ETV Bharat / state

बिहार में जलती चिता के धुआं के कारण भौंरों ने 150 लोगों पर किया हमला, एक की मौत - Bumblebee Attack In Aurangabad

Bumblebee Attack In Aurangabad: बिहार के औरंगाबाद में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब अचानक से भौंरों ने लोगों पर हमला कर दिया. इस घटना में एक की मौत हो गई है. कई लोग घायल हैं. पढ़ें पूरी खबर.

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 27, 2024, 6:38 PM IST

Updated : Mar 27, 2024, 7:23 PM IST

औरंगाबाद में भौंरों के हमले में मौत
औरंगाबाद में भौंरों के हमले में मौत

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में भौंरों के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना जिले के रफीगंज प्रखंड में श्मशान घाट की है. इस घटना में कई लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान धमनी खैर गांव निवासी अलखदेव पासवान के रूप में कई गई है.

अंतिम संस्कार के लिए गए थे लोगः घटना के बारे में घायल राजदेव पासवान ने बताया कि अकौनी गांव में एक व्यक्ति का निधन हो गया था. इसके बाद सभी लोग शामशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए गए थे. अंतिम संस्कार की तैयारी के बाद चिता में आग लगायी गई. जैसे ही आग लगी काफी धुआं उठने लगा. इसके तुरंत बाद भौंरों का झुंड उड़ने लगा.

्घटना के बाद अस्पताल में मौजूद लोगों की भीड़
घटना के बाद अस्पताल में मौजूद लोगों की भीड़

सभी को अस्पताल में कराया भर्तीः राजदेव पासवान ने बताया कि देखते ही देखते भौंरों ने अंतिम संस्कार में शामिल करीब 150 लोगों पर हमला कर दिया. सभी लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचायी हालांकि कई लोगों को भौंरों ने डंक मारकर घायल कर दिया. अलखदेव पासवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए. आनन-फानन में उन्हें रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.

"जहां शमशान घाट था वहां पीपल के पेड़ पर भौंरों के 2 छत्ते थे. धुंआ होते ही भौंरों ने आक्रामक कर दिया. अंतिम संस्कार में शामिल होने आए लगभग डेढ़ सौ लोगों पर हमला कर दिया. अलखदेव पासवान की मौत हो गई." -राजदेव पासवान, जख्मी

परिजनों में मचा कोहरामः डॉक्टर एस नारायण के द्वारा सभी लोगों का इलाज किया गया लेकिन गंभीर रूप से घायल अलखदेव पासवान की मौत हो गई. अन्य लोगों का इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया गया है. किसी ने नहीं सोंचा था कि इस तरह की घटना हो जाएगी. सीएचसी प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने मौत की पुष्टि की है.

"अलखदेव पासवान को गंभीर स्थिति में अस्पताल लाया गया था. जिन्हें बचाया नहीं जा सका. मृत्यु का कारण भौंरों का डंक मारना है. अन्य लोगों का इलाज चल रहा है. " -अरविंद कुमार सिंह, सीएचसी प्रभारी

यह भी पढ़ेंः बगहा में दो बाघों की लड़ाई में एक की मौत, आखिर क्यों एक-दूसरे पर करते हैं जानलेवा हमला जानें सच्चाई - Tiger body found in VTR

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में भौंरों के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना जिले के रफीगंज प्रखंड में श्मशान घाट की है. इस घटना में कई लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान धमनी खैर गांव निवासी अलखदेव पासवान के रूप में कई गई है.

अंतिम संस्कार के लिए गए थे लोगः घटना के बारे में घायल राजदेव पासवान ने बताया कि अकौनी गांव में एक व्यक्ति का निधन हो गया था. इसके बाद सभी लोग शामशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए गए थे. अंतिम संस्कार की तैयारी के बाद चिता में आग लगायी गई. जैसे ही आग लगी काफी धुआं उठने लगा. इसके तुरंत बाद भौंरों का झुंड उड़ने लगा.

्घटना के बाद अस्पताल में मौजूद लोगों की भीड़
घटना के बाद अस्पताल में मौजूद लोगों की भीड़

सभी को अस्पताल में कराया भर्तीः राजदेव पासवान ने बताया कि देखते ही देखते भौंरों ने अंतिम संस्कार में शामिल करीब 150 लोगों पर हमला कर दिया. सभी लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचायी हालांकि कई लोगों को भौंरों ने डंक मारकर घायल कर दिया. अलखदेव पासवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए. आनन-फानन में उन्हें रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.

"जहां शमशान घाट था वहां पीपल के पेड़ पर भौंरों के 2 छत्ते थे. धुंआ होते ही भौंरों ने आक्रामक कर दिया. अंतिम संस्कार में शामिल होने आए लगभग डेढ़ सौ लोगों पर हमला कर दिया. अलखदेव पासवान की मौत हो गई." -राजदेव पासवान, जख्मी

परिजनों में मचा कोहरामः डॉक्टर एस नारायण के द्वारा सभी लोगों का इलाज किया गया लेकिन गंभीर रूप से घायल अलखदेव पासवान की मौत हो गई. अन्य लोगों का इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया गया है. किसी ने नहीं सोंचा था कि इस तरह की घटना हो जाएगी. सीएचसी प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने मौत की पुष्टि की है.

"अलखदेव पासवान को गंभीर स्थिति में अस्पताल लाया गया था. जिन्हें बचाया नहीं जा सका. मृत्यु का कारण भौंरों का डंक मारना है. अन्य लोगों का इलाज चल रहा है. " -अरविंद कुमार सिंह, सीएचसी प्रभारी

यह भी पढ़ेंः बगहा में दो बाघों की लड़ाई में एक की मौत, आखिर क्यों एक-दूसरे पर करते हैं जानलेवा हमला जानें सच्चाई - Tiger body found in VTR

Last Updated : Mar 27, 2024, 7:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.