दौसा. पुलिस ने सिकराय बीडीओ के साथ मारपीट कर राजकार्य में बाधा डालने के मामले में आरोपी सरपंच को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सरपंच के खिलाफ दौसा एसपी द्वारा 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था.
मानपुर थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि 16 मार्च को बीडीओ बाबूलाल ने आरोपी सरपंच कमलेश मीना और सरपंच के ड्राइवर बलराम के खिलाफ मारपीट करने और राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कराया था। इसमें उसने बताया कि ठिकरिया सरपंच कमलेश मीना और उसका ड्राइवर बलराम 16 मार्च को ऑफिस में आए थे. इस दौरान आरोपी सरपंच कार्य स्वीकृति के लिए कहने लगा. ऐसे में सरपंच को बताया गया कि कार्य प्लान में डालने के बाद स्वीकृत कर दिए जाएंगे.
पढ़ें: अवैध खनन पर कार्रवाई नहीं करना पड़ा भारी, बालाजी फॉरेस्टर और वनपाल सस्पेंड
गौरतलब है कि गत माह 16 मार्च को ठिकरिया सरपंच कमलेश मीना (37) पुत्र रामजीलाल ने अपने ड्राइवर बलराम के साथ मिलकर बीडीओ बाबूलाल के ऑफिस में मारपीट की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी सरपंच के ड्राइवर बलराम को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन सरपंच फरार चल रहा था.
मारपीट का वीडियो सीसीटीवी में हुआ था कैद: नाराज सरपंच कमलेश और उसके चालक बलराम मीना ने बीडीओ बाबूलाल के साथ गाली गलौच शुरू कर दी. मोबाइल छीनकर तोड़ दिया. इसके बाद सरपंच और ड्राइवर ने बीडीओ के साथ मारपीट की. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बीडीओ ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सरपंच और ड्राइवर मौके से फरार हो गए. ऐसे में आरोपी बलराम मीना को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं 5 हजार के इनामी आरोपी सरपंच कमलेश मीना को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है.