ETV Bharat / state

बारातियों से भरी ऑटो पलटने से हादसा, एक की मौत और कई लोग घायल - Road accident in Sahibganj - ROAD ACCIDENT IN SAHIBGANJ

Auto rickshaw overturned. साहिबगंज में सड़क दुर्घटना हुई है. रांगा थाना क्षेत्र में बाराती से भरी ऑटो पलटने से एक बच्ची की मौत हो गयी. वहीं इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं.

One child died and many injured in road accident in Sahibganj
अस्पताल में इलाजरत घायलों की तस्वीर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 11, 2024, 9:08 PM IST

साहिबगंज: जिला में बाराती से भरी ऑटो पहाड़ से उतरने के दौरान अनियंत्रित हो गई. बेकाबू ऑटो के पलटने से हुए हादसे में उसमें सवार एक बच्ची की मौत हो गयी. वहीं करीब दो दर्जन बाराती जख्मी हुए हैं. इस हादसे में मारी गयी बच्ची का नाम राहिला पहाड़िन (5 वर्ष) है. इन घायलों में करीब छह लोगों को डॉक्टर ने गंभीर अवस्था में अन्यत्र रेफर कर दिया है. ये दुर्घटना रांगा थाना क्षेत्र के झूमरबाद गांव के पास हुई है. बीच रोड पर ऑटो पलटने के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गयी, ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी.

हादसे की जानकारी देते पीड़ित (ETV Bharat)

इसके बाद रांगा थाना को इसकी जानकारी दी गई. पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को चार एंबुलेंस बुलाकर बरहड़वा अस्पताल भेजा गया. जहां पर चिकित्सकों ने 5 साल की बच्ची को मृत घोषित कर दिया और छह लोगों को गंभीर चोट के कारण रेफर कर दिया गया.

रांगा थाना प्रभारी अरूण कुमार ने बताया कि रांगा थाना के चमरा पहाड़ पर शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाराती पहुंचे थे. यह बाराती तालझारी थाना के महाराजपुर करमटोला से आए हुए थे. इस हादसे के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, एक बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस की टीम द्वारा ऑटो को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. एक घायल सुशील पहाड़िया ने बताया कि ऑटो ओवरलोड था, तीन बार ऑटो पलटने से इतना बड़ा हादसा हुआ है, इसमें ड्राइवर की गलती है.

कौन-कौन हुए घायल

इस घायलों में रिंकू पहाड़िन (12 वर्ष), गुवा पहाड़िन, (50 वर्ष), महेशा पहाड़िया (35 वर्ष), मंगला पहाड़िया (18 वर्ष), विजय पहाड़िया (11 वर्ष), मरकुश पहाड़िया (18 वर्ष), सुशील पहाड़िया (22 वर्ष), मारगि पहाड़िन (21 वर्ष), मूसा पहाड़िया (18 वर्ष), पुसनी पहाड़िन (14 वर्ष), टिंकू पहाड़िया (19 वर्ष), नीलू पहाड़िया (17 वर्ष), सोमरा पहाड़िया (15 वर्ष), चांदु पहाड़िया (15 वर्ष), सुशील पहाड़िया (17 वर्ष), संगीता पहाड़िन (13 वर्ष), राहिला पहाड़िन (5 वर्ष) और देवी पहाड़िन (35 वर्ष) शामिल है.

इसे भी पढ़ें- गुमला में डिवाइडर से टकराई सवारी गाड़ी, हादसे करीब दो दर्जन लोग घायल - Road accident in Gumla

इसे भी पढ़ें- सड़क दुर्घटना में घायल ई-रिक्शा चालक की मौत, गुस्साए परिजनों ने शव रखकर किया घंटों सड़क जाम - E rickshaw driver accident

इसे भी पढ़ें- दुमका में ट्रक पलटने से हादसा, लोगों ने लूट ली रिफाइंड ऑयल - Road Accident in Dumka

साहिबगंज: जिला में बाराती से भरी ऑटो पहाड़ से उतरने के दौरान अनियंत्रित हो गई. बेकाबू ऑटो के पलटने से हुए हादसे में उसमें सवार एक बच्ची की मौत हो गयी. वहीं करीब दो दर्जन बाराती जख्मी हुए हैं. इस हादसे में मारी गयी बच्ची का नाम राहिला पहाड़िन (5 वर्ष) है. इन घायलों में करीब छह लोगों को डॉक्टर ने गंभीर अवस्था में अन्यत्र रेफर कर दिया है. ये दुर्घटना रांगा थाना क्षेत्र के झूमरबाद गांव के पास हुई है. बीच रोड पर ऑटो पलटने के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गयी, ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी.

हादसे की जानकारी देते पीड़ित (ETV Bharat)

इसके बाद रांगा थाना को इसकी जानकारी दी गई. पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को चार एंबुलेंस बुलाकर बरहड़वा अस्पताल भेजा गया. जहां पर चिकित्सकों ने 5 साल की बच्ची को मृत घोषित कर दिया और छह लोगों को गंभीर चोट के कारण रेफर कर दिया गया.

रांगा थाना प्रभारी अरूण कुमार ने बताया कि रांगा थाना के चमरा पहाड़ पर शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाराती पहुंचे थे. यह बाराती तालझारी थाना के महाराजपुर करमटोला से आए हुए थे. इस हादसे के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, एक बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस की टीम द्वारा ऑटो को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. एक घायल सुशील पहाड़िया ने बताया कि ऑटो ओवरलोड था, तीन बार ऑटो पलटने से इतना बड़ा हादसा हुआ है, इसमें ड्राइवर की गलती है.

कौन-कौन हुए घायल

इस घायलों में रिंकू पहाड़िन (12 वर्ष), गुवा पहाड़िन, (50 वर्ष), महेशा पहाड़िया (35 वर्ष), मंगला पहाड़िया (18 वर्ष), विजय पहाड़िया (11 वर्ष), मरकुश पहाड़िया (18 वर्ष), सुशील पहाड़िया (22 वर्ष), मारगि पहाड़िन (21 वर्ष), मूसा पहाड़िया (18 वर्ष), पुसनी पहाड़िन (14 वर्ष), टिंकू पहाड़िया (19 वर्ष), नीलू पहाड़िया (17 वर्ष), सोमरा पहाड़िया (15 वर्ष), चांदु पहाड़िया (15 वर्ष), सुशील पहाड़िया (17 वर्ष), संगीता पहाड़िन (13 वर्ष), राहिला पहाड़िन (5 वर्ष) और देवी पहाड़िन (35 वर्ष) शामिल है.

इसे भी पढ़ें- गुमला में डिवाइडर से टकराई सवारी गाड़ी, हादसे करीब दो दर्जन लोग घायल - Road accident in Gumla

इसे भी पढ़ें- सड़क दुर्घटना में घायल ई-रिक्शा चालक की मौत, गुस्साए परिजनों ने शव रखकर किया घंटों सड़क जाम - E rickshaw driver accident

इसे भी पढ़ें- दुमका में ट्रक पलटने से हादसा, लोगों ने लूट ली रिफाइंड ऑयल - Road Accident in Dumka

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.