मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में सड़क हादसे में तेल टैंकर पलट गया. जिसके बाद मुफ्त तेल लेने की लूट मच गई. दरअसल, रक्सौल के बाइपास रोड के पास एक तेल टैंकर और ट्रक में भिड़ंत हो गई. तेल टैंकर तीन चार बार पलटते हुए रेलिंग तोड़कर सड़क के नीचे चला गया. टैंकर पलटते ही सड़क पर तेल का रिसाव होने लगा. जैसे ही ग्रामीणों ने ये दृश्य देखा, मौके का फायदा उठाते हुए जमकर तेल की लूट की.
मोतिहारी में तेल लूटने की मची होड़: लूट की ऐसी मची होड़ की लोग अपने घरों से बर्तन और डब्बे लाकर तेल भरकर भागने लगे. जिसे जितना हाथ लगा उसने तेल लूट लिया और मौके से गायब हो गए. इस दौरान कोई बाल्टी में तो कोई प्लास्टिक के कैन में तेल भरता हुआ नजर आया. जिसे जो हाथ लगा उसने उसी को तेल से भर लिया और चुपचाप घर निकल गए.
"मोतिहारी में ट्रक और तेल टैंकर के बीच टक्कर हुई है. तेल टैंकर पलट गया और तेल का रिसाव होने लगा. दोनों गाड़ियों के ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है." -धीरेंद्र कुमार, डीएसपी, रक्सौल
ट्रक और तेल टैंकर की टक्कर: हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों गाड़ियों के ड्राइवर गंभीर रुप से जख्मी हो गए. वहीं जख्मी चालकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तेल से भरा टैंकर भारत से नेपाल जा रहा था. तभी रक्सौल बाइपास में तेल के टैंकर और ट्रक के बीच आमने सामने की भीषण टक्कर हो गई. टैंकर से तेल रिसाव की खबर फैलते ही लोगों में तेल लूटने की होड़ मच गई.
ये भी पढ़ें
जमुई में मवेशी लदा ट्रक पलटा, हादसे में दर्जन भर मवेशियों की मौत, कई घायल
Jamui News: घर की दीवार तोड़ते हुए मछली लदा ट्रक पलटा, मछली लूटने की मची होड़