धनबादः कोयलांचल में शाम ढलते ही अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह के पास अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. फायरिंग की इस घटना में स्थानीय नेता चेतन प्रसाद महतो को गोली लगी है. आननफानन में चेतन प्रसाद महतो को निजी अस्पताल में ले जाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. चेतन प्रसाद महतो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. चेतन प्रसाद महतो के समर्थकों में आक्रोश देखा जा रहा है. वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
कुर्मीडीह मोड़ के पास चेतन प्रसाद महतो की सीमेंट की दुकान है. वह दुकान के पास खड़े थे. इस दौरान बाइक सवार अपराधी थोड़ी दूर पर उतरे. थोड़ी दूर से पैदल चलकर अपराधी उसके पास पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना में चेतन प्रसाद महतो को गोली लगी है. चेतन प्रसाद महतो के समर्थकों में आक्रोश देखा जा रहा है. वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
वहीं इस घटना के बाद गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गे मेजर की एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रही है. चेतन साव पर हुई गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी मेजर ने ली है, चिट्ठी में अन्य लोगों के भी नाम है. इस पत्र में आगे लिखा है कि छोटे सरकार को हर हाल में मैनेज करना पड़ेगा. छोटे सरकार को मैनेज नहीं करने वाले को यही हाल होगा, उसकी खोपड़ी खोल देंगे जमीन कारोबारी को खुले रूप से धमकी दी है.
इस घटना को लेकर सिंदरी विधायक चंद्रदेव उर्फ बबलू महतो ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में लगातार गोलीबारी की घटनाएं घट रही है. प्रशासन को इस पर अंकुश लगाने की जरूरत है प्रशासन अपराधियों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से नाकाम है.
वहीं मुखिया प्रतिनिधि आशुतोष रजक ने बताया कि शाम ढलते ही बाइक सवार अपराधियों के द्वारा फायरिंग की गई. चेतन साव अपने दुकान पर खड़े थे. इस दौरान बाइक सवार अपराधी पहुंचे और चार-पांच राउंड फायरिंग की, जिसमें उसे गोली लग गई है. उन्होंने कहा कि उनके इलाके में लगातार गोलीबारी की घटनाएं घट रही है लेकिन प्रशासन पूरी तरह से इसे रोकने में भी फल है.
वहीं बरवाअड्डा थाना के प्रभार में चल रहे प्रभारी सरस्वती मिंज ने कहा कि गोली चलने की घटना घटी है. एक व्यक्ति को गोली लगी है।प्रिंस खान की वायरल चिट्ठी पर उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं है. जानकारी मिलने के बाद जांच पड़ताल की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में युवक की गोली मारकर हत्या, शव के पास से खोखा बरामद - YOUTH MURDERED IN DHANBAD
इसे भी पढ़ें- धनबाद में युवक की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस की जांच तेज, परिजनों ने की शव की शिनाख्त - YOUTH SHOT DEAD
इसे भी पढ़ें- बाइक सवार अपराधियों ने हत्याकांड के आरोपी को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती - CRIMINALS SHOT MURDER ACCUSED