ETV Bharat / state

झांसी में नर्सिंग छात्रा किडनैप, पिता से मांगी फिरौती, कहा- 6 पेटी दे जाओ वरना लाश भेज देंगे - NURSING STUDENT KIDNAPPED

Nursing Student Kidnapped: नर्सिंग की छात्रा का किडनैप करने के बाद बदमाशों ने पिता को पैसे न देने पर लाश भेजने की धमकी दी.

Etv Bharat
झांसी में नर्सिंग की छात्रा किडनैप (photo credit- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 19, 2024, 7:33 PM IST

झांसी: जिले में एक दिव्यांग नर्सिंग की छात्रा का अपहरण होने से हड़कंप मच गया. अपहरण कर्ताओं ने छात्रा के पिता से फोन पर बेटी के पिता को अपहरण की सूचना दी और छात्रा के पिता से 6 लाख रुपये फिरौती की मांग भी की है. नहीं देने पर बेटी को जान से मारने की धमकी दी है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदम दर्ज कर मामले जांच शुरु कर दी है.

थाना तोड़ी फतेहपुर निवासी 19 वर्षीय युवती झांसी के मेडिकल कॉलेज के पास स्थित राघवेंद्र नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर पर नर्सिंग की तैयारी कर रही है. पुलिस के मुताबिक छात्रा सोमवार की सुबह बस से झांसी नर्सिंग सेंटर आने के लिए निकली थी. इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी. देर शाम छात्रा के पिता के मोबाइल पर व्हाट्स ऐप कॉल आई. कॉल पर बदमाशों ने बोला कि आपकी लड़की का अपहरण हो गया है. 6 पेटी दे जाओ. किसी को कुछ बताया तो बेटी की लाश घर पर आएगी. पिता ने बताया, कि जब बेटी से बात कराने के लिए कहा, तो बदमाशों ने बात नहीं कराई और फोन काट दिया. तुरंत बेटी के नंबर पर कॉल लगाया तो उसका नंबर स्विच ऑफ हो गया.

इसे भी पढ़े-घर के बाहर खेल रहे बच्चे को बदमाशों ने पहले किया किडनैप, बोरे में भरकर श्मशान घाट पर फेंका

अपहरण की खबर के बाद से परिजनों का हाल बेहाल हो गया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इधर पुलिस ने पड़ताल शुरू की, तो पता चला, कि छात्रा गांव की बस से निकली थी. लेकिन, झांसी सेंटर पर नहीं पहुंची. एसएसपी सुधा सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेकर पिता की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है. सर्वलांस और स्वॉट सहित कई पुलिस की टीम छात्रा को सकुशल बरामद करने में लगा दी गई है.

यह भी पढ़े-रायबरेली में परीक्षा देने जा रही छात्रा अगवा; सहेली के साथ जा रही थी काॅलेज, रास्ते में रोककर बाइक पर बैठाया

झांसी: जिले में एक दिव्यांग नर्सिंग की छात्रा का अपहरण होने से हड़कंप मच गया. अपहरण कर्ताओं ने छात्रा के पिता से फोन पर बेटी के पिता को अपहरण की सूचना दी और छात्रा के पिता से 6 लाख रुपये फिरौती की मांग भी की है. नहीं देने पर बेटी को जान से मारने की धमकी दी है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदम दर्ज कर मामले जांच शुरु कर दी है.

थाना तोड़ी फतेहपुर निवासी 19 वर्षीय युवती झांसी के मेडिकल कॉलेज के पास स्थित राघवेंद्र नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर पर नर्सिंग की तैयारी कर रही है. पुलिस के मुताबिक छात्रा सोमवार की सुबह बस से झांसी नर्सिंग सेंटर आने के लिए निकली थी. इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी. देर शाम छात्रा के पिता के मोबाइल पर व्हाट्स ऐप कॉल आई. कॉल पर बदमाशों ने बोला कि आपकी लड़की का अपहरण हो गया है. 6 पेटी दे जाओ. किसी को कुछ बताया तो बेटी की लाश घर पर आएगी. पिता ने बताया, कि जब बेटी से बात कराने के लिए कहा, तो बदमाशों ने बात नहीं कराई और फोन काट दिया. तुरंत बेटी के नंबर पर कॉल लगाया तो उसका नंबर स्विच ऑफ हो गया.

इसे भी पढ़े-घर के बाहर खेल रहे बच्चे को बदमाशों ने पहले किया किडनैप, बोरे में भरकर श्मशान घाट पर फेंका

अपहरण की खबर के बाद से परिजनों का हाल बेहाल हो गया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इधर पुलिस ने पड़ताल शुरू की, तो पता चला, कि छात्रा गांव की बस से निकली थी. लेकिन, झांसी सेंटर पर नहीं पहुंची. एसएसपी सुधा सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेकर पिता की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है. सर्वलांस और स्वॉट सहित कई पुलिस की टीम छात्रा को सकुशल बरामद करने में लगा दी गई है.

यह भी पढ़े-रायबरेली में परीक्षा देने जा रही छात्रा अगवा; सहेली के साथ जा रही थी काॅलेज, रास्ते में रोककर बाइक पर बैठाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.