मुजफ्फरनगर : बुढ़ाना में बीती रात आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद हुए हंगामे, दुकान पर पथराव और रास्ता जाम करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी पहले ही कर ली थी. अब सड़क पर उतरे 500 से 700 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि किसी ने अफवाह उड़ा दी थी कि पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया है, इसके बाद लोग उग्र हो गए. इलाके में पुलिस फोर्स तैनात है.
बता दें कि बुढाना के एक दुकानदार ने एक आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी कर दी थी. इसकी जानकारी मिलते ही दूसरे समुदाय में रोष फैल गया. पुलिस ने आरोपी दुकानदार को तत्काल गिरफ्तार कर लिया था. तभी किसी ने यह अफवाह फैला दी कि पुलिस ने दुकानदार को छोड़ दिया है. जिससे गुस्साई भीड़ सड़कों पर उतर आई और दुकान पर पथराव भी किया गया.
इस पर एसएसपी देहात आदित्य बंसल समेत पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने भीड़ को बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है. इसके बाद लोग अपने घरों को लौट गए. रविवार को एसएसपी अभिषेक सिंह बुढ़ाना पहुंचे और उन्होंने थाने में शांति समिति की बैठक की. साथ ही क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने सभी से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने का अनुरोध किया. एसएसपी ने बताया कि आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया था, साथ ही 500 700 की भीड़ पर भी मामला दर्ज किया गया है.
इस मामले में सदर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने कहा है कि यह योगी की सरकार है, उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने सांप्रदायिक माहौल को खराब करने के मामलों में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. कपिल देव ने 2013 में समाजवादी पार्टी की सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि तब स्थिति नियंत्रण में नहीं थी, लेकिन वर्तमान में, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कोई उपद्रवी सिर नहीं उठा सकता.
यह भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर में ब्लेड से गला काटकर 5 साल के बच्चे की हत्या, गन्ने के खेत में मिली लाश