रांची: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम हेमंत सोरेन ने 13 साल की बच्ची काजल कुमारी को उत्तम जीवन रक्षा पदक 2023 से सम्मानित किया गया है. काजल की कहानी ऐसी है जो हर किसी को प्रेरणा देती है कि मुश्किल वक्त में कभी हार नहीं मानना चाहिए.
काजल कुमारी ने अपने 3 साल के बच्चे को कुएं में डूबने से बचाया. खुद तैरना नहीं जानती हैं लेकिन फिर भी वे डरी नहीं और उन्होंने बच्चे को बचाया. काजल चतरा जिले के मयूरहंड प्रखंड के हुसियां गांव की रहने वाली हैं. घटना सात मई 2023 की है. उस वक्त काजल की बड़ी बहन रीता देवी का तीन वर्षीय पुत्र घर के पास ही खेल रहा था. खेलते-खेलते वह अचानक वहीं पास में ही एक खंडहरनुमा कुएं में गिर गया. काजल वहीं मौजूद थी और उसने बच्चे को कुएं में गिरते हुए देख लिया. इसके बाद काजल ने बिना देर किए कुएं में छलांग लगा दी. काजल को तैरना नहीं आता था. लेकिन उसने अपनी जान की परवाह नहीं की और बच्चे को बचाने के लिए कुएं में कूद गई.
कुएं में कूदने के बाद काजल ने शोर मचाया, उसकी आवाज सुन कर बाकी लोग वहां पहुंचे और दोनों बच्चों को कुएं से निकाला गया. इस बात की खबर जब डीसी अब्बू इमरान और एसपी राकेश रंजन को लगी तो उन्होंने राष्ट्रपति के हाथों बच्ची को वीरता पदक के लिए दिए जाने की अनुशंसा की थी. इसके बाद राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने भी बच्ची की साहसिक कार्य के लिए प्रशंसा की थी और जनता से संवाद कार्यक्रम के तहत उसे वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया था. काजल फिलहाल झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय के आठवीं कक्षा में पढ़ रही हैं. काजल के पिता एक मजदूर हैं जबकि मां एक गृहणी हैं.
ये भी पढ़ें: