ETV Bharat / state

धड़ से जुड़ी दो नवजात बच्चियों में धड़क रहा एक दिल, PGI रेफर - One heart beating in Twins

One Heart Beating in Twins: एक ही मां की कोख से जन्मी जुड़वा बच्चियों के शरीर में दिल और धड़कन एक है. ऐसा दुर्लभ मामला अंबाला छावनी नागरिक अस्पताल में हुई महिला की नॉर्मल डिलिवरी के दौरान देखने को मिला है. इसे देखकर चिकित्सक भी हैरान है.

One Heart Beating in Twins
One Heart Beating in Twins (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 13, 2024, 6:02 PM IST

Updated : Jul 13, 2024, 8:18 PM IST

One Heart Beating in Twins (ETV BHARAT)

अंबाला: हरियाणा में अंबाला के सिविल अस्पताल में एक कुदरत का करिश्मा देखने को मिला. जब अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में एक महिला ने दो जुड़वां बच्चे को जन्म दिया. खास बात यह है कि इन बच्चियों के धड़ आपस में जुड़े हुए हैं. जब इस बारे में अस्पताल के डॉक्टरों से बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि हमारे पास एक ऐसा ही केस आया था.

धड़ से जुड़े हैं दोनों बच्चे: उन्होंने बताया कि जन्म के बाद हमने बच्चियों को एचएम में शिफ्ट किया और देखा कि उनमें काफी दिक्कत आ रही है. उन्होंने कहा कि फिर हमने उनके माता-पिता को समझाया कि क्या आपको पहले से इस बारे में पता था. तो उन्होंने कहा कि पहले कभी अल्ट्रासाउंड कराया ही नहीं था. उन्होंने बताया कि हमने इन बच्चों को पीजीआई रेफर किया है. देखते हैं आगे क्या होता है. उन्होंने कहा कि बाकी सब अलग है लेकिन जहां हमारा दिल होता है उस हिस्से ये बच्चे जुड़े हुए हैं. हालांकि पता चला है कि बच्चियों के माता-पिता उन्हें पीजीआई न लेजाकर घर लेकर गए हैं.

माता-पिता ने बच्चियों का नहीं कराया इलाज: विज्ञान चाहे तो जितनी भी तरक्की कर ले, लेकिन कुछ लोग अभी भी पुराने जमाने में जी रहे हैं. हैरानी की बात है कि बच्चियों की मां ने गर्भावस्था में कभी भी अल्ट्रासाउंड नहीं कराया था. डॉक्टर ने फिलहाल बच्चियों को हो रही दिक्कत के चलते पीजीआई रेफर किया था, लेकिन जानकारी के मुताबिक, बच्चियों के माता-पिता उन्हें पीजीआई नहीं, बल्कि घर लेकर चले गए हैं.

ये भी पढ़ें: सोनीपतः डॉक्टर्स ने जुड़वा बच्चों की करवाई नॉर्मल डिलिवरी, मां-बच्चे स्वस्थ

ये भी पढ़ें: PHOTOS: 1 माह की हुई रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला की Twins, पहली झलक के साथ कपल ने किया नाम का खुलासा

One Heart Beating in Twins (ETV BHARAT)

अंबाला: हरियाणा में अंबाला के सिविल अस्पताल में एक कुदरत का करिश्मा देखने को मिला. जब अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में एक महिला ने दो जुड़वां बच्चे को जन्म दिया. खास बात यह है कि इन बच्चियों के धड़ आपस में जुड़े हुए हैं. जब इस बारे में अस्पताल के डॉक्टरों से बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि हमारे पास एक ऐसा ही केस आया था.

धड़ से जुड़े हैं दोनों बच्चे: उन्होंने बताया कि जन्म के बाद हमने बच्चियों को एचएम में शिफ्ट किया और देखा कि उनमें काफी दिक्कत आ रही है. उन्होंने कहा कि फिर हमने उनके माता-पिता को समझाया कि क्या आपको पहले से इस बारे में पता था. तो उन्होंने कहा कि पहले कभी अल्ट्रासाउंड कराया ही नहीं था. उन्होंने बताया कि हमने इन बच्चों को पीजीआई रेफर किया है. देखते हैं आगे क्या होता है. उन्होंने कहा कि बाकी सब अलग है लेकिन जहां हमारा दिल होता है उस हिस्से ये बच्चे जुड़े हुए हैं. हालांकि पता चला है कि बच्चियों के माता-पिता उन्हें पीजीआई न लेजाकर घर लेकर गए हैं.

माता-पिता ने बच्चियों का नहीं कराया इलाज: विज्ञान चाहे तो जितनी भी तरक्की कर ले, लेकिन कुछ लोग अभी भी पुराने जमाने में जी रहे हैं. हैरानी की बात है कि बच्चियों की मां ने गर्भावस्था में कभी भी अल्ट्रासाउंड नहीं कराया था. डॉक्टर ने फिलहाल बच्चियों को हो रही दिक्कत के चलते पीजीआई रेफर किया था, लेकिन जानकारी के मुताबिक, बच्चियों के माता-पिता उन्हें पीजीआई नहीं, बल्कि घर लेकर चले गए हैं.

ये भी पढ़ें: सोनीपतः डॉक्टर्स ने जुड़वा बच्चों की करवाई नॉर्मल डिलिवरी, मां-बच्चे स्वस्थ

ये भी पढ़ें: PHOTOS: 1 माह की हुई रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला की Twins, पहली झलक के साथ कपल ने किया नाम का खुलासा

Last Updated : Jul 13, 2024, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.