ETV Bharat / state

निजी दौरे पर जमशेदपुर पहुंचे ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास, श्री राम मंदिर स्थापना की चतुर्थ वर्षगांठ कार्यक्रम में करेंगे शिरकत - ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास

Odisha Governor Raghuvar Das in Jamshedpur. झारखंड के पूर्व सीएम और वर्तमान में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास दो दिनों के निजी दौरे पर जमशेदपुर पहुंचे हैं. यहां रघुवर दास शहर में होने वाले कई धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होंगे.

http://10.10.50.75//jharkhand/21-February-2024/jh-eas-01-raghubar-das-city-rc-jh10004_21022024100418_2102f_1708490058_526.jpg
Governor Raghuvar Das In Jamshedpur
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 21, 2024, 1:29 PM IST

जमशेदपुरः ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास मंगलवार की देर रात जमशेदपुर के एग्रिको स्थित अपने घर पहुंचे. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र और फूलों का गुलदस्ता देतर उनका स्वागत किया. इस मौके पर रघुवर दास ने स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावे आम लोगों से मुलाकात की. बताया जाता है कि राज्यपाल रघुवर दास अपने दो दिनों के निजी दौरे पर जमशेदपुर पहुंचे हैं. इस दौरान वे अपने पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेंगे.

सूर्य मंदिर परिसर स्थित श्री राम मंदिर स्थापना की चतुर्थ वर्षगांठ कार्यक्रम में होंगे शामिल

मिली जानकारी अनुसार राज्यपाल रघुवर दास सिदगोड़ा के सूर्य मंदिर समिति के प्रांगण में बने मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की भव्य मंदिर स्थापना के चतुर्थ वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.बता दें कि श्री राम के भव्य मंदिर स्थापना के चतुर्थ वर्षगांठ पर संगीतमय श्रीराम कथा समेत अन्य धार्मिक अनुष्ठान आगामी 20 फरवरी से शुरू हो गया है, जो एक मार्च तक सूर्य मंदिर परिसर में जारी रहेगा.

22 फरवरी को शोभा यात्रा और रामकथा में शामिल हो सकते हैं राज्यपाल

इस संबंध में सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सूर्य मंदिर परिसर स्थित श्रीराम मंदिर के चतुर्थ वर्षगांठ पर मंदिर समिति की ओर से विशेष पूजन-हवन समेत कई धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही मंदिर परिसर में दुर्गा माता, श्री राधा-कृष्ण और भगवान शिव के विग्रह की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा के बाद पुनर्स्थापना की जाएगी. 22 फरवरी की शोभायात्रा सह नगर भ्रमण और श्रीराम कथा में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास भाग ले सकते हैं. वहीं कल निकाले जाने वाली शोभायात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

जमशेदपुरः ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास मंगलवार की देर रात जमशेदपुर के एग्रिको स्थित अपने घर पहुंचे. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र और फूलों का गुलदस्ता देतर उनका स्वागत किया. इस मौके पर रघुवर दास ने स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावे आम लोगों से मुलाकात की. बताया जाता है कि राज्यपाल रघुवर दास अपने दो दिनों के निजी दौरे पर जमशेदपुर पहुंचे हैं. इस दौरान वे अपने पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेंगे.

सूर्य मंदिर परिसर स्थित श्री राम मंदिर स्थापना की चतुर्थ वर्षगांठ कार्यक्रम में होंगे शामिल

मिली जानकारी अनुसार राज्यपाल रघुवर दास सिदगोड़ा के सूर्य मंदिर समिति के प्रांगण में बने मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की भव्य मंदिर स्थापना के चतुर्थ वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.बता दें कि श्री राम के भव्य मंदिर स्थापना के चतुर्थ वर्षगांठ पर संगीतमय श्रीराम कथा समेत अन्य धार्मिक अनुष्ठान आगामी 20 फरवरी से शुरू हो गया है, जो एक मार्च तक सूर्य मंदिर परिसर में जारी रहेगा.

22 फरवरी को शोभा यात्रा और रामकथा में शामिल हो सकते हैं राज्यपाल

इस संबंध में सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सूर्य मंदिर परिसर स्थित श्रीराम मंदिर के चतुर्थ वर्षगांठ पर मंदिर समिति की ओर से विशेष पूजन-हवन समेत कई धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही मंदिर परिसर में दुर्गा माता, श्री राधा-कृष्ण और भगवान शिव के विग्रह की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा के बाद पुनर्स्थापना की जाएगी. 22 फरवरी की शोभायात्रा सह नगर भ्रमण और श्रीराम कथा में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास भाग ले सकते हैं. वहीं कल निकाले जाने वाली शोभायात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

ये भी पढ़ें-

ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास पहुंचे जमशेदपुर, अपने निजी सचिव के श्राद्ध कर्म में हुए शामिल

अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पर रघुवर दास ने जताई खुशी, कहा- देश के ही नहीं विदेश के लोग भी हो रहे खुश

मानवसेवा के लिए सिख गुरुओं ने दी शहादत, नई पीढ़ी को मिलेगी प्रेरणाः रघुवर दास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.