कोरिया : छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरु होने वाली हैं. कोरिया जिले में भी परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाईस्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षा की गोपनीय सामग्री बांट दी है. कोरिया जिले में 10वी और 12वीं कक्षा के लिए 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 1 मार्च से शुरु हो रहे 10वीं की परीक्षा में 31 हजार 4 और 12वीं परीक्षा में 24 हजार 88 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरु होगी.
कलेक्टर और एसपी ने छात्रों का बढ़ाया हौंसला : कलेक्टर ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि परीक्षार्थी बिल्कुल तनाव, घबराहट और डर मन में न पाले. पालकों और अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों पर रिजल्ट को लेकर दबाव ना बनाएं. सभी छात्र-छात्राएं समय पर भोजन करने, भरपूर नींद लेने, पूरे मनोयोग के साथ परीक्षा दें.इस दौरान एसपी सूरज सिंह परिहार ने कहा कि परीक्षा को लेकर मन में नकारात्मक धारणा बिल्कुल न बनाएं. सजगता और सावधानी पूर्वक परीक्षा केंद्र पहुंचकर शांत मन से परीक्षा दें.
पेपर का डर मन से निकालें :इस दौरान जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने सभी परीक्षार्थियों को निडर होकर पेपर देने को कहा. सीईओ ने कहा कि परीक्षा हॉल में जरुरी चीजें जैसे एडमिट कार्ड, पेन जैसी चीजों को याद से अपने साथ ले जाएं. यदि कोई चीज छूट गई है तो बिल्कुल भी ना घबराएं.एग्जाम कंट्रोलर से सहायता मांगे.मन में घबराहट या डर बिल्कुल न रखें. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई है.इसके सभी केंद्रों में परीक्षा सामग्री समय से पहुंच जाएगी.