नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में 25 साल के लंबे इंतजार के बाद सेक्टर P3 स्थित सीनियर सिटिजन सोसायटी के 56 और फ्लैटों की रजिस्ट्री संपन्न हो गई. शनिवार को हुई इस रजिस्ट्री को मिलाकर अब तक कुल 200 फ्लैटों की रजिस्ट्री हो चुकी है. रजिस्ट्री होने से इन फ्लैट मालिकों को मालिकाना हक मिल गया है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के प्रयास से इसी साल मार्च माह से सीनियर सिटीजन सोसाइटी में फ्लैटों की रजिस्ट्री की शुरुआत की गई. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और रजिस्ट्री विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जाकर कैंप लगा कर सोसाइटी में फ्लैटों की रजिस्ट्री की. शनिवार को अवकाश के बावजूद प्राधिकरण के प्रबंधक और उप प्रबंधक के नेतृत्व में स्टाफ ने शिविर लगाकर 56 और फ्लैटों की रजिस्ट्री संपन्न करायी.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से आज यानि रविवार को दी गई जानकारी के अनुसार सीनियर सिटिजन सोसायटी में 800 से अधिक फ्लैटों की रजिस्ट्री होनी है. कई सालों से रजिस्ट्री न होने के चलते हैं यहां के निवासी रजिस्ट्री की मांग कर रहे थे. फ्लैट खरीदने के बाद भी उनको फ्लैट का मालिकाना हक नहीं मिला था. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी व एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण फ्लैट खरीदारों को शीघ्र मालिकाना हक देने के लिए नियमित रूप से शिविर आयोजित कर रहा है. अन्य फ्लैटों की रजिस्ट्री के लिए भी जल्द ही शिविर लगाया जाएगा और रजिस्ट्री की जाएंगे.
फ्लैट मालिको को 25 साल बाद मिला मालिकाना हकः ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा 25 साल से अधिक समय होने के बाद भी सीनियर सिटिजन सोसायटी के फ्लैट मालिकों को उनका हक नहीं मिल रहा था. फ्लैट खरीदने के बाद वे लोग सोसाइटी में तो रहने लगे लेकिन फ्लैट की रजिस्ट्री न होने से मालिकाना हक अभी तक नहीं मिला था, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और बिल्डर के बीच चल रहे विवाद के चलते सीनियर सिटिजन सोसायटी की रजिस्ट्री रुकी हुई थी.
ये भी पढ़ें : नोएडा एयरपोर्ट के संचालन के लिए तीन कमेटियों के गठन को मिली मंजूरी
बीते दिनों फ्लैट मालिको ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए प्राधिकरण ने सीनियर सिटिजन सोसायटी में फ्लैटों की रजिस्ट्री शुरू हो चुकी है. अब तक लगभग 200 से अधिक फ्लैटों की रजिस्ट्री की जा चुकी है. अन्य फ्लैटों की रजिस्ट्री के लिए भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा कैंप लगाया जाएगा और रजिस्ट्री की जाएगी. 25 साल के इंतजार के बाद फ्लैट मालिकों को मलिकाना हक मिल रहा है.
ये भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट, 5 अगस्त तक प्रभावी रहेगी धारा 163