नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी में स्वतंत्रता दिवस पर लोगों ने विशेष तिरंगा यात्रा निकाली. इस तिरंगे की लंबाई एक किलोमीटर थी. सैकड़ों लोग हाथ में तिरंगा लिए हुए सड़कों पर उतरे तो जनसैलाब उमड़ पड़ा. चारों तरफ देश भक्ति का माहौल हो गया. इलाके के RWA मार्केट एसोसिएशन और अन्य संस्थाओं के सहयोग से तिरंगा यात्रा निकाली गई. इसकी अगवाई बीजेपी के वरिष्ठ नेता आशीष सूद ने की.
इस तिरंगा यात्रा में बच्चे, बड़े, युवा, बुजुर्ग महिलाएं और लड़कियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. हर कोई तिरंगे को छूकर गौरवान्वित होने को बेताब था. इस तिरंगा यात्रा में स्थानीय लोगों के साथ-साथ आरडब्ल्यूए मार्केट एसोसिएशन, मंदिरों की संस्था, गुरुद्वारों की संस्था सहित कई अन्य धार्मिक और सांस्कृतिक संस्थाओं ने सहयोग दिया. भाजपा के वरिष्ठ नेता आशीष सूद ने बताया कि वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उनके इलाके में इतनी बड़ी तिरंगा यात्रा निकाली गई, जो दिल्ली के किसी और इलाके में नहीं निकाली गई है. इस तिरंगा यात्रा में शामिल होकर हमारा सीना चौड़ा हो गया है और देशभक्ति का जज्बा सातवे आसमान पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: शहादरा में स्वतंत्रता दिवस पर निकाली गई तिरंगा यात्रा, लोगों ने लगाए 'भारत माता की जय' के नारे
इससे पहले शाहदरा जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद आम लोगों के स्वास्थ्य की जांच के लिए हेल्थ कैंप का आयोजन भी किया गया. इस दौरान चौधरी जिले सिंह स्मृति न्यास की तरफ से समाज के बुजुर्गों, महिलाओं और अन्य क्षेत्र से जुड़े विशिष्ट लोगों का सम्मान भी किया गया. कार्यक्रम के बाद एक मोटरबाइक तिरंगा यात्रा भी निकाली गयी. चारों तरफ भारत माता की जय के नारे गूंजायमान रहे.
ये भी पढ़ें: पुरानी दिल्ली में आज भी त्योहार के रूप में मनाया जाता है स्वतंत्रता दिवस, देखते ही बनती ही रौनक