ETV Bharat / state

श्रावण मास के अंतिम सोमवार को रहेगी पुलिस की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था,अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई - Security On Last Monday Of Shravan - SECURITY ON LAST MONDAY OF SHRAVAN

श्रावण के अंतिम सोमवार 19 अगस्त को मंदिरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि ऐसे में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

tight police security On Last Monday Of Shravan
श्रावण मास के अंतिम सोमवार को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 18, 2024, 7:51 PM IST

जयपुर: 19 अगस्त को श्रावण मास का अंतिम सोमवार है. प्रदेश के सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहेगी. ऐसे में पुलिस प्रशासन की ओर से श्रावण मास के अंतिम सोमवार को मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. राज्य सरकार ने सोमवार को सावन महीने के अंतिम सोमवार के मद्देनजर प्रदेश के सभी जिलों में शिव मंदिरों पर कानून व्यवस्था को लेकर सभी ऐहतियाती कदम उठाते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतते के निर्देश जारी किए गए हैं. पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के सभी जिलों में उगता सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश जारी किए हैं.

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर विशाल बंसल के मुताबिक राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में पुलिस मुख्यालय ने अंतिम सोमवार को शिवालयों पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त करने के लिए सभी पुलिस रेंज, जयपुर और जोधपुर के पुलिस आयुक्त और जिला पुलिस अधीक्षकों को कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है. पूरे प्रदेश में पुलिस प्रशासन को जलाभिषेक के लिए शिवालय जाने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह मुस्तैदी बरतने को कहा गया है.

पढ़ें: उदयपुर घटना के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर, सीएलजी बैठकों का दौर जारी, शांति बनाए रखने की अपील - Police meeting with CLG

मंदिरों के आसपास सुरक्षाकर्मियों की तैनाती: एडीजी लॉ एंड ऑर्डर विशाल बंसल ने बताया कि प्रदेश में पुलिस प्रशासन की ओर से हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है. मंदिरों के आसपास सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. कांवड़ वाले रास्तों पर पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी. साथ ही मंदिरो में सुरक्षा संबंधित कमी को दूर किया गया है. कांवड़ यात्रा और सोमवार को शिवालयों पर होने वाले जलाभिषेक पर भीड़ को कंट्रोल करने और मंदिरों पर शांति और सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी कर ली गई है.

पढ़ें: सोशल मीडिया पर चल रहा भारत बंद का आह्वान, एसपी ने सर्वसमाज के साथ की बैठक - police alert on bharat bandh call

सभी जिला पुलिस अधीक्षकों और रेंज आईजी को निर्देश जारी: एडीजी विशाल बंसल ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर सावन महीने के अंतिम सोमवार पर कानून व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए एहतियाती सुरक्षा उपायों के संबंध में रविवार को सभी जिला पुलिस अधीक्षकों और रेंज आईजी को निर्देश जारी किए गए हैं. कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ यात्रा मार्ग पर समुचित व्यवस्था, बैरीकेटिंग, यातायात और अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं. ताकि कांवड़ यात्रा निर्णध रूप से संपन्न हो सके.

पढ़ें: जयपुर के अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसी हुई अलर्ट, अस्पतालों में सर्च ऑपरेशन - Jaipur Bomb Threat

सोशल मीडिया की गतिविधियों पर पुलिस की नजर: एडीजी विशाल बंसल ने बताया कि मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में स्थित शिव मंदिरों और धार्मिक स्थलों के आसपास अतिरिक्त सतर्कता बरत कर सुरक्षा के लिए जाब्ता लगाया गया है. संवेदनशील और धार्मिक स्थानों से गुजरने वाली कांवड़ यात्रा के दौरान भी पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं. सोशल मीडिया की गतिविधियों पर भी पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है. भ्रामक तथ्यों और अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों को चिह्नीत कर उनके विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी.

जयपुर: 19 अगस्त को श्रावण मास का अंतिम सोमवार है. प्रदेश के सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहेगी. ऐसे में पुलिस प्रशासन की ओर से श्रावण मास के अंतिम सोमवार को मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. राज्य सरकार ने सोमवार को सावन महीने के अंतिम सोमवार के मद्देनजर प्रदेश के सभी जिलों में शिव मंदिरों पर कानून व्यवस्था को लेकर सभी ऐहतियाती कदम उठाते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतते के निर्देश जारी किए गए हैं. पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के सभी जिलों में उगता सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश जारी किए हैं.

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर विशाल बंसल के मुताबिक राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में पुलिस मुख्यालय ने अंतिम सोमवार को शिवालयों पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त करने के लिए सभी पुलिस रेंज, जयपुर और जोधपुर के पुलिस आयुक्त और जिला पुलिस अधीक्षकों को कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है. पूरे प्रदेश में पुलिस प्रशासन को जलाभिषेक के लिए शिवालय जाने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह मुस्तैदी बरतने को कहा गया है.

पढ़ें: उदयपुर घटना के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर, सीएलजी बैठकों का दौर जारी, शांति बनाए रखने की अपील - Police meeting with CLG

मंदिरों के आसपास सुरक्षाकर्मियों की तैनाती: एडीजी लॉ एंड ऑर्डर विशाल बंसल ने बताया कि प्रदेश में पुलिस प्रशासन की ओर से हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है. मंदिरों के आसपास सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. कांवड़ वाले रास्तों पर पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी. साथ ही मंदिरो में सुरक्षा संबंधित कमी को दूर किया गया है. कांवड़ यात्रा और सोमवार को शिवालयों पर होने वाले जलाभिषेक पर भीड़ को कंट्रोल करने और मंदिरों पर शांति और सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी कर ली गई है.

पढ़ें: सोशल मीडिया पर चल रहा भारत बंद का आह्वान, एसपी ने सर्वसमाज के साथ की बैठक - police alert on bharat bandh call

सभी जिला पुलिस अधीक्षकों और रेंज आईजी को निर्देश जारी: एडीजी विशाल बंसल ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर सावन महीने के अंतिम सोमवार पर कानून व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए एहतियाती सुरक्षा उपायों के संबंध में रविवार को सभी जिला पुलिस अधीक्षकों और रेंज आईजी को निर्देश जारी किए गए हैं. कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ यात्रा मार्ग पर समुचित व्यवस्था, बैरीकेटिंग, यातायात और अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं. ताकि कांवड़ यात्रा निर्णध रूप से संपन्न हो सके.

पढ़ें: जयपुर के अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसी हुई अलर्ट, अस्पतालों में सर्च ऑपरेशन - Jaipur Bomb Threat

सोशल मीडिया की गतिविधियों पर पुलिस की नजर: एडीजी विशाल बंसल ने बताया कि मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में स्थित शिव मंदिरों और धार्मिक स्थलों के आसपास अतिरिक्त सतर्कता बरत कर सुरक्षा के लिए जाब्ता लगाया गया है. संवेदनशील और धार्मिक स्थानों से गुजरने वाली कांवड़ यात्रा के दौरान भी पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं. सोशल मीडिया की गतिविधियों पर भी पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है. भ्रामक तथ्यों और अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों को चिह्नीत कर उनके विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.