शिमला: जिला के उपमंडल ठियोग में मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है. हादसा इतना भयंकर था कि एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे सिविल अस्पताल ठियोग में प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टर्स ने आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है. ठियोग में नयागांव के समीप एक कार मुख्य सड़क मार्ग से नीचे से जाने वाले लिंक रोड़ पर लुढ़क गई. घटना के वक्त गाड़ी में दो लोग सवार थे, जिसमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे सिविल हॉस्पिटल ठियोग में प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया है.
मृतक की पहचान सुरेश कुमार पुत्र मोतीराम निवासी मोजा चमेच, जबकि घायल व्यक्ति बुद्धिराम पुत्र लच्छू राम निवासी मोजा चमेच के रूप में हुई है. फिलहाल हादसे के कारणों का पता नही चल पाया है. पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई थी. मृतक व्यक्ति का सिविल अस्पताल ठियोग में पोर्स्टमार्टम करवाया गया है. पोर्स्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले किया जाएगा. मामले की जानकारी देते हुए हुए एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि, 'एक घायल को आईजीएमसी रेफर किया है, जबकि एक मृतक का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.'
वहीं, जिला मुख्यालय के साथ लगते चंडीगढ़-धर्मशाला नेशनल हाईवे पर स्थित गांव लालसिंगी में मंगलवार को एक सड़क हादसा पेश आया. मृतकों की पहचान कोटला खुर्द निवासी रिटायर्ड पुलिसकर्मी 60 वर्षीय धर्मपाल व उनके बड़े भाई रिटायर कानूनगो ज्ञानचंद के रूप में हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यहां पढ़ें पूरी खबर: हिमाचल में बाइक को स्कूल बस ने मारी टक्कर, दो सगे भाइयों की हुई मौत