ETV Bharat / state

पलामू में मजबूत है ओबीसी की राजनीति! सभी राजनीतिक दल बिठा रहे हैं जातीय समीकरण - Jharkhand Assembly Election 2024

Caste equation in Palamu.पलामू में ओबीसी वोट बैंक पर सभी राजनीतिक दलों की नजर है. ऐसे में संभावना है कि एनडीए और इंडिया ब्लॉक की ओर से ओबीसी प्रत्याशियों पर ही दाव खेल जाएगा. दोनों खेमे से कई नेता टिकट की दौड़ में शामिल हैं.

OBC Politics
पलामू में ओबीसी की राजनीति. (डिजाइन इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 19, 2024, 7:00 AM IST

पलामूः विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल सामाजिक समीकरण साधने में जुट गए हैं. टिकट बंटवारे से पहले सामाजिक और जातिगत समीकरण बिठाए जा रहे हैं. पलामू के इलाके में ओबीसी का वोट बैंक काफी मजबूत है. पलामू के डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र से आलोक चौरसिया, बिश्रामपुर विधानसभा सीट से रामचंद्र चन्द्रवंशी और पांकी विधानसभा सीट से डॉ शशिभूषण मेहता ओबीसी वर्ग हैं.

2019 के विधानसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर

2019 के विधानसभा चुनाव में विश्रामपुर विधानसभा सीट से भाजपा के रामचंद्र चंद्रवंशी चुनाव जीते थे, दूसरे स्थान पर बसपा के राजन मेहता रहे थे. हुसैनाबाद विधानसभा सीट से कमलेश सिंह चुनाव जीते थे, जबकि छत्तरपुर रिजर्व सीट से पुष्पा देवी चुनाव जीती थीं.

राजनीतिक दल टिकट को लेकर बिठा रहे हैं समीकरण

पलामू के तीन सीटों पर भाजपा के ओबीसी विधायक हैं. वहीं इंडी गठबंधन भी इन सीटों पर अपने-अपने समीकरण को बिठा रहा है. बिश्रामपुर विधानसभा सीट पर सबकी खास नजर है. डालटनगंज विधानसभा सीट से आलोक चैरसिया के खिलाफ दो बार लगातार कांग्रेस के केएन त्रिपाठी चुनाव हारे हैं. 2014 में बिश्रामपुर रामचंद्र चन्द्रवंशी के खिलाफ अंजू सिंह, जबकि 2019 में राजन मेहता दूसरे स्थान पर थे. पांकी विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक डॉ शशिभूषण मेहता दूसरे स्थान पर रहे थे. वही 2019 में वे चुनाव जीत गए थे.

2014 के बाद पलामू में ओबीसी की बढ़ी है ताकत

2014 के बाद से पलामू के पांचों विधानसभा सीट पर ओबीसी के नेताओं की ताकत बढ़ी है. हुसैनाबाद से संजय कुमार सिंह यादव और कुशवाहा शिवपूजन मेहता विधायक बने हैं. डालटनगंज विधानसभा सीट से विधायक आलोक चौरिसया के पिता अनिल चौरसिया राजनीति करते थे और लगातार दूसरे स्थान पर थे. अनिल चौरसिया के निधन के बाद पहली बार 2014 में आलोक चौरसिया विधायक बने.

जानिए क्या कहते हैं नेता

''पलामू के इलाके में ओबीसी जागरूक हैं और अपनी राजनीति को बढ़ा रहे हैं. यही वजह है कि ओबीसी मजबूत हैं.''- मनोज विश्वकर्मा, भाजपा , ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता

'' पलामू में ओबीसी की राजनीति मजबूत है. यही वजह है कि पलामू के इलाके में तीन विधायक हैं.''
- इम्तियाज अहमद नजमी, आजसू नेता

किस विधानसभा सीट पर कौन से ओबीसी नेता की दावेदारी

डालटनगंज विधानसभा सीट से भाजपा में वर्तमान विधायक आलोक चौरसिया, पूर्व मेयर अरुणा शंकर, इंडी गठबंधन के तरफ से नाम साफ नहीं हुए हैं. बिश्रामपुर विधानसभा सीट से भाजपा के रामचंद्र चन्द्रवंशी , बसपा से राजन मेहता, इंडी गठबंधन के तरफ से तस्वीर साफ नहीं हुई, हुसैनाबाद विधानसभा सीट से राजद के संजय कुमार सिंह यादव, आजसू से कुशवाहा शिवपूजन मेहता, संजय रंजन सिंह, पांकी विधानसभा सीट से कुशवाहा शिवपूजन मेहता दावेदार हैं. पांकी विधानसभा सीट से डॉ शशिभूषण मेहता, लाल सूरज दावेदार माने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

पलामू की पांच विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का टैग लाइन- जीतने वाले प्रत्याशी ही लड़ेंगे चुनाव! - Jharkhand Assembly Election

राजद से निकाले गए लोगों ने पटना जाकर किया था लालू प्रसाद के सामने विधवा विलाप, संजय सिंह यादव ने पूर्व नेताओं पर कसा तंज - Jharkhand Assembly Election

क्या है राजद के बंद लिफाफा का राज! कौन-कौन होंगे प्रत्याशी, लालू यादव के एनओसी का इंतजार - Jharkhand Assembly Election 2024

पलामूः विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल सामाजिक समीकरण साधने में जुट गए हैं. टिकट बंटवारे से पहले सामाजिक और जातिगत समीकरण बिठाए जा रहे हैं. पलामू के इलाके में ओबीसी का वोट बैंक काफी मजबूत है. पलामू के डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र से आलोक चौरसिया, बिश्रामपुर विधानसभा सीट से रामचंद्र चन्द्रवंशी और पांकी विधानसभा सीट से डॉ शशिभूषण मेहता ओबीसी वर्ग हैं.

2019 के विधानसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर

2019 के विधानसभा चुनाव में विश्रामपुर विधानसभा सीट से भाजपा के रामचंद्र चंद्रवंशी चुनाव जीते थे, दूसरे स्थान पर बसपा के राजन मेहता रहे थे. हुसैनाबाद विधानसभा सीट से कमलेश सिंह चुनाव जीते थे, जबकि छत्तरपुर रिजर्व सीट से पुष्पा देवी चुनाव जीती थीं.

राजनीतिक दल टिकट को लेकर बिठा रहे हैं समीकरण

पलामू के तीन सीटों पर भाजपा के ओबीसी विधायक हैं. वहीं इंडी गठबंधन भी इन सीटों पर अपने-अपने समीकरण को बिठा रहा है. बिश्रामपुर विधानसभा सीट पर सबकी खास नजर है. डालटनगंज विधानसभा सीट से आलोक चैरसिया के खिलाफ दो बार लगातार कांग्रेस के केएन त्रिपाठी चुनाव हारे हैं. 2014 में बिश्रामपुर रामचंद्र चन्द्रवंशी के खिलाफ अंजू सिंह, जबकि 2019 में राजन मेहता दूसरे स्थान पर थे. पांकी विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक डॉ शशिभूषण मेहता दूसरे स्थान पर रहे थे. वही 2019 में वे चुनाव जीत गए थे.

2014 के बाद पलामू में ओबीसी की बढ़ी है ताकत

2014 के बाद से पलामू के पांचों विधानसभा सीट पर ओबीसी के नेताओं की ताकत बढ़ी है. हुसैनाबाद से संजय कुमार सिंह यादव और कुशवाहा शिवपूजन मेहता विधायक बने हैं. डालटनगंज विधानसभा सीट से विधायक आलोक चौरिसया के पिता अनिल चौरसिया राजनीति करते थे और लगातार दूसरे स्थान पर थे. अनिल चौरसिया के निधन के बाद पहली बार 2014 में आलोक चौरसिया विधायक बने.

जानिए क्या कहते हैं नेता

''पलामू के इलाके में ओबीसी जागरूक हैं और अपनी राजनीति को बढ़ा रहे हैं. यही वजह है कि ओबीसी मजबूत हैं.''- मनोज विश्वकर्मा, भाजपा , ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता

'' पलामू में ओबीसी की राजनीति मजबूत है. यही वजह है कि पलामू के इलाके में तीन विधायक हैं.''
- इम्तियाज अहमद नजमी, आजसू नेता

किस विधानसभा सीट पर कौन से ओबीसी नेता की दावेदारी

डालटनगंज विधानसभा सीट से भाजपा में वर्तमान विधायक आलोक चौरसिया, पूर्व मेयर अरुणा शंकर, इंडी गठबंधन के तरफ से नाम साफ नहीं हुए हैं. बिश्रामपुर विधानसभा सीट से भाजपा के रामचंद्र चन्द्रवंशी , बसपा से राजन मेहता, इंडी गठबंधन के तरफ से तस्वीर साफ नहीं हुई, हुसैनाबाद विधानसभा सीट से राजद के संजय कुमार सिंह यादव, आजसू से कुशवाहा शिवपूजन मेहता, संजय रंजन सिंह, पांकी विधानसभा सीट से कुशवाहा शिवपूजन मेहता दावेदार हैं. पांकी विधानसभा सीट से डॉ शशिभूषण मेहता, लाल सूरज दावेदार माने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

पलामू की पांच विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का टैग लाइन- जीतने वाले प्रत्याशी ही लड़ेंगे चुनाव! - Jharkhand Assembly Election

राजद से निकाले गए लोगों ने पटना जाकर किया था लालू प्रसाद के सामने विधवा विलाप, संजय सिंह यादव ने पूर्व नेताओं पर कसा तंज - Jharkhand Assembly Election

क्या है राजद के बंद लिफाफा का राज! कौन-कौन होंगे प्रत्याशी, लालू यादव के एनओसी का इंतजार - Jharkhand Assembly Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.