कुचामनसिटी. जिले के नावा शहर में एक नर्सिंग छात्रा के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. मृतका प्रतिभा सिंह राजकीय नर्सिंग कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा थी, जो अपने पिता के साथ किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थानाधिकारी जोंगेन्द्र राठौड़ ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर राजकीय उप जिला चिकित्सालय नावा के मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं, पिता की रिपोर्ट पर पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया.
मौके से बरामद हुआ मोइबाल : थानाधिकारी ने बताया कि मौके से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जिसके जरिए युवती की खुदकुशी करने के पीछे की वजहों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. वहीं, मृतका के पिता राम सिंह की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही पुलिस घटनास्थल से बरामद हुए मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाल रही है.
इसे भी पढ़ें - राजस्थान में 9वीं की छात्रा ने की खुदकुशी, छेड़छाड़ से तंग आकर उठाया कदम
पिता के साथ किराए के मकान पर रहती थी छात्रा : उन्होंने बताया कि मृतका प्रतिभा सिंह (22) नीमकाथाना के बासड़ी खुर्द गांव की रहने वाली थी, जो नावा शहर में किराए के मकान में अपने पिता के साथ रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी. वो राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय की बीएसए प्रथम वर्ष की छात्रा थी. वहीं, मृतका के पिता ने उनकी बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.