ETV Bharat / state

रेड के बाद विधायक अंबा प्रसाद का इल्जाम, राजनीतिक वजहों से ईडी कर रही परेशान - MLA Amba Prasad on ED raid

MLA Amba Prasad on ED raid. रांची में विधायक अंबा प्रसाद के घर पर ईडी की छापेमारी देर रात चली. इस पर अंबा प्रसाद ने कहा कि उन्हें राजनीतिक कारणों से परेशान किया जा रहा है.

On ED raid Congress MLA Amba Prasad said that she is being harassed for political reasons
On ED raid Congress MLA Amba Prasad said that she is being harassed for political reasons
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 13, 2024, 8:14 AM IST

Updated : Mar 13, 2024, 10:56 AM IST

रेड के बाद विधायक अंबा प्रसाद का बयान

रांचीः कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के रांची के धुर्वा स्थित आवास में ईडी की टीम 18 घंटे तक सर्च करती रही. मंगलवार की रात करीब 12 बजकर 28 मिनट पर ईडी की टीम अंबा के आवास से बाहर निकली. एजेंसी के अधिकारियों के जाने के बाद अंबा ने यह आरोप लगाया कि राजनीतिक वजहों से उनके यहां छापेमारी की गई है.

बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने का दबाव

ईडी की टीम जब अंबा प्रसाद के आवास से बाहर निकली तब वो खुद बाहर निकलीं और एजेंसी पर ही कई तरह के आरोप लगा दिए. अंबा ने बताया कि भाजपा की तरफ से हजारीबाग और चतरा से लोकसभा चुनाव लड़ने का दबाव बनाया जा रहा था. जब वे नहीं मानी तब ईडी के द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है.

ईडी ने किया टॉर्चर

अंबा प्रसाद ने एजेंसी के अफसरों पर आरोप लगाया है कि दिनभर उन्हें टार्चर किया गया. उन्हें घंटों एक ही जगह खड़ा रखा गया. यहां तक कि अफसर सीधे उनके बेडरूम तक पहुच गए. अंबा प्रसाद के अनुसार उनकी बहन का एक संदूक भी ईडी भी अपने साथ ले गई. इसके साथ ही कुछ फाइल और विधानसभा से जुड़े कागजात जिसमें विधानसभा में उठाए गए सवाल से जुड़े कागजात भी थे उसे भी साथ ले गए. अंबा का आरोप है कि उनके पूरे परिवार को बेवजह फंसाया गया है. एनटीपीसी और अडानी के खिलाफ आवाज उठाने को लेकर भी वो बीजेपी के टारगेट पर आई हैं.

मंगलवार को हुई थी रेड

गौरतलब है कि ईडी ने मंगलवार की सुबह 7 बजे से एक साथ रांची, हजारीबाग और मुंबई में अंबा प्रसाद, उनके पिता पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और उनके करीबियों के यहां दबिश दी थी. ईडी की टीम ने गोविंदपुर के सीओ व हजारीबाग के पूर्व सीओ शशिभूषण सिंह के रांची हवाई नगर स्थित आवास पर भी छापेमारी की. पूरा मामला हजारीबाग में सरकारी जमीन की लूट, रंगदारी और अवैध बालू कारोबार से जुड़ा हुआ है.

कहां-कहां हुई रेड

अंबा प्रसाद के धुर्वा स्थित विधायक आवास रांची, एफ- 44, योगेंद्र साव - कलावती हॉस्पीटल के समीप, हुरहुरी रोड, हजारीबाग के अलावा हैविकॉन्स प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स अष्ठभुज माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स मां अष्ठभुज सिरेमिक, वी कनेक्ट इंडिया, मां कामाख्या कांक्रीट्स, लक्ष्मण सिरेमिक एंड मिनरल्स मुकेश साव- 349, मुद्रिका भवन, हजारीबाग. राजेश साव की कंपनी जय मां अष्ठभुज कंस्ट्रक्शन भी राजेश के पते पर निबंधित, पंकज नाथ, फ्लैट नंबर 9, साईं रेसीडेंसी, बड़गाईं, रांची, संजय कुमार, गोसाई बलिया, बड़कागांव, अजीत कुमार गुप्ता उर्फ इंदर, केबी रोड, सदर, हजारीबाग, कुशाग्र रूद्रा, दिनकर नगर, फॉरेस्ट कॉलोनी, हजारीबाग, विंदेश्वर कुमार दांगी, जीडीएम चौक, बड़कागांव, मनोज कुमार अग्रवाल, मुनका बगीचा, हजारीबाग ,उदय साव, मेयातू गेट, सुल्ताना, हजारीबाग, सीओ शशि भूषण सिंह, हवाई नगर रांची, रोड नंबर 5 ,योगेंद्र साव का मुंबई बांद्रा आवास, राजू साव, केरेडारी, हजारीबाग, योगेंद्र साव के परबता आवास पर, पंकज साव, ओनकी बाडा, हजारीबाग और धीरेंद्र साव, हुरहुरी रोड, हजारीबाग.

ये भी पढ़ेंः

कांग्रेस विधायक के 17 ठिकानों पर एक साथ ईडी की रेड, रांची, हजारीबाग और मुंबई में दी दबिश, डिजिटल एवीडेंस बरामद

झारखंड में ईडी की दबिशः रांची से हजारीबाग तक विधायक अंबा प्रसाद के आवास समेत नजदीकियों के 17 ठिकाने पर ईडी का छापा

जिस कांग्रेस विधायक के ठिकानों पर ईडी ने मारा छापा, उन्हें गिफ्ट में मिला था घोड़ा

रेड के बाद विधायक अंबा प्रसाद का बयान

रांचीः कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के रांची के धुर्वा स्थित आवास में ईडी की टीम 18 घंटे तक सर्च करती रही. मंगलवार की रात करीब 12 बजकर 28 मिनट पर ईडी की टीम अंबा के आवास से बाहर निकली. एजेंसी के अधिकारियों के जाने के बाद अंबा ने यह आरोप लगाया कि राजनीतिक वजहों से उनके यहां छापेमारी की गई है.

बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने का दबाव

ईडी की टीम जब अंबा प्रसाद के आवास से बाहर निकली तब वो खुद बाहर निकलीं और एजेंसी पर ही कई तरह के आरोप लगा दिए. अंबा ने बताया कि भाजपा की तरफ से हजारीबाग और चतरा से लोकसभा चुनाव लड़ने का दबाव बनाया जा रहा था. जब वे नहीं मानी तब ईडी के द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है.

ईडी ने किया टॉर्चर

अंबा प्रसाद ने एजेंसी के अफसरों पर आरोप लगाया है कि दिनभर उन्हें टार्चर किया गया. उन्हें घंटों एक ही जगह खड़ा रखा गया. यहां तक कि अफसर सीधे उनके बेडरूम तक पहुच गए. अंबा प्रसाद के अनुसार उनकी बहन का एक संदूक भी ईडी भी अपने साथ ले गई. इसके साथ ही कुछ फाइल और विधानसभा से जुड़े कागजात जिसमें विधानसभा में उठाए गए सवाल से जुड़े कागजात भी थे उसे भी साथ ले गए. अंबा का आरोप है कि उनके पूरे परिवार को बेवजह फंसाया गया है. एनटीपीसी और अडानी के खिलाफ आवाज उठाने को लेकर भी वो बीजेपी के टारगेट पर आई हैं.

मंगलवार को हुई थी रेड

गौरतलब है कि ईडी ने मंगलवार की सुबह 7 बजे से एक साथ रांची, हजारीबाग और मुंबई में अंबा प्रसाद, उनके पिता पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और उनके करीबियों के यहां दबिश दी थी. ईडी की टीम ने गोविंदपुर के सीओ व हजारीबाग के पूर्व सीओ शशिभूषण सिंह के रांची हवाई नगर स्थित आवास पर भी छापेमारी की. पूरा मामला हजारीबाग में सरकारी जमीन की लूट, रंगदारी और अवैध बालू कारोबार से जुड़ा हुआ है.

कहां-कहां हुई रेड

अंबा प्रसाद के धुर्वा स्थित विधायक आवास रांची, एफ- 44, योगेंद्र साव - कलावती हॉस्पीटल के समीप, हुरहुरी रोड, हजारीबाग के अलावा हैविकॉन्स प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स अष्ठभुज माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स मां अष्ठभुज सिरेमिक, वी कनेक्ट इंडिया, मां कामाख्या कांक्रीट्स, लक्ष्मण सिरेमिक एंड मिनरल्स मुकेश साव- 349, मुद्रिका भवन, हजारीबाग. राजेश साव की कंपनी जय मां अष्ठभुज कंस्ट्रक्शन भी राजेश के पते पर निबंधित, पंकज नाथ, फ्लैट नंबर 9, साईं रेसीडेंसी, बड़गाईं, रांची, संजय कुमार, गोसाई बलिया, बड़कागांव, अजीत कुमार गुप्ता उर्फ इंदर, केबी रोड, सदर, हजारीबाग, कुशाग्र रूद्रा, दिनकर नगर, फॉरेस्ट कॉलोनी, हजारीबाग, विंदेश्वर कुमार दांगी, जीडीएम चौक, बड़कागांव, मनोज कुमार अग्रवाल, मुनका बगीचा, हजारीबाग ,उदय साव, मेयातू गेट, सुल्ताना, हजारीबाग, सीओ शशि भूषण सिंह, हवाई नगर रांची, रोड नंबर 5 ,योगेंद्र साव का मुंबई बांद्रा आवास, राजू साव, केरेडारी, हजारीबाग, योगेंद्र साव के परबता आवास पर, पंकज साव, ओनकी बाडा, हजारीबाग और धीरेंद्र साव, हुरहुरी रोड, हजारीबाग.

ये भी पढ़ेंः

कांग्रेस विधायक के 17 ठिकानों पर एक साथ ईडी की रेड, रांची, हजारीबाग और मुंबई में दी दबिश, डिजिटल एवीडेंस बरामद

झारखंड में ईडी की दबिशः रांची से हजारीबाग तक विधायक अंबा प्रसाद के आवास समेत नजदीकियों के 17 ठिकाने पर ईडी का छापा

जिस कांग्रेस विधायक के ठिकानों पर ईडी ने मारा छापा, उन्हें गिफ्ट में मिला था घोड़ा

Last Updated : Mar 13, 2024, 10:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.