ETV Bharat / state

नौनिहालों को राहत, आज जयपुर ग्रामीण के 5 ब्लॉक की स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों की छुट्टी - School Holidays In Jaipur - SCHOOL HOLIDAYS IN JAIPUR

Holiday In Jaipur Schools, जयपुर जिला कलेक्टर के निर्देश के बाद जयपुर ग्रामीण के 5 ब्लॉक की सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में आज यानी शुक्रवार (16 अगस्त) को कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों का अवकाश घोषित किया गया है. वहीं, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.

Holiday In Jaipur Schools
नौनिहालों को राहत (ETV BHARAT JAIPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 15, 2024, 10:17 PM IST

Updated : Aug 16, 2024, 6:27 AM IST

जयपुर : लगातार हो रही बारिश और जलभराव की स्थिति को देखते हुए जिला कलेक्टर के निर्देश के बाद जयपुर ग्रामीण के 5 ब्लॉक की सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में आज यानी शुक्रवार 16 अगस्त को कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों का अवकाश घोषित किया गया है. कलेक्टर के निर्देश के बाद मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार भारी बारिश का दौर चल रहा है. इस भारी बारिश में जल भराव की स्थिति बनी हुई है. साथ ही सड़कें भी पूरी तरह से टूट चुकी हैं.

भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है और आम जनता को आने-जाने में परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है. लगातार हो रही बारिश और जल भराव की स्थिति को देखते हुए शुक्रवार को जयपुर ग्रामीण के ब्लॉक में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों का अवकाश घोषित किया गया है. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मंजू शर्मा ने एक आदेश जारी कर जयपुर ग्रामीण के चाकसू, कोटखावदा, सांगानेर ग्रामीण, फागी और माधोराजपुरा ब्लॉक परिक्षेत्र में सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों का अवकाश घोषित किया है. यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए ही लागू होगा.

Holiday In Jaipur Schools
ETV BHARAT JAIPUR (ETV BHARAT JAIPUR)

इसे भी पढ़ें - भारी बारिश के चलते आज जयपुर के सभी स्कूलों की छुट्टी, राज्यपाल ने सीएम से ली फोन पर हालात की जानकारी - Heavy Rain in Jaipur

बता दें कि प्रदेशभर में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है और लगातार भारी बारिश का दौर चल रहा है. बारिश के चलते कलेक्टर के निर्देश पर बच्चों को लगातार राहत दी जा रही है. बुधवार को भी जयपुर जिले में भारी बारिश हुई थी और सड़कें नदियों में तब्दील हो गई थी. इसके बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर 15 अगस्त को भी कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों की छुट्टी कर दी गई थी. गुरुवार को भी जयपुर जिले में बारिश हुई, जिसके चलते कलेक्टर ने छोटे बच्चों की छुट्टी करने के निर्देश मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को दिए.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फर्जी आदेश : सोशल मीडिया पर फर्जी छुट्टी का एक आदेश वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल यह आदेश तथ्यहीन और भ्रामक है. इस आदेश में 16 अगस्त को जयपुर शहर व ग्रामीण के समस्त राजकीय और गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक सभी छात्र-छात्राओं के अवकाश होने की बात कही गई है, जबकि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने केवल पांच ब्लॉक चाकसू, कोटखावदा, सांगानेर ग्रामीण, फागी और माधोराजपुरा में ही 16 अगस्त को कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के अवकाश के आदेश जारी किए गए हैं.

जयपुर : लगातार हो रही बारिश और जलभराव की स्थिति को देखते हुए जिला कलेक्टर के निर्देश के बाद जयपुर ग्रामीण के 5 ब्लॉक की सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में आज यानी शुक्रवार 16 अगस्त को कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों का अवकाश घोषित किया गया है. कलेक्टर के निर्देश के बाद मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार भारी बारिश का दौर चल रहा है. इस भारी बारिश में जल भराव की स्थिति बनी हुई है. साथ ही सड़कें भी पूरी तरह से टूट चुकी हैं.

भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है और आम जनता को आने-जाने में परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है. लगातार हो रही बारिश और जल भराव की स्थिति को देखते हुए शुक्रवार को जयपुर ग्रामीण के ब्लॉक में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों का अवकाश घोषित किया गया है. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मंजू शर्मा ने एक आदेश जारी कर जयपुर ग्रामीण के चाकसू, कोटखावदा, सांगानेर ग्रामीण, फागी और माधोराजपुरा ब्लॉक परिक्षेत्र में सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों का अवकाश घोषित किया है. यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए ही लागू होगा.

Holiday In Jaipur Schools
ETV BHARAT JAIPUR (ETV BHARAT JAIPUR)

इसे भी पढ़ें - भारी बारिश के चलते आज जयपुर के सभी स्कूलों की छुट्टी, राज्यपाल ने सीएम से ली फोन पर हालात की जानकारी - Heavy Rain in Jaipur

बता दें कि प्रदेशभर में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है और लगातार भारी बारिश का दौर चल रहा है. बारिश के चलते कलेक्टर के निर्देश पर बच्चों को लगातार राहत दी जा रही है. बुधवार को भी जयपुर जिले में भारी बारिश हुई थी और सड़कें नदियों में तब्दील हो गई थी. इसके बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर 15 अगस्त को भी कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों की छुट्टी कर दी गई थी. गुरुवार को भी जयपुर जिले में बारिश हुई, जिसके चलते कलेक्टर ने छोटे बच्चों की छुट्टी करने के निर्देश मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को दिए.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फर्जी आदेश : सोशल मीडिया पर फर्जी छुट्टी का एक आदेश वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल यह आदेश तथ्यहीन और भ्रामक है. इस आदेश में 16 अगस्त को जयपुर शहर व ग्रामीण के समस्त राजकीय और गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक सभी छात्र-छात्राओं के अवकाश होने की बात कही गई है, जबकि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने केवल पांच ब्लॉक चाकसू, कोटखावदा, सांगानेर ग्रामीण, फागी और माधोराजपुरा में ही 16 अगस्त को कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के अवकाश के आदेश जारी किए गए हैं.

Last Updated : Aug 16, 2024, 6:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.