हमीरपुर: विजयादशमी पर लोगों ने रावण का दहन किया, वहीं जिले में एक महिला ने अपने पति को रावण बताकर उसका पुतला जलाया. पति के साथ ही महिला ने अपने ससुरालीजनों की भी फोटो पुतलों पर लगाकर दहन किया. महिला का कहना था कि भगवान राम ने 14 वर्ष का वनवास काटा था, जबकि उसका पति पिछले 14 साल से दूसरी महिला के साथ रह रहा है. जिस तरह रावण पराई स्त्री को ले आया था, उसी तरह उसका पति भी दूसरे की पत्नी को घर ले आया है. इसीलिए वह रावण रूपी पति और ससुरालीजनों के पुतले का दहन कर रही है.
यह मामला हमीरपुर के मुस्करा थाना कस्बे का है. यहां की रहने वालीं प्रियंका ने बताया कि उरई उसका मायका है. वह अभी बाबा ससुर के मकान में रहती है. उसकी शादी 14 साल पहले हुई थी. आरोप है कि उसका पति दूसरी महिला के साथ लिव इन रिलेशन में रहता है. कोर्ट से पति तलाक का मुकदमा हार चुका है. कोर्ट ने मुझे साथ रखने का आदेश दिया है, लेकिन पति कोर्ट के आदेश का भी पालन नहीं कर रहा है. पति अब भी उसी महिला के साथ रह रहा है. प्रियंका का आरोप है कि इसमें पति के परिवार वाले भी उसका ही साथ दे रहे हैं.
प्रियंका का कहना है कि उसका पति और ससुराल के लोग उसके लिए रावण के समान हैं. त्रेता युग में रावण पराई महिला को घर लेकर आया था और इस युग में उसके पति ने किसी और की पत्नी को घर में रखा हुआ है. ऐसे में पति को रावण का प्रतीक मानते हुए उसका दहन किया है. ससुराल के लोगों की भी फोटो लगा कर पूरे परिवार का प्रतीकात्मक दहन कर दिया है. इसके पहले प्रियंका ने घर के पास एक छोटी सी झोपड़ी बनाई और उसमें पुतले-फोटो लगाकर आग लगा दी.
प्रियंका ने पति और उसके परिजनों पर उसे संपत्ति से बेदखल करने का भी आरोप लगाया है. फिलहाल, महिला के अपने ही पति का पुतला बनाकर दहन करने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
यह भी पढ़ें : हमीरपुर में बड़ा हादसा; खीर बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, महिला समते 10 लोग झुलसे