ETV Bharat / state

पहचान लीजिए इस शख्स को, यह मार्बल-टाइल्स चमकाने का झांसा देकर कर देता है गहने पर हाथ साफ - Thugs Took Away Jewelry - THUGS TOOK AWAY JEWELRY

Jewelry fraud in Ranchi.रांची में एक बुजुर्ग दंपति से जेवर की ठगी की गई है. सोना चमकाने के नाम पर दो ठग जेवर लेकर चंपत हो गए. हालांकि दोनों ठगों का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. पुलिस जांच में जुटी है.

Thugs Took Away Jewelry
सीसीटीवी कैमरे में कैद गहने उड़ाने वाले ठग की तस्वीर. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 4, 2024, 3:52 PM IST

रांचीः राजधानी रांची में सोने-चांदी के गहने साफ करने का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरोह एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. ताजा मामला रांची के चुटिया थाना क्षेत्र का है. यहां एक महिला से दो ठगों ने सोना चमकाने के नाम पर कंगन और गले का हार ठग लिया है. दोनों ठगों का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.

मार्बल-टाइल्स साफ करने के बहाने ले उड़े गहने

चुटिया थाना क्षेत्र के रहने वाले एक बुजुर्ग दंपति से बुधवार को दो ठगों ने लाखों के गहने की ठगी कर ली.बिहार सरकार से रिटायर कर्मी अजय कुमार और उनकी पत्नी फूलबदन देवी दोनों ही चुटिया थाना क्षेत्र में रहते हैं. बुधवार को दो व्यक्ति उनके घर पहुंचे और कहा कि वे लोग मार्बल और टाइल्स को चमकाने का काम करते हैं .कंपनी की तरफ से उन्हें घर-घर भेज कर अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने को कहा गया है.

दोनों बुजुर्ग पति-पत्नी घर आए ठगों के झांसे में आ गए. पहले तो दोनों ठगों ने मार्बल और टाइल्स को केमिकल डाल कर चमका दिया, फिर घर में ही रखे पीतल के दो बर्तनों को साफ कर दिया. जब दोनों ठगों को लगा कि बुजुर्ग दंपति उनके झांसे में आ गए हैं, तब उन्होंने बुजुर्ग दंपति से यह कहा कि उनके पास सोना चमकने वाला पाउडर भी है.

पाउडर में रखवा लिए गहने

बुजुर्ग अजय कुमार ने बताया कि वे लोग ठगों के झांसे में आ गए. पत्नी ने अपने दोनों हाथों के सोने के कंगन और गले का हार ठगों को चमकाने के लिए दे दिया. अजय कुमार के अनुसार पाउडर में गहने रखने के दौरान कब दोनों ने गहने गायब कर दिए, उन्हें यह पता ही नहीं चला. दोनों ठगों ने बुजुर्ग दंपति से कहा कि उन लोगों ने गहने को पाउडर में डाल दिया है. आधे घंटे बाद वह पाउडर से गहनों को निकाल लेंगे. इसके बाद गहने पूरी तरह से चमकने लगेंगे. इतना कह कर दोनों ठग बुजुर्ग दंपति के घर से चले गए.

पोटली खोली तो गहने मिले गायब

दोनों ठगों के जाने के बाद जब बुजुर्ग दंपति ने पोटली खोली तो उसमें से सोने के सभी गहने गायब थे. इसके बाद बुजुर्ग दंपति को यह समझ आया कि उनके साथ ठगी कर ली गई है. जिसके बाद वे भागे-भागे थाने पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी.मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की तलाश में शुरू कर दी, लेकिन तब तक दोनों ठग फरार हो चुके थे.

सीसीटीवी के आधार पर खोजबीन शुरू

हालांकि दोनों ठगों का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका है. जिसके आधार पर पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है. वहीं बुजुर्ग अजय कुमार ने चुटिया थाने में मामले को लेकर एफआईआर भी दर्ज करवा दी है.

ये भी पढ़ें-

गहना साफ करने का झांसा देकर ज्वेलरी ले उड़े ठग, FIR दर्ज

गहना चमकाने के बहाने सोना की ठगी, 2 चोर गिरफ्तार

खुद को पुलिस बताकर अपराधियों ने महिला के गहने उड़ाए, जुर्माने का भय दिखाकर वारदात को दिया अंजाम

रांचीः राजधानी रांची में सोने-चांदी के गहने साफ करने का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरोह एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. ताजा मामला रांची के चुटिया थाना क्षेत्र का है. यहां एक महिला से दो ठगों ने सोना चमकाने के नाम पर कंगन और गले का हार ठग लिया है. दोनों ठगों का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.

मार्बल-टाइल्स साफ करने के बहाने ले उड़े गहने

चुटिया थाना क्षेत्र के रहने वाले एक बुजुर्ग दंपति से बुधवार को दो ठगों ने लाखों के गहने की ठगी कर ली.बिहार सरकार से रिटायर कर्मी अजय कुमार और उनकी पत्नी फूलबदन देवी दोनों ही चुटिया थाना क्षेत्र में रहते हैं. बुधवार को दो व्यक्ति उनके घर पहुंचे और कहा कि वे लोग मार्बल और टाइल्स को चमकाने का काम करते हैं .कंपनी की तरफ से उन्हें घर-घर भेज कर अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने को कहा गया है.

दोनों बुजुर्ग पति-पत्नी घर आए ठगों के झांसे में आ गए. पहले तो दोनों ठगों ने मार्बल और टाइल्स को केमिकल डाल कर चमका दिया, फिर घर में ही रखे पीतल के दो बर्तनों को साफ कर दिया. जब दोनों ठगों को लगा कि बुजुर्ग दंपति उनके झांसे में आ गए हैं, तब उन्होंने बुजुर्ग दंपति से यह कहा कि उनके पास सोना चमकने वाला पाउडर भी है.

पाउडर में रखवा लिए गहने

बुजुर्ग अजय कुमार ने बताया कि वे लोग ठगों के झांसे में आ गए. पत्नी ने अपने दोनों हाथों के सोने के कंगन और गले का हार ठगों को चमकाने के लिए दे दिया. अजय कुमार के अनुसार पाउडर में गहने रखने के दौरान कब दोनों ने गहने गायब कर दिए, उन्हें यह पता ही नहीं चला. दोनों ठगों ने बुजुर्ग दंपति से कहा कि उन लोगों ने गहने को पाउडर में डाल दिया है. आधे घंटे बाद वह पाउडर से गहनों को निकाल लेंगे. इसके बाद गहने पूरी तरह से चमकने लगेंगे. इतना कह कर दोनों ठग बुजुर्ग दंपति के घर से चले गए.

पोटली खोली तो गहने मिले गायब

दोनों ठगों के जाने के बाद जब बुजुर्ग दंपति ने पोटली खोली तो उसमें से सोने के सभी गहने गायब थे. इसके बाद बुजुर्ग दंपति को यह समझ आया कि उनके साथ ठगी कर ली गई है. जिसके बाद वे भागे-भागे थाने पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी.मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की तलाश में शुरू कर दी, लेकिन तब तक दोनों ठग फरार हो चुके थे.

सीसीटीवी के आधार पर खोजबीन शुरू

हालांकि दोनों ठगों का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका है. जिसके आधार पर पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है. वहीं बुजुर्ग अजय कुमार ने चुटिया थाने में मामले को लेकर एफआईआर भी दर्ज करवा दी है.

ये भी पढ़ें-

गहना साफ करने का झांसा देकर ज्वेलरी ले उड़े ठग, FIR दर्ज

गहना चमकाने के बहाने सोना की ठगी, 2 चोर गिरफ्तार

खुद को पुलिस बताकर अपराधियों ने महिला के गहने उड़ाए, जुर्माने का भय दिखाकर वारदात को दिया अंजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.