रायपुर: विष्णु देव साय सरकार ने इस बार दुर्गा पूजा और दीपावली पर कर्मचारियों के लिए सरकारी खजाना खोल दिया है. कर्मचारियों का बढ़ा हुआ डीए अक्टूबर महीने की सैलरी के साथ ही आने वाला है. दीपावाली की खुशियां और मीठी हो इसके लिए वित्त विभाग ने इसी महीने से बढ़ा हुआ डीए देने का ऐलान किया है. बीते दस महीने में साय सरकार ने आठ फीसदी का इजाफा डीए में किया है. जिसके बाद कर्मचारियों का डीए पचास फीसदी हो गया है.
अक्टूबर की सैलरी में आएगा बढ़ा हुआ डीए: महंगाई भत्ते की गणना मूल वेतन के आधार पर की जाएगी. इसमें कर्मचारियों का विशेष वेतन और व्यक्तिगत वेतन शामिल नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही महंगाई भत्ते को कोई भी भाग मूलभूत नियम 9(21) के अंतर्गत वेतन नहीं माना जाएगा. महंगाई भत्ते के कारण किए जाने वाले भुगतान में 50 पैसे या उससे अधिक पैसे हों तो उन्हे उच्चतर रुपए में दर्ज किया जाएगा. और 50 पैसे के सम राशि को छोड़ दिया जाएगा. ये आदेश यूजीसी, एआईसीटीआई, कार्यभारित तथा आकस्मिकता से वेतन पाने वाले कर्मचारी की सेवा के सदस्यों पर भी लागू होगा.
दस महीनों में महंगाई भत्ते में 8 प्रतिशत की वृद्धि कर 50 प्रतिशत तक पहुंचाया.: ओपी चौधरी, वित्त मंत्री, छत्तीसगढ़
वित्त मंत्री ओपी चौधरी का एक्स पर पोस्ट: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि वर्तमान में विष्णु देव साय सरकार लगातार कर्मचारियों के जीवन स्तर को और बेहतर बनाने में जुटी है. इसी कड़ी में राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाकर 50 फीसदी पर कर दिया है.