ETV Bharat / state

भारत बंद का हरियाणा में रहेगा असर? डीजीपी ने अधिकारियों से की बैठक, सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर, सुरक्षा कड़ी - Bharat Bandh

Bharat Bandh 21 August: सुप्रीम कोर्ट के अनुसूचित जातियों के वर्गीकरण पर दिए आदेश के खिलाफ कुछ संस्थाओं ने आज भारत बंद बुलाया है. इसी को लेकर हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने प्रदेश के पुलिस अधिकारियों से बैठक की.

Bharat Bandh 21 August
Bharat Bandh 21 August (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 21, 2024, 6:48 AM IST

चंडीगढ़: सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अनुसूचित जातियों के वर्गीकरण पर दिए आदेश के खिलाफ कुछ संस्थाओं द्वारा 21 अगस्त यानी आज भारत बंद का ऐलान किया गया है. इस ऐलान के मद्देनजर हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों, पुलिस महानिरीक्षकों, पुलिस आयुक्तों समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की.

उन्होंने अधिकारियों को प्रदेश में कानून व्यवस्था सुचारू रखने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि 21 अगस्त को प्रदेश में असामाजिक तत्वों पर विशेष तौर पर नजर रखी जाएगी. कानून व्यवस्था बाधित करने की अनुमति किसी को नहीं होगी. ऐसा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कड़ी निगरानी: डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने बैठक में विभिन्न जिलों में भारत बंद के दौरान कानून व्यवस्था सुचारू रखने को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे-ट्विटर/एक्स सहित अन्य मीडिया प्लेटफार्म पर भड़काऊ व संवेदनशील पोस्ट डाले जाना संभावित है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को भारत बंद के दौरान शरारती और सामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित की जाने वाली भड़काऊ पोस्ट व वीडियोज पर विशेष निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए, ताकि अप्रिय स्थिति न बनने दी जाए.

पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश: डीजीपी ने अप्रिय घटना से बचाव के लिए एहतियातन पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए जाने की बात कही. साथ ही निर्देश दिए कि पुलिस अधिकारी स्थिति का आकलन करते हुए अलग-2 स्थानों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें. प्रदेश में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई किए जाने की बात कही.

भारत बंद के दौरान फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी: डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को भारत बंद के दौरान अलग-अलग स्थानों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके. उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती कर दी गई है. जिले के पुलिस अधिकारियों को अपने विवेकानुसार उचित इस्तेमाल करने को कहा.

शांतिपूर्वक प्रदर्शन की अपील: डीजीपी ने लोगों से की अपील में कहा कि वे प्रदर्शन में शांतिपूर्वक व कानून के दायरे में रहकर अपनी बात उचित माध्यम से रखें, ताकि हरियाणा पुलिस पूरा सहयोग कर सके. उन्होंने अधिकारियों को स्थिति पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए और कानून व्यवस्था संबंधी जानकारी हर घंटे कंट्रोल रूम के माध्यम से देने को कहा, ताकि राज्य में पूरी तरह से कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिल सके.

इस संबंध में एसीपी हेडक्वार्टर पंचकूला, मनप्रीत सिंह सूदन द्वारा भी वीडियो जारी कर आंदोलनकारी से शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने की अपील की गई. उन्होंने किसी प्रकार की अफवाहों में न आने की बात भी कही.

ये भी पढ़ें- कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में हरियाणा में हंगामा, चंडीगढ़ में निकली न्याय रैली, पंचकूला में 2 घंटे काम ठप - Justice Rally in Chandigarh

चंडीगढ़: सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अनुसूचित जातियों के वर्गीकरण पर दिए आदेश के खिलाफ कुछ संस्थाओं द्वारा 21 अगस्त यानी आज भारत बंद का ऐलान किया गया है. इस ऐलान के मद्देनजर हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों, पुलिस महानिरीक्षकों, पुलिस आयुक्तों समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की.

उन्होंने अधिकारियों को प्रदेश में कानून व्यवस्था सुचारू रखने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि 21 अगस्त को प्रदेश में असामाजिक तत्वों पर विशेष तौर पर नजर रखी जाएगी. कानून व्यवस्था बाधित करने की अनुमति किसी को नहीं होगी. ऐसा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कड़ी निगरानी: डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने बैठक में विभिन्न जिलों में भारत बंद के दौरान कानून व्यवस्था सुचारू रखने को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे-ट्विटर/एक्स सहित अन्य मीडिया प्लेटफार्म पर भड़काऊ व संवेदनशील पोस्ट डाले जाना संभावित है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को भारत बंद के दौरान शरारती और सामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित की जाने वाली भड़काऊ पोस्ट व वीडियोज पर विशेष निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए, ताकि अप्रिय स्थिति न बनने दी जाए.

पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश: डीजीपी ने अप्रिय घटना से बचाव के लिए एहतियातन पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए जाने की बात कही. साथ ही निर्देश दिए कि पुलिस अधिकारी स्थिति का आकलन करते हुए अलग-2 स्थानों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें. प्रदेश में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई किए जाने की बात कही.

भारत बंद के दौरान फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी: डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को भारत बंद के दौरान अलग-अलग स्थानों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके. उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती कर दी गई है. जिले के पुलिस अधिकारियों को अपने विवेकानुसार उचित इस्तेमाल करने को कहा.

शांतिपूर्वक प्रदर्शन की अपील: डीजीपी ने लोगों से की अपील में कहा कि वे प्रदर्शन में शांतिपूर्वक व कानून के दायरे में रहकर अपनी बात उचित माध्यम से रखें, ताकि हरियाणा पुलिस पूरा सहयोग कर सके. उन्होंने अधिकारियों को स्थिति पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए और कानून व्यवस्था संबंधी जानकारी हर घंटे कंट्रोल रूम के माध्यम से देने को कहा, ताकि राज्य में पूरी तरह से कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिल सके.

इस संबंध में एसीपी हेडक्वार्टर पंचकूला, मनप्रीत सिंह सूदन द्वारा भी वीडियो जारी कर आंदोलनकारी से शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने की अपील की गई. उन्होंने किसी प्रकार की अफवाहों में न आने की बात भी कही.

ये भी पढ़ें- कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में हरियाणा में हंगामा, चंडीगढ़ में निकली न्याय रैली, पंचकूला में 2 घंटे काम ठप - Justice Rally in Chandigarh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.