रांची: I.T.E.R., भुवनेश्वर में एडमिशन के तीन दिन के भीतर रांची के छात्र अभिषेक रवि की मौत मामले को बेहद गंभीर बताते हुए ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने पीड़ित पिता अनुप चंद्र राम को भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा है कि वह व्यक्तिगत तौर पर मामले को देख रहे हैं. राज्यपाल रघुवर दास ने 'एक्स' पर छात्र अभिषेक के पिता के पत्र और ओडिशा के मुख्य सचिव को प्रेषित पत्र की कॉपी साझा की है.
झारखंड के बेटे और इंजीनियरिंग के होनहार छात्र अभिषेक रवि की पिछ्ले दिनों भुवनेश्वर के कॉलेज में दुखद मृत्यु हो गई थी। उनके पिता अनुप चंद्र राम जी ने इस संबंध में मुझे पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई का आग्रह किया था।
— Raghubar Das (@dasraghubar) September 18, 2024
इस मामले को मैं व्यक्तिगत रूप से देख रहा हूं।… pic.twitter.com/UurxYhq02O
अभिषेक के पिता अनुप चंद्र ने राज्यपाल रघुवर दास को पत्र लिखकर बताया था कि उन्होंने 10 सितंबर को I.T.E.R., भुवनेश्वर में अपने पुत्र का एडमिशन करवाया था. कॉलेज ने हॉस्टल नंबर 7 का कमरा नंबर 40 आवंटित किया था. रांची लौटकर उन्होंने 11 सितंबर को अपने पुत्र का फोन पर हालचाल भी पूछा था. लेकिन 12 सितंबर को कई बार फोन करने पर भी बेटे से संपर्क नहीं हो पाया. 13 सितंबर को हॉस्टल के सुपरिटेंडेंट का फोन आया और बताया कि आपका पुत्र सीढ़ियों से गिर गया है. उसे SUM अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस फोन के कुछ घंटे बाद फिर फोन आया और कहा गया कि आपके पुत्र का निधन हो गया है.
दिवंगत छात्र अभिषेक के पिता अनुप चंद्र राम के मुताबिक जब वे हॉस्टल पहुंचे तो पता चला कि उनके पुत्र के साथ रैगिंग हुई थी. अभिषेक ने फोन पर पुलिस को सूचना भी दी थी. फिर भी पुलिस और कॉलेज प्रबंधन ने कोई एक्शन नहीं लिया. इससे साफ पता चलता है कि उनके बेटे की हत्या हुई है. इसको पुलिस और कॉलेज प्रबंधन दबाना चाह रहा है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि झारखंड का सीएम रहते आपके कामकाज से मैं अवगत हूं. इसलिए आपसे निष्पक्ष जांच कराने की मांग करता हूं.
इस पत्र को गंभीरता से लेते हुए राज्यपाल रघुवर दास के निर्देश पर उनके प्रधान सचिव ने ओडिशा के मुख्य सचिव को पत्र प्रेषित कर निष्पक्ष जांच करने को कहा है. आपको बता दें कि I.T.E.R., भुवनेश्वर एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज है. रांची के डोरंडा स्थित रविदास मुहल्ला निवासी अभिषेक रवि ने कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया था. लेकिन एडमिशन के तीन तीन के भीतर ही उसकी रहस्यमय स्थिति में मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी 16 सितंबर को एक्स पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन मांझी टैग करते हुए पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच कराने की मांग की थी.
यह भी पढ़ें:
बीटेक के छात्र की मौत के बाद रिम्स में हंगामा, परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन पर मारपीट का लगाया आरोप