जोधपुर : एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को रिसीव करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बीजेपी में किरोड़ी मीणा जी वरिष्ठ नेता हैं. सभी मंत्री और विधायक मिलकर एकजुटता से कार्य करते हैं, जो भी जिम्मेदारी दी जाती है, उसे पूरी निष्ठा और कुशलता के साथ निभाया जाता है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शनिवार रात जोधपुर पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वे गृह मंत्री के स्वागत के लिए आए हैं.
बैरवा ने कहा कि "राइजिंग राजस्थान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन को आगे बढ़ाने का एक प्रयास है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सरकार के पहले दिन से ही इसे प्राथमिकता दी. इस तरह का समिट सरकार के शुरुआती साल में होना, एक अच्छी सोच और विजन को दर्शाता है. यह राष्ट्रहित और राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरणा देता है. सरकार अपने आगामी चार वर्षों में एमओयू को धरातल पर उतारने का कार्य करेगी."
इसे भी पढ़ें- किरोड़ी मीणा ने अपनी ही सरकार को घेरा, बोले- मेरे खिलाफ CM को गलत इनपुट दे रहीं इंटेलिजेंस
उपचुनाव से जुड़े सवाल पर बैरवा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति सबको साथ लेकर चलने की है. सरकार ने अपने पहले साल में जो कार्य किए हैं, वह जनता के सामने हैं और उपचुनाव में जनता ने उसी के आधार पर फैसला किया है. प्रदेश में पिछले पांच वर्षों में हुई भर्तियों की जांच के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर कुछ गलत हुआ है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और जो सही है, वह यथावत रहेगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी जोधपुर पहुंचे हैं.