ETV Bharat / state

सिरमौर में कार खाई में गिरी, चालक की मौत... एक घायल - car accident - CAR ACCIDENT

जिला सिरमौर में एक ऑल्टो कार के खाई में गिरने से वाहन चालक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. घायल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. इस संदर्भ में केस दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. वहीं एसडीएम संगड़ाह व तहसीलदार नौहराधार के अनुसार मृतक के आश्रितों को फौरी राहत के तौर पर 25 हजार रुपए की राहत राशि जारी की गई है.

CAR ACCIDENT
खाई में गिरी कार (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 16, 2024, 6:36 PM IST

सिरमौर: जिला सिरमौर में एक ऑल्टो कार के खाई में गिरने से वाहन चालक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया. घायल युवक को तुरंत नौहराधार अस्पताल लाया गया, जहां पर उसका उपचार चल रहा है. हादसा उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत रविवार को लानाचेता मार्ग पर सामने आया. जानकारी के अनुसार लानाचेता सड़क पर बांदल के नजदीक एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि हादसे में मृतक व्यक्ति शिमला में बैंक का कर्मचारी था. मृतक की पहचान 44 वर्षीय हंसराज पुत्र भगतराम निवासी बांदल के रूप में हुई है, जबकि घायल 24 वर्षीय युवक अंकुश चाढना का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि रिश्ते में दोनों मामा-भांजा थे. दूसरी तरफ संगड़ाह के डीएसपी मुकेश डडवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. घायल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. इस संदर्भ में केस दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. वहीं एसडीएम संगड़ाह व तहसीलदार नौहराधार के अनुसार मृतक के आश्रितों को फौरी राहत के तौर पर 25 हजार रुपए की राहत राशि जारी की गई है.

सिरमौर: जिला सिरमौर में एक ऑल्टो कार के खाई में गिरने से वाहन चालक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया. घायल युवक को तुरंत नौहराधार अस्पताल लाया गया, जहां पर उसका उपचार चल रहा है. हादसा उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत रविवार को लानाचेता मार्ग पर सामने आया. जानकारी के अनुसार लानाचेता सड़क पर बांदल के नजदीक एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि हादसे में मृतक व्यक्ति शिमला में बैंक का कर्मचारी था. मृतक की पहचान 44 वर्षीय हंसराज पुत्र भगतराम निवासी बांदल के रूप में हुई है, जबकि घायल 24 वर्षीय युवक अंकुश चाढना का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि रिश्ते में दोनों मामा-भांजा थे. दूसरी तरफ संगड़ाह के डीएसपी मुकेश डडवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. घायल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. इस संदर्भ में केस दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. वहीं एसडीएम संगड़ाह व तहसीलदार नौहराधार के अनुसार मृतक के आश्रितों को फौरी राहत के तौर पर 25 हजार रुपए की राहत राशि जारी की गई है.

ये भी पढ़ें: नाहन में जंगल में मिले दोनों शवों की हुई शिनाख्त, नाबालिग निकले मृतक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.