नूंह: नूंह के भाजपा नेता एजाज खान ने भाजपा के सदस्यता अभियान में बेहतरीन कार्य किया है. उन्होंने लक्ष्य से अधिक लोगों को पार्टी की नीतियों के बारे में अवगत कराकर पार्टी के साथ जोड़ने का रिकॉर्ड बनाया है. ऐसे में आज उन्हें मोदी रत्न पुरस्कार दिया गया है. उनके इस बेहतर कार्य की भाजपा पार्टी में प्रदेश स्तर पर सराहना हो रही है.
लोगों को पार्टी की नीयत व नीति के बारे में अवगत कराने के मामले में ऐजाज खान ने पहला स्थान प्राप्त किया है. उनकी इस उपलब्धि से जहां पार्टी में उनका रुतबा बढ़ा है, वहीं लोगों में उन्होंने मजबूत पकड़ भी बनाई है. इससे पहले एजाज खान मोदी मित्र में भी शामिल हो चुके हैं.
20 हजार से ज्यादा सदस्य जोड़े : एजाज खान ने बताया कि पार्टी ने उन्हें भाजपा सदस्यता अभियान के तहत 20 हजार लोग जोड़ने का लक्ष्य दिया था, जिसके तहत उन्होंने 20,139 नए सदस्यों को जोड़ने का काम किया है. उनकी इस रिकॉर्ड तोड़ उपलब्धि से पार्टी ने उन्हें मोदी रत्न के गौरव से सम्मानित किया है.
ईमानदारी और लगन से काम करुंगा : ऐजाज खान का कहना है कि पार्टी के लिए सिपाही की तरह ईमानदारी और लगन से काम करुंगा. पार्टी की जन कल्याणकारी नीतियों को लोगों तक पहुंचाया जाएगा. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान के चलते पुन्हाना विधानसभा से सभी कार्यकर्ता अपने स्तर पर सदस्य जोड़ने के लिए मेहनत कर रहे हैं. इसी अभियान में पुन्हाना विधानसभा से प्रत्याशी रहे एजाज खान ने अपनी टीम के साथ मेहनत करके सबसे अधिक सदस्य जोड़ने का काम किया है.
भाजपा सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है : उन्होंने इस सम्मान के लिए अपनी युवा टीम की मेहनत बताते हुए कहा कि इतनी संख्या में भाजपा सदस्य बनाने में उनकी अकेले की मेहनत नहीं है, बल्कि मेरी समर्थक टीम की दिन-रात, गांव-गांव जाकर की जाने वाली मेहनत है, जिसका श्रेय मैं अपने साथी कार्यकर्ताओं को देता हूं. उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी किसी भी वर्ग या समुदाय के साथ भेदभाव नीति से काम नहीं करती है. उनकी समान नीति और योजनाएं सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली है. किसी भी तरह का कोई भेदभाव नहीं किया जाता है.
भाजपा समान नीति से काम करती है : उन्होंने कहा कि विकास के मामले में भी भले ही जिला नूंह की जनता ने एक भी प्रत्याशी विधानसभा में भाजपा का नहीं भेजा हो, लेकिन भाजपा जिला नूंह में भी उसी नीति से कार्य करती है, जिस तरह पूरे प्रदेश में कर रही है. हाल ही में लगी नौकरियां इस बात का उदाहरण भी है.
इसे भी पढ़ें : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बोले- बागियों को अब शामिल नहीं करेंगे, भाजपा प्रत्याशियों का विरोध करने वालों की भी सूची तैयार