ETV Bharat / state

रामपुर में महिला शिक्षिकाओं ने दी आत्मदाह की चेतावनी; बोलीं- प्रधानाध्यापक करते हैं अश्लील हरकत - Obscene Acts with Female Teachers

रामपुर के बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के मानपुर ओझा की कृष्णानगर कॉलोनी स्थित प्राइमरी विद्यालय की शिक्षिकाओं ने प्रधानाध्यापक पर छेड़खानी, अश्लील हरकतें (Obscene Acts with Female Teachers) करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 13, 2024, 5:04 PM IST

c
c
c

रामपुर : स्कूल में प्रधानाध्यापक द्वारा छेड़छाड़ व मानसिक उत्पीड़न से आजिज शिक्षिकाओं ने शुक्रवार को अपने परिजनों के साथ विद्यालय पहुंच कर हंगामा किया. प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ तो बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए.

इसके बाद मामला पुलिस में पहुंचा तो थाना बिलासपुर में प्रधानाध्यापक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्तर से अलग जांच की बात कही जा रही है.

मामला बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के मानपुर ओझा की कृष्णानगर कॉलोनी स्थित प्राइमरी विद्यालय का है. विद्यालय में तैनात करीब आधा दर्जन से अधिक शिक्षिकाएं अपने परिजनों के साथ एकत्रित हुईं और प्रधानाध्यापक पर छेड़खानी, अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाने लगीं.

इससे विद्यालय में अफरातफरी का माहौल हो गया. ग्रामीणों को भनक लगी तो भीड़ लग गई. महिला शिक्षिकों का आरोप था कि प्रधानाध्यापक हरिराम दिवाकर काफी समय से छेड़खानी और मानसिक रूप से उनका उत्पीड़न कर रहे हैं. विरोध करने पर गाली-गलौज व अभद्रता पर उतारू रहते हैं.

कई शिक्षिकाओं का आरोप था कि प्रधानाध्यापक उनसे अश्लील बातें व हरकतें भी करते हैं और जाति सूचक शब्द भी कहते हैं. महिला शिक्षिकाओं का कहना था कि अगर प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो तो आत्मदाह करेंगे. इसके बाद सभी शिक्षिकाएं दोपहर बाद कोतवाली पहुंचीं और कार्रवाई की मांग की.

प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि महिला शिक्षिकों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है. वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि यह प्रकरण मेरे संज्ञान में है. मामला कंपोजिट विद्यालय कृष्णानगर बिलासपुर का है.

मेरे पास कुछ सहायक अध्यापक आए थे और हेड मास्टर पर कुछ अश्लील हरकत, छेड़खानी आदि के आरोप लगाए हैं. इस प्रकरण में एफआईआर दर्ज हो गई है. कार्यालय स्तर से जांच हेतु कमेटी गठित की जा रही है.

यह भी पढ़ें : रामपुर: स्कूल जाते समय दबंगों ने शिक्षक को मारी गोली

यह भी पढ़ें : रामपुर में भाजपा प्रत्याशी के लिए जयाप्रदा ने निकाला रोड शो, कहा-आजम खान बौखला गए हैं

c

रामपुर : स्कूल में प्रधानाध्यापक द्वारा छेड़छाड़ व मानसिक उत्पीड़न से आजिज शिक्षिकाओं ने शुक्रवार को अपने परिजनों के साथ विद्यालय पहुंच कर हंगामा किया. प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ तो बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए.

इसके बाद मामला पुलिस में पहुंचा तो थाना बिलासपुर में प्रधानाध्यापक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्तर से अलग जांच की बात कही जा रही है.

मामला बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के मानपुर ओझा की कृष्णानगर कॉलोनी स्थित प्राइमरी विद्यालय का है. विद्यालय में तैनात करीब आधा दर्जन से अधिक शिक्षिकाएं अपने परिजनों के साथ एकत्रित हुईं और प्रधानाध्यापक पर छेड़खानी, अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाने लगीं.

इससे विद्यालय में अफरातफरी का माहौल हो गया. ग्रामीणों को भनक लगी तो भीड़ लग गई. महिला शिक्षिकों का आरोप था कि प्रधानाध्यापक हरिराम दिवाकर काफी समय से छेड़खानी और मानसिक रूप से उनका उत्पीड़न कर रहे हैं. विरोध करने पर गाली-गलौज व अभद्रता पर उतारू रहते हैं.

कई शिक्षिकाओं का आरोप था कि प्रधानाध्यापक उनसे अश्लील बातें व हरकतें भी करते हैं और जाति सूचक शब्द भी कहते हैं. महिला शिक्षिकाओं का कहना था कि अगर प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो तो आत्मदाह करेंगे. इसके बाद सभी शिक्षिकाएं दोपहर बाद कोतवाली पहुंचीं और कार्रवाई की मांग की.

प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि महिला शिक्षिकों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है. वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि यह प्रकरण मेरे संज्ञान में है. मामला कंपोजिट विद्यालय कृष्णानगर बिलासपुर का है.

मेरे पास कुछ सहायक अध्यापक आए थे और हेड मास्टर पर कुछ अश्लील हरकत, छेड़खानी आदि के आरोप लगाए हैं. इस प्रकरण में एफआईआर दर्ज हो गई है. कार्यालय स्तर से जांच हेतु कमेटी गठित की जा रही है.

यह भी पढ़ें : रामपुर: स्कूल जाते समय दबंगों ने शिक्षक को मारी गोली

यह भी पढ़ें : रामपुर में भाजपा प्रत्याशी के लिए जयाप्रदा ने निकाला रोड शो, कहा-आजम खान बौखला गए हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.