ETV Bharat / state

ओमप्रकाश राजभर का दावा, 12 फरवरी को BJP के साथ गठबंधन करेंगे जयंत चौधरी - रालोद जयंत चौधरी एनडीए

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और विधायक ओमप्रकाश राजभर ने दावा किया है कि रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी 12 फरवरी को एनडीए के साथ गठबंधन करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 8, 2024, 7:36 PM IST

लखनऊ : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और विधायक ओमप्रकाश राजभर ने दावा किया है कि रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी 12 फरवरी को एनडीए के साथ गठबंधन करेंगे. ओमप्रकाश ने कहा कि जयंत चौधरी की भाजपा के साथ जॉइनिंग हो जाएगी.

जिस तरह से इन दिनों राष्ट्रीय लोक दल और एनडीए की नजदीकियां बढ़ रही हैं, उसे लेकर ओम प्रकाश राजभर ने साफ इशारा किया है. बोले- 12 फरवरी तक रुक जाइए और देखिएगा नतीजा क्या होगा. 12 को वह एनडीए के साथ आएंगे.

ओमप्रकाश राजभर ने आगे कहा कि 'अखिलेश यादव खुद कहते हैं कि जब भगवान का बुलावा आएगा तब दर्शन करने के लिए जाएंगे. हमने तो यही सुना है कि हमने भी यही सुना है कि जब बुलावा आता है तभी जाया जाता है, तो उनका बुलावा तभी आता है जब जाने का टाइम आता है. स्वामी प्रसाद मौर्य की विवादित टिप्पणियों के बारे में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि स्वामी संविधान को नहीं मान रहे हैं. वह अखिलेश यादव के इशारे पर इस प्रकार की विवादित बातें करते हैं. कहा कि स्वामी प्रसाद सपा को रसातल में ले जाएंगे.

बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने विधान परिषद में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मुद्दे पर की जा रही चर्चा पर भड़कते हुए कहा था कि क्या रामलला निर्जीव हैं, क्या वह निष्प्राण हैं जो उनको प्राण प्रतिष्ठा की आवश्यकता पड़ रही है. वह लगातार इस बात को दोहराते रहे. इसके बाद काफी देर तक सदन में हंगामा होता रहा. सदन के बाहर इस मुद्दे पर राजनीति गर्म हो गई है. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज पांडे ने इस विषय पर कहा कि मैं स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर कुछ भी नहीं कहना चाहता हूं. उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.

यह भी पढ़ें : स्वामी प्रसाद का विवादित बयान, क्या राम निर्जीव हो गए थे...भाजपाई बोले- शब्द अखिलेश के, आवाज सपा नेता की

यह भी पढ़ें : सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा- भगवान को सिर्फ तीन मंदिरों तक सीमित करना चाहते हैं सीएम योगी

लखनऊ : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और विधायक ओमप्रकाश राजभर ने दावा किया है कि रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी 12 फरवरी को एनडीए के साथ गठबंधन करेंगे. ओमप्रकाश ने कहा कि जयंत चौधरी की भाजपा के साथ जॉइनिंग हो जाएगी.

जिस तरह से इन दिनों राष्ट्रीय लोक दल और एनडीए की नजदीकियां बढ़ रही हैं, उसे लेकर ओम प्रकाश राजभर ने साफ इशारा किया है. बोले- 12 फरवरी तक रुक जाइए और देखिएगा नतीजा क्या होगा. 12 को वह एनडीए के साथ आएंगे.

ओमप्रकाश राजभर ने आगे कहा कि 'अखिलेश यादव खुद कहते हैं कि जब भगवान का बुलावा आएगा तब दर्शन करने के लिए जाएंगे. हमने तो यही सुना है कि हमने भी यही सुना है कि जब बुलावा आता है तभी जाया जाता है, तो उनका बुलावा तभी आता है जब जाने का टाइम आता है. स्वामी प्रसाद मौर्य की विवादित टिप्पणियों के बारे में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि स्वामी संविधान को नहीं मान रहे हैं. वह अखिलेश यादव के इशारे पर इस प्रकार की विवादित बातें करते हैं. कहा कि स्वामी प्रसाद सपा को रसातल में ले जाएंगे.

बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने विधान परिषद में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मुद्दे पर की जा रही चर्चा पर भड़कते हुए कहा था कि क्या रामलला निर्जीव हैं, क्या वह निष्प्राण हैं जो उनको प्राण प्रतिष्ठा की आवश्यकता पड़ रही है. वह लगातार इस बात को दोहराते रहे. इसके बाद काफी देर तक सदन में हंगामा होता रहा. सदन के बाहर इस मुद्दे पर राजनीति गर्म हो गई है. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज पांडे ने इस विषय पर कहा कि मैं स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर कुछ भी नहीं कहना चाहता हूं. उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.

यह भी पढ़ें : स्वामी प्रसाद का विवादित बयान, क्या राम निर्जीव हो गए थे...भाजपाई बोले- शब्द अखिलेश के, आवाज सपा नेता की

यह भी पढ़ें : सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा- भगवान को सिर्फ तीन मंदिरों तक सीमित करना चाहते हैं सीएम योगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.