सिरमौर: जिला सिरमौर में एक ऑल्टो कार के खाई में गिरने से वाहन चालक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया. घायल युवक को तुरंत नौहराधार अस्पताल लाया गया, जहां पर उसका उपचार चल रहा है. हादसा उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत रविवार को लानाचेता मार्ग पर सामने आया. जानकारी के अनुसार लानाचेता सड़क पर बांदल के नजदीक एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि हादसे में मृतक व्यक्ति शिमला में बैंक का कर्मचारी था. मृतक की पहचान 44 वर्षीय हंसराज पुत्र भगतराम निवासी बांदल के रूप में हुई है, जबकि घायल 24 वर्षीय युवक अंकुश चाढना का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि रिश्ते में दोनों मामा-भांजा थे. दूसरी तरफ संगड़ाह के डीएसपी मुकेश डडवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. घायल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. इस संदर्भ में केस दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. वहीं एसडीएम संगड़ाह व तहसीलदार नौहराधार के अनुसार मृतक के आश्रितों को फौरी राहत के तौर पर 25 हजार रुपए की राहत राशि जारी की गई है.
ये भी पढ़ें: नाहन में जंगल में मिले दोनों शवों की हुई शिनाख्त, नाबालिग निकले मृतक