ETV Bharat / state

अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, धरना स्थल पर पहुंचे विश्वेंद्र सिंह ने एसडीएम से कहा- मुझसे बुरा कोई नहीं होगा - Ambedkar statue broke in Kaman

डीग जिले के कामां में अम्बेडकर प्रतिमा तोड़ने के मामले में आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है. इस बीच मामले में राजनीति जारी है. पूर्व मंत्री विश्वेन्द्र सिंह और भरतपुर सांसद संजना जाटव भी मौके पर पहुंची. इस दौरान पूर्व मंत्री ने एसडीएम को धमकाया.

Ambedkar statue broke in Kaman
अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने वाला एक आरोपी गिरफ्तार (Photo ETV Bharat Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 23, 2024, 3:14 PM IST

अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने वाला एक आरोपी गिरफ्तार (Video ETV Bharat Bharatpur)

भरतपुर: डीग जिले के कामां में गुरुवार को अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच प्रतिमा स्थल पर धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच शुक्रवार को पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह एवं भरतपुर सांसद संजना जाटव पहुंचे. उन्होंने कामां एसडीएम को कहा कि वह जल्द ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के चारों तरफ जाली लगवाकर उस पर ताला लगवाएं. निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाएं. उन्होंने धमकी दी कि 'यदि ऐसा नहीं हुआ तो मुझसे बुरा कोई नहीं. मैं जब ठान लेता हूं तो फिर चाहे सीएम हो या पीएम. सिर्फ भगवान और जनता से डरता हूं'.

पूर्व मंत्री सिंह ने कहा कि पुलिस ने मामले में एक आरोपी को सबूत के साथ गिरफ्तार कर लिया है. मामले में एक गवाह भी है. विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर राजनीतिक रोटी ना सेकें. अब तो चुनाव भी नहीं है. फिर भी बहुत से नेता यहां आएंगे. उन्होंने कहा कि 'भले ही मैं चुनाव हार गया हूं. लेकिन वजन और जोश कम नहीं हुआ है. मैं अपनी पर आ जाऊंगा तो भारी पडूंगा, भले ही सरकार में नहीं हूं'.

पढ़ें: कामां में समाजकंटकों ने तोड़ी अंबेडकर प्रतिमा, नाराज लोगों ने लगाया जाम

विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि बाबा साहब सबके सम्मानित थे. सस्ती राजनीति करके उनके सम्मान को ठेस ना पहुंचाएं. पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर विश्वेंद्र सिंह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी समाज के कुछ लोग इकट्ठे होकर भले ही थाने चले जाएं और अपने सामने उस आरोपी से पूछताछ कर लें. गौरतलब है कि गुरुवार को कामां कस्बा में असामाजिक तत्वों ने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का हाथ तोड़ दिया था. इसके बाद स्थानीय विधायक नौक्षम चौधरी ने पुलिस और प्रशासन को आरोपियों को 24 घंटे में पकड़ने की नसीहत दी थी. साथ ही उन्होंने कहा था कि यदि 24 घंटे में आरोपी नहीं पकड़े गए तो वो खुद इस्तीफा दे देंगी.

अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने वाला एक आरोपी गिरफ्तार (Video ETV Bharat Bharatpur)

भरतपुर: डीग जिले के कामां में गुरुवार को अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच प्रतिमा स्थल पर धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच शुक्रवार को पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह एवं भरतपुर सांसद संजना जाटव पहुंचे. उन्होंने कामां एसडीएम को कहा कि वह जल्द ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के चारों तरफ जाली लगवाकर उस पर ताला लगवाएं. निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाएं. उन्होंने धमकी दी कि 'यदि ऐसा नहीं हुआ तो मुझसे बुरा कोई नहीं. मैं जब ठान लेता हूं तो फिर चाहे सीएम हो या पीएम. सिर्फ भगवान और जनता से डरता हूं'.

पूर्व मंत्री सिंह ने कहा कि पुलिस ने मामले में एक आरोपी को सबूत के साथ गिरफ्तार कर लिया है. मामले में एक गवाह भी है. विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर राजनीतिक रोटी ना सेकें. अब तो चुनाव भी नहीं है. फिर भी बहुत से नेता यहां आएंगे. उन्होंने कहा कि 'भले ही मैं चुनाव हार गया हूं. लेकिन वजन और जोश कम नहीं हुआ है. मैं अपनी पर आ जाऊंगा तो भारी पडूंगा, भले ही सरकार में नहीं हूं'.

पढ़ें: कामां में समाजकंटकों ने तोड़ी अंबेडकर प्रतिमा, नाराज लोगों ने लगाया जाम

विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि बाबा साहब सबके सम्मानित थे. सस्ती राजनीति करके उनके सम्मान को ठेस ना पहुंचाएं. पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर विश्वेंद्र सिंह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी समाज के कुछ लोग इकट्ठे होकर भले ही थाने चले जाएं और अपने सामने उस आरोपी से पूछताछ कर लें. गौरतलब है कि गुरुवार को कामां कस्बा में असामाजिक तत्वों ने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का हाथ तोड़ दिया था. इसके बाद स्थानीय विधायक नौक्षम चौधरी ने पुलिस और प्रशासन को आरोपियों को 24 घंटे में पकड़ने की नसीहत दी थी. साथ ही उन्होंने कहा था कि यदि 24 घंटे में आरोपी नहीं पकड़े गए तो वो खुद इस्तीफा दे देंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.