नई दिल्ली: छठ और दीपावली पर बड़ी संख्या में लोग राजधानी दिल्ली से पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार झारखंड समेत अन्य राज्यों के लिए जाते हैं. रेलवे की तरफ से बड़ी संख्या में त्यौहार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाने की घोषणा की गई है. यात्रियों को बेहतर सुविधा और आसान सफर प्रदान करने के लिए रेलवे की तरफ से वंदे भारत और तेजस जैसी ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाई जाने की तैयारी की गई है.
त्योहार पर घर जाने के लिए लोगों ने ट्रेनों में पहले से टिकट बुक कर ली है. इस वजह से नियमित चलने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है. लोगों को आरक्षित सीट नहीं मिल पा रही है. रेलवे की तरफ से यात्रियों को राहत देने के लिए बड़ी संख्या में ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. जिससे लोग त्योहार पर अपने घर पहुंच सकें. यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए उत्तर रेलवे की तरफ से वंदे भारत और तेजस जैसी महंगी ट्रेनों को भी स्पेशल ट्रेन के रूप में चलने का फैसला लिया गया है जिससे कि यात्रियों को राहत मिल सके.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर के मुताबिक, सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत स्पेशल ट्रेन संख्या 02252 नई दिल्ली से 30 अक्टूबर, 1,3 और 6 नवंबर को पटना के लिए चलाई जाएगी.
- वंदे भारत स्पेशल ट्रेन नंबर 02251 पटना से 31 अक्टूबर 2,4 और 7 नवंबर को नई दिल्ली के लिए चलेगी.
- इसी तरीके से लखनऊ से छपरा वंदे भारत स्पेशल ट्रेन नंबर 02270 से 25 अक्टूबर को चलेगी.
- ट्रेन संख्या 02248 नई दिल्ली से पटना तेजस सुपरफास्ट पूजा स्पेशल नाम से 29, 31 अक्टूबर 2 और 5 नवंबर को चलाई जाएगी.
- ट्रेन संख्या 04071 नई दिल्ली से कटरा के लिए 12 अक्टूबर को चलेगी.
- ट्रेन नंबर 04072 से या ट्रेन कटरा से नई दिल्ली के लिए 13 अक्टूबर को वापस चलेगी.
- पुरानी दिल्ली से पटना के बीच ट्रेन नंबर 02250/2249 स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.
- पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन 24 और 30 अक्टूबर को चलाई जाएगी जबकि पटना से 25 अक्टूबर और 1 नवंबर को दिल्ली के लिए वापसी करेगी.
ट्रेन नंबर 040 5204051 नई दिल्ली से जयनगर के बीच यह ट्रेन चलाई जाएगी. नई दिल्ली से यह ट्रेन 26 व 29 अक्टूबर और 1 नवंबर 4 नवंबर को जयनगर के लिए चलाई जाएगी. यह ट्रेन 27 और 30 अक्टूबर 2 और 5 अक्टूबर को जयनगर से दिल्ली के लिए वापसी में चलाई जाएगी. ट्रेन नंबर 04054 और 04053 नई दिल्ली से बरौनी के बीच चलाई जाएगी. नई दिल्ली से यह ट्रेन 27 और 30 अक्टूबर दो और 5 नवंबर को चलाई जाएगी. 28 और 30 अक्टूबर 3 और 6 नवंबर को यह ट्रेन बरौनी से नई दिल्ली के लिए वापसी करेगी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली से बिहार, यूपी और झारखंड जाना है तो न लें टेंशन, रेलवे के ये टिप्स अपनाएं कंफर्म होगा टिकट
ये भी पढ़ें- दिल्ली-गोड्डा के बीच चली नई ट्रेन, निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी ने दिखाई हरी झंडी, जानें टाइमिंग