ETV Bharat / state

25 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा लूट व हत्या का आरोपी, पुलिस ने ऐसे पाई कामयाबी

नूंह के तावडू नगर में पुलिस ने 25 साल पुराने लूट और हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है.

DUMPER LOOT AND MURDER CASE 1999
पुलिस के हत्थे चढ़ा लूट व हत्या का आरोपी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 2 hours ago

नूंह: जिले के तावडू नगर में लूट व हत्या के 25 वर्ष पुराने एक मामले में फरार घोषित आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद जफर उर्फ मुन्ना उत्तर प्रदेश के संभल जिले के हिंदूपूरा खेड़ादीप का निवासी है, जिसने 1999 में एक डंपर चालक और खलासी की हत्या कर दी थी.

डंपर चालक और खलासी की हत्या की थी : पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 1999 पीपाका पहाड़ में अज्ञात बदमाश ने डंपर चालक और खलासी की हत्या कर उनके शवों को पहाड़ पर फेंक दिया था. इसके बाद बदमाश डंपर लेकर फरार हो गया था. इस मामले में पुलिस ने डंपर मालिक के बयान पर अज्ञात बदमाश के विरुद्ध केस दर्ज किया था. दोनों मृतक रिश्ते में जीजा-साले थे. करीब एक साल बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लूटे गए डंपर को उत्तर प्रदेश के संभल निवासी मोहम्मद जफर उर्फ मुन्ना के ठिकाने से बरामद कर लिया था, जबकि आरोपी मुन्ना पुलिस को चकमा देते हुए अपनी गिरफ्तारी से बचता रहा.

25 साल बाद आज हत्थे चढ़ा : पुलिस ने बताया कि वर्ष 2001 में मोहम्मद जफर उर्फ मुन्ना को अदालत ने फरार घोषित कर दिया था. जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल प्रवीण ने बताया कि बीते रविवार को सूचना मिली कि वर्ष 1999 के लूट-हत्या मामले का आरोपी मोहम्मद जफर उर्फ मुन्ना सवारी के इंतजार में तावडू नगर के पटौदी चौक पर खड़ा है. सूचना के मुताबिक पुलिस ने मौके पर दबिश देकर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जिसने अपनी पहचान मोहम्मद जफर के रूप में कर ली थी.

नूंह: जिले के तावडू नगर में लूट व हत्या के 25 वर्ष पुराने एक मामले में फरार घोषित आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद जफर उर्फ मुन्ना उत्तर प्रदेश के संभल जिले के हिंदूपूरा खेड़ादीप का निवासी है, जिसने 1999 में एक डंपर चालक और खलासी की हत्या कर दी थी.

डंपर चालक और खलासी की हत्या की थी : पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 1999 पीपाका पहाड़ में अज्ञात बदमाश ने डंपर चालक और खलासी की हत्या कर उनके शवों को पहाड़ पर फेंक दिया था. इसके बाद बदमाश डंपर लेकर फरार हो गया था. इस मामले में पुलिस ने डंपर मालिक के बयान पर अज्ञात बदमाश के विरुद्ध केस दर्ज किया था. दोनों मृतक रिश्ते में जीजा-साले थे. करीब एक साल बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लूटे गए डंपर को उत्तर प्रदेश के संभल निवासी मोहम्मद जफर उर्फ मुन्ना के ठिकाने से बरामद कर लिया था, जबकि आरोपी मुन्ना पुलिस को चकमा देते हुए अपनी गिरफ्तारी से बचता रहा.

25 साल बाद आज हत्थे चढ़ा : पुलिस ने बताया कि वर्ष 2001 में मोहम्मद जफर उर्फ मुन्ना को अदालत ने फरार घोषित कर दिया था. जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल प्रवीण ने बताया कि बीते रविवार को सूचना मिली कि वर्ष 1999 के लूट-हत्या मामले का आरोपी मोहम्मद जफर उर्फ मुन्ना सवारी के इंतजार में तावडू नगर के पटौदी चौक पर खड़ा है. सूचना के मुताबिक पुलिस ने मौके पर दबिश देकर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जिसने अपनी पहचान मोहम्मद जफर के रूप में कर ली थी.

इसे भी पढ़ें : बच गया भयानक गैंगवार, गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की दुश्मन गैंग का सरगना गिरफ्तार, एक साल पहले शूटआउट में बची थी जान

इसे भी पढ़ें : सांसद के पास अश्लील वीडियो कॉल करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, कई लोगों को बनाया निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.