धौलपुर: जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में शहर के किरी मोहल्ले में गत 26 अक्टूबर की रात्रि को 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की पीटकर की गई थी. हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. हत्या का आरोपी पड़ोसी युवक ही निकला. आरोपी ने शराब के नशे में धुत होकर लूट के मकसद से घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या की थी.
बाड़ी एडिशनल एसपी एडीएफ कमल कुमार जांगिड़ ने बताया कि गत 26 अक्टूबर की रात्रि को बाड़ी शहर के किरी मोहल्ला में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला लच्छो पत्नी रामपाल कोली की पीट कर हत्या की गई थी. 27 अक्टूबर की सुबह परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी हुई, तो होश उड़ गए. परिजनों द्वारा दी गई सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर एफएसएल टीम को बुलाया. घटनास्थल से पुलिस ने साक्ष्य एकत्रित किए थे.
उन्होंने बताया कि मृतका के भतीजे लोकेंद्र पुत्र भोरु कोली ने हत्या का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग महिला के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए थे. प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा था. पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर मामले में अनुसंधान शुरू किया. एडिशनल एसपी ने बताया कि बुजुर्ग महिला की हत्या पड़ोसी युवक 22 वर्षीय राकेश पुत्र गणपति ने की है. आरोपी ने शराब के नशे में धुत होकर लूट के उद्देश्य से घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या की थी.