देहरादून: नगर निगम के वार्ड़ों के परिसीमन में मांगी गई आपत्तियों को लेकर जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में आपत्तियों की सुनवाई की. नगर निगम के परिसीमन के संबंध में करीब 200 से अधिक आपत्तियां प्राप्त हुई थी, जिन पर सुनवाई की गई.जिसमें विधायक कैंट सविता कपूर, राजपुर विधायक खजानदास,पूर्व विधायक राजकुमार, सहित निवर्तमान पार्षद और संबंधित क्षेत्र के लोगों द्वारा परिसीमन के संबंध में आपत्ति रखी गईं. वहीं आपत्तियों की सुनवाई करने के बाद निर्णय लिया गया है कि आपत्तिधारक नगर निगम में आकर आपत्ति को क्रॉस चेक करवाएं और उसके बाद अगर आपत्ति जायज है तो संशोधन किया जाएगा.
नगर निगम के 54 से ज्यादा वार्डों के परिसीमन में गड़बड़ी थी. इसके बाद शासन ने नियम के अनुसार परिसीमन कराए जाने के आदेश दिए थे. नगर आयुक्त ने दोबारा परिसीमन कराया और परिसीमन तैयार करने के बाद नगर निगम ने 7 दिन पहले अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया था. 7 दिन तक इसमें आपत्तियां मांगी गई थी.इसके बाद नगर निगम में आपत्ति दाखिल करने वालों की लाइन लग गई. शुक्रवार शाम तक नगर निगम में 200 से ज्यादा आपत्तियां आई.जिसमें कैंट विधायक सविता कपूर, राजपुर विधायक खजानदास, पूर्व विधायक राजकुमार, सहित निवर्तमान पार्षद और संबंधित क्षेत्र के लोगों द्वारा परिसीमन के संबंध में आपत्ति रखी गईं.जनपद की विधानसभा मसूरी, राजपुर, कैंट, धर्मपुर, डोईवाला अंतर्गत नगर निगम देहरादून के वार्डों का परिसीमन के संबंध में आपत्ति आई है.
जिसमें से सबसे ज्यादा आपत्तियां धर्मपुर और राजपुर विधानसभा क्षेत्र में आई हैं.धर्मपुर में करीब 65 और राजपुर में 55 आपत्ति आई हैं. इन सभी आपत्तियों की जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सुनवाई की गई.जिलाधिकारी सोनिका ने बताया है कि निकाय परिसीमन के अंतिम प्रकाशन के बाद मांगी गई, आपत्तियों की सुनवाई की गई. सुनवाई के बाद यह निर्णय लिया गया है कि आपत्ति धारक नगर निगम में आकर आपत्ति को क्रॉस चेक करवाएंगे और अगर आपत्ति जायज हुई तो परिसीमन में संशोधन किया जाएगा.
पढ़ें-परिसीमन ने पहाड़ी राज्य की उम्मीदों पर फेरा पानी, जानें कैसे मैदान में सिमटी उत्तराखंड की राजनीति