वाराणसी: प्रचंड गर्मी से निजात पाने के लिए अधिकतर लोग पहाड़ों का रुख करते हैं. लेकिन, काशी में 45 डिग्री पारे के बीच भी श्रद्धालुओं की संख्या में कोई कमी नहीं आई है, बल्कि पिछले साल की तुलना में यह बढ़ी ही है. गर्मी की शुरुआत के 3 महीने में ही काशी विश्वनाथ धाम में दो करोड़ भक्तों ने दर्शन पूजन किया है. यह आंकड़ा मार्च से 21 मई के बीच का है. पहले गर्मी के इन दिनों में बाबा विश्वनाथ में इतनी भीड़ नहीं होती थी. मगर इस साल यह ट्रेंड बदला है.
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा बताते हैं कि विश्वनाथ मंदिर में हर वर्ष भक्तों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है. भक्तों को जो सुविधा दी जा रही है, उससे संख्या में इजाफा हो रहा है. प्रतिदिन 2 लाख से ज्यादा भक्त विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर रहे हैं और यह आंकड़ा पिछले तीन महीने में करीब ढाई गुना से ज्यादा हो चुका है. पिछले साल करीब 1 करोड़ के आसपास भक्त इस 3 महीने के दौरान आए थे, लेकिन इस बार यह रिकॉर्ड टूट गया है.
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी का कहना है कि कैमरा हेड काउंट के जरिए श्रद्धालुओं की संख्या पर नजर रखी जा रही है. 13 दिसंबर 2021 से इस हेड काउंट कैमरे को लगवाया गया, जिसके बाद प्रतिदिन भक्तों की संख्या की निगरानी हो रही है. पिछले साल मार्च के महीने में जहां 34 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए थे. वहीं इस बार मार्च में 95 लाख से भी ज्यादा शिव भक्ति मंदिर पहुंचे हैं. चिलचिलाती धूप और लू के बावजूद भक्तों की संख्या पर कोई असर नहीं पड़ रहा है, क्योंकि विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने मंदिर कैंपस के अंदर श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की है. हर जगह गर्मी और धूप से बचने के लिए छांव की व्यवस्था है और ठंडा पानी, जूस और ग्लूकोज भी लगातार वितरण किया जा रहा है हीट स्ट्रोक की स्थिति में डॉक्टर को भी तैनात किया गया है.
जर्मन हैंगर और ग्रीन पर्दा लगाकर भक्तों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. यही वजह है कि गर्मी के मौसम में भी भक्तों की भीड़ मंदिर में तेजी से बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि मार्च महीने के बाद लगातार भक्तों की संख्या हर वर्ष के मुकाबले तेजी से बड़ी है. जिसकी वजह से 3 महीने में 2 करोड़ से भी ज्यादा लोग मंदिर में पहुंचे हैं. होली के मौके पर और शिवरात्रि के समय बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए एक दिन में ही 10 लाख भक्तों ने दर्शन पूजन कर लिया.
श्री काशी विश्वनाथ धाम में तीन माह आए भक्त
- मार्च - 9563432
- अप्रैल - 4988040
- मई - 3599214 (20/05/2024 तक)
पिछले साल की संख्या
18 मई 2024 - 207247
19 मई 2024 - 279468
20 मई 2024 - 302173