नई दिल्ली: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर छठे चरण के मतदान के तहत 25 मई को वोट डाले जाएंगे. मतदान की तैयारियों में जुटे दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से सभी छोटी बड़ी तैयारियां की जा रही हैं. ऐसे में मतदान करने वाले मतदाताओं की फाइनल लिस्ट की बात होना भी लाजिमी है. इस बार दिल्ली में कुल कितने वोटर हैं और किस-किस वर्ग के मतदाताओं का आंकड़ा क्या है? सबसे ज्यादा मतदाताओं की संख्या वाला दिल्ली का कौन सा संसदीय क्षेत्र है, इस सभी पर सिलसिलेवार तरीके से डालते हैं एक नजर.
कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, दिल्ली के आंकड़ों की बात करें तो, इस बार दिल्ली में कुल मतदाताओं की संख्या 1,47,18,119 है. बात अगर अलग-अलग वर्ग के वोटरों की करें तो इस बार लोकसभा चुनाव में कुल 67,30,371 महिलाएं और 79,86,572 पुरुष वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इतना ही नहीं, इस बार लोकसभा चुनाव में 1,176 ट्रांसजेंडर भी वोट करेंगे.
किस-किस लोकसभा सीट पर कितने मतदाता-
- मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार, मतदाताओं की संख्या के मामले में वेस्ट दिल्ली लोकसभा टॉप पर है. यहां 24,88,831 वोटर हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 13,27,008 है, जबकि महिला वोटरों की संख्या 11,61,717 है. इसके अलावा ट्रांसजेंडर वोटरों की संख्या 106 है.
- दूसरे नंबर पर उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट है, जो कि अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इस सीट पर मतदाताओं की संख्या 24,72,910 है. वहीं, पुरुष-महिला वोटर की संख्या क्रमश: 13,39,266 और 11,33,406 है.
- मतदाताओं के लिहाज से दिल्ली का तीसरा संसदीय क्षेत्र उत्तर पूर्वी लोकसभा है. यहां इस बार 23,81,442 मतदाता मतदान करेंगे. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 12,87,660 जबकि महिला वोटर्स 10,93,638 हैं. इसके अलावा इस सीट पर 144 ट्रांसजेंडर वोटर हैं.
- इसी तरह बात उत्तर पूर्वी दिल्ली से सटे पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं की संख्या के बारे में बात करें तो यहां पर कुल 20,62,423 वोटरों में पुरुष मतदाता 11,23,410 और महिला वोटर्स 9,38,897 हैं. इसके अलावा इनमें 116 ट्रांसजेंडर मतदाता भी हैं.
- चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र की मतदाता संख्या को देखा जाए तो यहां पर कुल 16,09,730 वोटर हैं. इसमें पुरुष मतदाता 8,66,127 और महिला मतदाता 7,43,443 हैं. इसके अलावा इसमें 160 ट्रांसजेंडर मतदाता भी हैं.
- दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट पर मतदाता संख्या की बात करें, तो यहां पर कुल 22,21,445 वोटर हैं. इसमें पुरुष मतदाता 12,34,380 और महिला मतदाता 9,86,726 हैं. इसके अलावा 339 मतदाता ट्रांसजेंडर हैं.
- वहीं नई दिल्ली लोकसभा सीट पर कुल मतदाता 14,81,338 हैं. इनमें पुरुष मतदाता 8,08,721 और महिला मतदाता 6,72,544 हैं. इस सीट पर भी 73 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.
इतने ट्रांसजेंडर करेंगे मताधिकार का प्रयोग: दिल्ली में पुरुष-महिला मतदाताओं के अलावा इस बार 1176 मतदाता भी अपने मत का प्रयोग करने को तैयार हैं. महिला और पुरुष मतदाताओं के साथ इस वर्ग का वोट भी काफी मायने रखता है. दक्षिणी दिल्ली में सबसे ज्यादा टांसजेंडर वोटर 339 है. इसके बाद दूसरे नंबर 238 वोटर नॉर्थ वेस्ट दिल्ली तो तीसरे नंबर पर चांदनी चौक सीट पर 160 वोटर हैं. इसके अलावा नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में 144, ईस्ट दिल्ली में 116, पश्चिमी दिल्ली में 106 और नई दिल्ली में 73 ट्रांसजेंडर वोटर हैं.
इन विधानसभा में तीन लाख से अधिक मतदाता: वेस्ट दिल्ली संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत दो विधानसभा तो ऐसी हैं, जहां प्रत्येक में चार लाख से ज्यादा वोटर हैं. विकासपुरी विधानसभा में जहां 4,28,700 मतदाता हैं, वहीं मटियाला विधानसभा में 4,24,506 मतदाता हैं. वहीं कई विधानसभा में तीन लाख से अधिक मतदाता हैं. इसमें नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की बुराड़ी विधानसभा में 3,83,040 मतदाता, ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट के ओखला विधानसभा में 3,69,465 मतदाता, नॉर्थ वेस्ट सीट के बवाना विधानसभा में 3,48,122 मतदाता, रिठाला विधानसभा में 3,01,652 मतदाता और दक्षिणी दिल्ली की बदरपुर विधानसभा में 3,38,425 मतदाता हैं.
तीन लोकसभा चुनावों में ऐसी रही दलों की स्थिति: साल 2019 के लोकसभा चुनाव में वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 56.9 फीसदी वोट हासिल हुआ था. वहीं दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस को 22.5 फीसदी मत हासिल हुए थे और आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर रही थी, जिसको 18.1 फीसदी वोट मिले थे. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को पिछले चुनाव में एक भी सीट हासिल नहीं हुई थी और बीजेपी ने सातों सीट पर क्लीन स्विप किया था. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 46.40 फीसदी वोट मिला था. आम आदमी पार्टी 32.90 फीसदी वोट के साथ दूसरे नंबर की पार्टी बनी थी जबकि कांग्रेस को मात्र 15.10 फीसदी वोट मिला था जोकि 2009 के मुकाबले 42.01 फीसदी कम मिला था. 2009 में दिल्ली की सातों सीटों पर कांग्रेस ने परचम लहराया था जिसको 57.11 फीसदी वोट मिला था जबकि बीजेपी को सिर्फ 35.23 फीसदी मत मिला था. वहीं, इस चुनाव में बीएसपी को भी 5.34 फीसदी वोट मिला था.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के मैदान से 11 लोकसभा चुनाव से दूर हैं मुस्लिम, जानें सातों सीटों पर इनका पूरा सियासी गणित