चूरू : राजकीय भरतिया अस्पताल एक बार फिर अव्यवस्थाओं को लेकर चर्चे में आ गया है. इस बार अस्पताल का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें आपातकालीन वार्ड में मोबाइल के टॉर्च के सहारे नर्सिंग स्टाफ मरीज को टांके लगाता दिख रहा है. वीडियो दो-तिन दिन पुराना बताया जा रहा है. राजकीय भरतिया अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले को लेकर अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर हनुमान जयपाल ने इस पूरे मामले की जांच करवाने की बात कही है.
मामला अभी मेरे सामने आया है. इस संबंध मे इमरजेंसी के इंचार्ज और संबंधित इलेक्ट्रीशियन को बुलाया है. उनसे रिपोर्ट लेने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. : डॉक्टर हनुमान जयपाल, अस्पताल अधीक्षक
दरअसल, पिछले दिनों चिकित्सालय के आपातकालीन वार्ड का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक चिकित्सा कर्मी मोबाइल की टॉर्च जलाकर मरीज को टांके लगा रहा है. इस दौरान वहां और भी लोग मौजूद हैं. बता दें कि कई बार बिजली ट्रिप होने से यहां मरीज परेशान होते हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर देखकर लोग अलग-अलग राय दे रहें हैं. जिले का सबसे बड़ा चिकित्सालय होने के कारण पूरे जिले से यहां गंभीर रोगियों और घायलों को रेफर किया जाता है.