ETV Bharat / state

गुमला में दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर, जिंदा जला एक चालक

गुमला के बसिया थाना क्षेत्र में दो ट्रकों के बीच सीधी टक्कर से एक चालक की मौत हो गई. हादसा रांची-सिमडेग मार्ग पर हुआ.

collision between two trucks in Gumla
जलता ट्रक (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 21, 2024, 1:01 PM IST

Updated : Oct 21, 2024, 2:27 PM IST

गुमला: जिले के बसिया थाना क्षेत्र स्थित लोंगा गांव के समीप रविवार रात दो मालवाहक ट्रकों के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में एक ट्रक चालक गाड़ी में ही फंस कर जिंदा जल गया है, जबकि दूसरे ट्रक के चालक ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई.

मिली जानकारी के अनुसार सिमडेगा की ओर से एक लोहे के चदरे का रोल लदा ट्रेलर ट्रक तेज रफ्तार से आ रहा था. रांची की ओर से आ रहा एक कोयला लद ट्रक आ रहा था. दोनों के बीच सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटना के तत्काल बाद दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई. रांची-सिमडेगा मुख्य सड़क घटना के बाद पूरी तरह से जाम हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद दमकल को बुलाया गया.

दो ट्रकों की टक्कर से भीषण आग (ईटीवी भारत)

घटना के लगभग एक घंटा 20 मिनट बाद दमकल की गाड़ी पहुंची और आग बुझाने की प्रकिया शुरू की गई है. आग बुझाते ही ट्रक चालक के ट्रक में ही फंस कर जिंदा जलन की पुष्टि हुई. घटना के बाद ग्रामीणों में काफी रोस भी देखने को मिला. ग्रामीणों का कहना है कि बसिया अनुमंडल बने 10 साल बीत गए. बावजूद इसके अभी तक अग्निशमन का एक भी वाहन नहीं है. कई बार इसकी मांग की गई, लेकिन प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ नाजीर अख्तर ने बताया के ट्रक ड्राइवर के जले हुए शव को कब्जे में लेकर छानबीन की जा रही है और उसकी शिनाख्त किए जाने का प्रयास किया जा रहा है. आग पर काबू पाया गया. घटना के बाद करीब ढाई घंटे तक बसिया-रांची मार्ग जाम रहा है.

ये भी पढ़ें- रांची में यात्री बस में आग, लोगों में मचा हड़कंप

बासुकीनाथ मेन मार्केट में लगी भीषण आग, दर्जनों दुकानें जलकर हुईं राख

लातेहार में अपराधियों ने फैलाई दहशत, कोयला लदे हाइवा में लगाई आग

गुमला: जिले के बसिया थाना क्षेत्र स्थित लोंगा गांव के समीप रविवार रात दो मालवाहक ट्रकों के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में एक ट्रक चालक गाड़ी में ही फंस कर जिंदा जल गया है, जबकि दूसरे ट्रक के चालक ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई.

मिली जानकारी के अनुसार सिमडेगा की ओर से एक लोहे के चदरे का रोल लदा ट्रेलर ट्रक तेज रफ्तार से आ रहा था. रांची की ओर से आ रहा एक कोयला लद ट्रक आ रहा था. दोनों के बीच सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटना के तत्काल बाद दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई. रांची-सिमडेगा मुख्य सड़क घटना के बाद पूरी तरह से जाम हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद दमकल को बुलाया गया.

दो ट्रकों की टक्कर से भीषण आग (ईटीवी भारत)

घटना के लगभग एक घंटा 20 मिनट बाद दमकल की गाड़ी पहुंची और आग बुझाने की प्रकिया शुरू की गई है. आग बुझाते ही ट्रक चालक के ट्रक में ही फंस कर जिंदा जलन की पुष्टि हुई. घटना के बाद ग्रामीणों में काफी रोस भी देखने को मिला. ग्रामीणों का कहना है कि बसिया अनुमंडल बने 10 साल बीत गए. बावजूद इसके अभी तक अग्निशमन का एक भी वाहन नहीं है. कई बार इसकी मांग की गई, लेकिन प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ नाजीर अख्तर ने बताया के ट्रक ड्राइवर के जले हुए शव को कब्जे में लेकर छानबीन की जा रही है और उसकी शिनाख्त किए जाने का प्रयास किया जा रहा है. आग पर काबू पाया गया. घटना के बाद करीब ढाई घंटे तक बसिया-रांची मार्ग जाम रहा है.

ये भी पढ़ें- रांची में यात्री बस में आग, लोगों में मचा हड़कंप

बासुकीनाथ मेन मार्केट में लगी भीषण आग, दर्जनों दुकानें जलकर हुईं राख

लातेहार में अपराधियों ने फैलाई दहशत, कोयला लदे हाइवा में लगाई आग

Last Updated : Oct 21, 2024, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.