक्कर काट रहे थे कॉलेज कर्मचारी अमर - Attempted suicide

हथेली पर प्रेमी का नाम लिख महिला ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

पेड़ पर लटका मिला नाबालिग प्रेमी जोड़े का शव, दोनों हैं आपस में रिश्तेदार - loving couple committed suicide

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.