ETV Bharat / state

रामनवमी शोभायात्रा में मौत बन कर दौड़ा डीजे वाहन, दो की मौत, कई घायल - Accident in Lohardaga - ACCIDENT IN LOHARDAGA

Death in road accident. लोहरदगा में रामनवमी की शोभायात्रा एक दुर्घटना का शिकार हो गई. एक पिकअप वैन की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे.

road accident in Lohardaga
road accident in Lohardaga
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 17, 2024, 8:09 PM IST

Updated : Apr 17, 2024, 10:34 PM IST

लोहरदगा: रामनवमी की शोभायात्रा में एक पिकअप डीजे वाहन मौत बनकर दौड़ा है. लोहरदगा में भयानक हादसा हुआ है. इस हादसा में एक युवती समेत दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं दो दर्जन लोग घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद डीसी-एसपी, डीडीसी, एसडीओ सभी सदर अस्पताल पहुंचे. जहां पर घायलों का हाल लिया है. घटना के बाद रामनवमी की शोभायात्रा की भव्यता खत्म हो गई. ज्यादातर लोग वापस लौट गए.

अनियंत्रित हो गया था वाहन

लोहरदगा शहरी क्षेत्र में बुधवार को रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान भयानक हादसा हुआ है. शहरी क्षेत्र के राणा चौक के समीप रामनवमी की शोभायात्रा में शामिल एक डीजे पिकअप वाहन अनियंत्रित हो गया. जिसके बाद डीजे पिकअप वाहन कुछ मीटर तक अनियंत्रित हो कर दौड़ता रहा. इस घटना में डीजे पिकअप की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई है. जबकि दो दर्जन लोग घायल हो गए हैं.

घायलों में बच्चे, किशोर, युवक, महिलाएं और वृद्ध भी शामिल हैं. सभी लोग रामनवमी की शोभायात्रा में शामिल थे. इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. इस घटना में सेन्हा थाना क्षेत्र के एकागुड़ी निवासी नंद किशोर साहू की पुत्री सोनी रानी कुमारी की मौत हो गई है. जबकि दो दर्जन लोग घायल हुए हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर सिविल सर्जन डॉक्टर राजमोहन खलखो, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डा. शंभू नाथ चौधरी सहित मेडिकल टीम ने घायलों का इलाज किया है. इलाज के दौरान बजरंग साहू की भी मौत हो गई.

घायलों में से पांच लोगों को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर किया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद लोहरदगा उपायुक्त डाक्टर वाघमारे प्रसाद कृष्ण, लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां, लोहरदगा उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार सहित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.

भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. घटना को लेकर लोगों में आक्रोश दिखाई दिया. कई बार हो-हंगामा की स्थिति भी उत्पन्न हुई. पुलिस बल की मौजूदगी की वजह से मामले को शांत कराया गया. इस घटना के बाद रामनवमी की शोभायात्रा में शामिल लोग निराश हो गए. शोभायात्रा की भव्यता खत्म हो गई. एसपी हारिस बिन जमां ने घटना की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें-

लातेहार में भीषण सड़क दुर्घटना, दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मौत, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल - Road accident in Latehar

चैती छठ की खुशी मातम में तब्दील, रातू में पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त, अर्घ्य देने जा रहे तीन लोगों की मौत, आठ घायल, दो गंभीर - Road accident in Ranchi

लोहरदगा: रामनवमी की शोभायात्रा में एक पिकअप डीजे वाहन मौत बनकर दौड़ा है. लोहरदगा में भयानक हादसा हुआ है. इस हादसा में एक युवती समेत दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं दो दर्जन लोग घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद डीसी-एसपी, डीडीसी, एसडीओ सभी सदर अस्पताल पहुंचे. जहां पर घायलों का हाल लिया है. घटना के बाद रामनवमी की शोभायात्रा की भव्यता खत्म हो गई. ज्यादातर लोग वापस लौट गए.

अनियंत्रित हो गया था वाहन

लोहरदगा शहरी क्षेत्र में बुधवार को रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान भयानक हादसा हुआ है. शहरी क्षेत्र के राणा चौक के समीप रामनवमी की शोभायात्रा में शामिल एक डीजे पिकअप वाहन अनियंत्रित हो गया. जिसके बाद डीजे पिकअप वाहन कुछ मीटर तक अनियंत्रित हो कर दौड़ता रहा. इस घटना में डीजे पिकअप की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई है. जबकि दो दर्जन लोग घायल हो गए हैं.

घायलों में बच्चे, किशोर, युवक, महिलाएं और वृद्ध भी शामिल हैं. सभी लोग रामनवमी की शोभायात्रा में शामिल थे. इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. इस घटना में सेन्हा थाना क्षेत्र के एकागुड़ी निवासी नंद किशोर साहू की पुत्री सोनी रानी कुमारी की मौत हो गई है. जबकि दो दर्जन लोग घायल हुए हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर सिविल सर्जन डॉक्टर राजमोहन खलखो, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डा. शंभू नाथ चौधरी सहित मेडिकल टीम ने घायलों का इलाज किया है. इलाज के दौरान बजरंग साहू की भी मौत हो गई.

घायलों में से पांच लोगों को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर किया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद लोहरदगा उपायुक्त डाक्टर वाघमारे प्रसाद कृष्ण, लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां, लोहरदगा उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार सहित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.

भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. घटना को लेकर लोगों में आक्रोश दिखाई दिया. कई बार हो-हंगामा की स्थिति भी उत्पन्न हुई. पुलिस बल की मौजूदगी की वजह से मामले को शांत कराया गया. इस घटना के बाद रामनवमी की शोभायात्रा में शामिल लोग निराश हो गए. शोभायात्रा की भव्यता खत्म हो गई. एसपी हारिस बिन जमां ने घटना की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें-

लातेहार में भीषण सड़क दुर्घटना, दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मौत, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल - Road accident in Latehar

चैती छठ की खुशी मातम में तब्दील, रातू में पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त, अर्घ्य देने जा रहे तीन लोगों की मौत, आठ घायल, दो गंभीर - Road accident in Ranchi

Last Updated : Apr 17, 2024, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.