ETV Bharat / state

बाड़मेर में सरहद के प्रहरियों ने किया रक्तदान, जवानों ने बढ़ चढ़कर लिया भाग - BSF foundation day

बाड़मेर में सीमा सुरक्षा बल की 76 वीं वाहिनी का स्थापना दिवस गुरुवार को मनाया गया. इस मौके पर बीएसएफ जवानों ने रक्तदान किया. बीएसएफ डीआईजी राजकुमार बट्टा ने आमजन से रक्तदान करते रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि सरहदी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की जरूरत में ब्लड भी एक बहुत बड़ी आवश्यकता है.

BSF foundation day
बाड़मेर में सरहद के प्रहरियों ने किया रक्तदा (photo etv bharat barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 30, 2024, 4:35 PM IST

बाड़मेर. देश की सीमा की हिफाजत में तैनात सीमा सुरक्षा बल की 76वीं वाहिनी का गुरुवार को 58 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर सेक्टर मुख्यालय पर रक्तदान सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. रक्तदान शिविर का सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी राजकुमार बट्टा ने फीता काटकर उद्घाटन किया.

शिविर के उद्धघाटन मौके पर डीआईजी राजकुमार बट्टा ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया. बीएसएफ के अधिकारियों और जवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए रक्तदान किया. रक्तदान को लेकर जवानों में जबरदस्त तरीके का उत्साह देखने को मिला.

पढ़ें: शहीद मेजर मुस्तफा के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर, कलेक्टर ने कही ये बड़ी बात

इस मौके पर बीएसएफ डीआईजी राज कुमार बट्टा ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल बॉर्डर इलाके में रहने वाले लोगों के साथ मिलकर देश की रक्षा में हर समय मुस्तैद है. उन्होंने कहा कि सरहदी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की जरूरत में ब्लड भी एक बहुत बड़ी आवश्यकता है. ऐसे में ब्लड की आवश्यकता होने पर कई बार ब्लड बैंक में ब्लड की कमी हो जाती है. उन्होंने बताया कि जिसकी पूर्ति करने के लिए सीमा सुरक्षा बल की ओर से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करवाया जाता है.

उन्होंने कहा कि बीएसएफ के जवान रक्तदान करके लोगों को नया जीवन देते हैं. उन्होंने कहा कि शारीरिक रूप से फिट व स्वस्थ रहने के लिए भी रक्तदान करना बहुत ही जरूरी है. डीआईजी बट्टा ने कहा कि रक्तदान करने से घबराना नहीं चाहिए, बल्कि खुद आगे आकर रक्तदान करना चाहिए. रक्तदान करने से किसी का जीवन बचेगा. इसके अलावा हमारा शरीर स्वस्थ और फिट रहेगा है. इस दौरान 76वीं वाहिनी के कमांडेंट सतीश कुमार मिश्रा, द्वितीय कमान अधिकारी राणा बृजेश सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

बाड़मेर. देश की सीमा की हिफाजत में तैनात सीमा सुरक्षा बल की 76वीं वाहिनी का गुरुवार को 58 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर सेक्टर मुख्यालय पर रक्तदान सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. रक्तदान शिविर का सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी राजकुमार बट्टा ने फीता काटकर उद्घाटन किया.

शिविर के उद्धघाटन मौके पर डीआईजी राजकुमार बट्टा ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया. बीएसएफ के अधिकारियों और जवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए रक्तदान किया. रक्तदान को लेकर जवानों में जबरदस्त तरीके का उत्साह देखने को मिला.

पढ़ें: शहीद मेजर मुस्तफा के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर, कलेक्टर ने कही ये बड़ी बात

इस मौके पर बीएसएफ डीआईजी राज कुमार बट्टा ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल बॉर्डर इलाके में रहने वाले लोगों के साथ मिलकर देश की रक्षा में हर समय मुस्तैद है. उन्होंने कहा कि सरहदी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की जरूरत में ब्लड भी एक बहुत बड़ी आवश्यकता है. ऐसे में ब्लड की आवश्यकता होने पर कई बार ब्लड बैंक में ब्लड की कमी हो जाती है. उन्होंने बताया कि जिसकी पूर्ति करने के लिए सीमा सुरक्षा बल की ओर से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करवाया जाता है.

उन्होंने कहा कि बीएसएफ के जवान रक्तदान करके लोगों को नया जीवन देते हैं. उन्होंने कहा कि शारीरिक रूप से फिट व स्वस्थ रहने के लिए भी रक्तदान करना बहुत ही जरूरी है. डीआईजी बट्टा ने कहा कि रक्तदान करने से घबराना नहीं चाहिए, बल्कि खुद आगे आकर रक्तदान करना चाहिए. रक्तदान करने से किसी का जीवन बचेगा. इसके अलावा हमारा शरीर स्वस्थ और फिट रहेगा है. इस दौरान 76वीं वाहिनी के कमांडेंट सतीश कुमार मिश्रा, द्वितीय कमान अधिकारी राणा बृजेश सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.