ETV Bharat / state

IPL में आज लखनऊ के नवाबों से भिड़ेंगे राजस्थान के रजवाड़े, हेड टू हेड राजस्थान रॉयल्स आगे - IPL 2024

आज शनिवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होगा. हालांकि आंकड़ों में राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी है, लेकिन दोनों टीमों ने ही अपने पिछले मुकाबले जीते हैं.

RAJASTHAN ROYALS MATCH
RAJASTHAN ROYALS MATCH
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 27, 2024, 8:40 AM IST

जयपुर. आईपीएल 2024 का 44वां मुकाबला आज शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. शाम 7.30 बजे से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पड़ोसियों की राइवलरी देखी जाएगी. बता दें कि राजस्थान इस वक्त टेबल टॉपर है, टीम ने 8 में से 7 मैच जीते हैं. वहीं, एलएसजी ने 8 में से 5 मैच जीते है और वो प्लेऑफ की रेस में है. पिछले मुकाबले में एलएसजी ने चेन्नई सुपर जॉयन्टस को हराया है. अगर आज एलएसजी जीतती है तो दूसरे स्थान पर आ जाएगी. जहां तक आरआर के पिछले मुकाबले की बात की जाए तो इस सीजन में दूसरी बार टीम ने मुंबई को रौंदा है. टीम ने पिछले मैच में 9 विकेट से जीत दर्ज की है.

इसे भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या लगातार फ्लॉप, फॉर्म में लौटे जायसवाल, मुंबई की प्लेऑफ की राह मुश्किल, जानिए मैच की खास बातें - IPL 2024

हेड टू हेड : लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक हुए 4 मैचों में से तीन रॉयल्स ने ही जीते हैं. यानी आरआर का पलड़ा भारी है. कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग फॉर्म में है. हालांकि शुरुआती मैचों में नहीं चलने वाले ओपनर यशस्वी और बटलर दोनों अब फॉर्म में लौट आए हैं. संजू और रियान दोनों ने टीम के लिए 300 से अधिक रन बनाए हैं. जोस बटलर ने इस सीजन में 2 शतक लगाए हैं. वहीं, लखनऊ के लिए केएल राहुल ने सर्वाधिक रन बनाए हैं. साथ ही पिछले मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस भी सुर्खियों में आए थे. लखनऊ के लिए शुरुआती मैचों में अपनी घातक गेंदबाजी से छाए मयंक यादव चोट के कारण अभी कोई मैच नहीं खेल पा रहे.

जयपुर. आईपीएल 2024 का 44वां मुकाबला आज शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. शाम 7.30 बजे से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पड़ोसियों की राइवलरी देखी जाएगी. बता दें कि राजस्थान इस वक्त टेबल टॉपर है, टीम ने 8 में से 7 मैच जीते हैं. वहीं, एलएसजी ने 8 में से 5 मैच जीते है और वो प्लेऑफ की रेस में है. पिछले मुकाबले में एलएसजी ने चेन्नई सुपर जॉयन्टस को हराया है. अगर आज एलएसजी जीतती है तो दूसरे स्थान पर आ जाएगी. जहां तक आरआर के पिछले मुकाबले की बात की जाए तो इस सीजन में दूसरी बार टीम ने मुंबई को रौंदा है. टीम ने पिछले मैच में 9 विकेट से जीत दर्ज की है.

इसे भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या लगातार फ्लॉप, फॉर्म में लौटे जायसवाल, मुंबई की प्लेऑफ की राह मुश्किल, जानिए मैच की खास बातें - IPL 2024

हेड टू हेड : लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक हुए 4 मैचों में से तीन रॉयल्स ने ही जीते हैं. यानी आरआर का पलड़ा भारी है. कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग फॉर्म में है. हालांकि शुरुआती मैचों में नहीं चलने वाले ओपनर यशस्वी और बटलर दोनों अब फॉर्म में लौट आए हैं. संजू और रियान दोनों ने टीम के लिए 300 से अधिक रन बनाए हैं. जोस बटलर ने इस सीजन में 2 शतक लगाए हैं. वहीं, लखनऊ के लिए केएल राहुल ने सर्वाधिक रन बनाए हैं. साथ ही पिछले मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस भी सुर्खियों में आए थे. लखनऊ के लिए शुरुआती मैचों में अपनी घातक गेंदबाजी से छाए मयंक यादव चोट के कारण अभी कोई मैच नहीं खेल पा रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.