ETV Bharat / state

नूंह में जलाभिषेक यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, ड्रोन से चप्पे-चप्पे की होगी निगरानी, डीसी ने दिए निर्देश - Nuh Jalabhishek Yatra 2024 - NUH JALABHISHEK YATRA 2024

Nuh Jalabhishek Yatra 2024: नूंह में जलाभिषेक यात्रा को लेकर प्रशासन के साथ-साथ इस बार पंचायतें भी एक्टिव मोड में नजर आ रही हैं. राजस्थान व हरियाणा से जुड़ी खापें पंचायत के प्रतिनिधियों ने फिरोजपुर गांव में पंचायत कर लोगों से अमन व शांति के साथ-साथ भाईचारा बनाए रखने की भी अपील की है. डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि जलाभिषेक यात्रा के लिए शर्तों के साथ परमिशन दी गई है.

Nuh Jalabhishek Yatra 2024
Nuh Jalabhishek Yatra 2024 (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 20, 2024, 1:06 PM IST

Updated : Jul 20, 2024, 4:15 PM IST

Nuh Jalabhishek Yatra 2024 (Etv Bharat)

नूंह: हरियाणा के नूंह में हर साल सावन के महीने जलाभिषेक यात्रा निकाली जाती है. महादेव का प्रिय महीना सावन 22 जुलाई से शुरू होने वाला है. ऐसे में नूंह प्रशासन ने जलाभिषेक यात्रा को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने के लिए व्यवस्था पूरी कर ली है. बीते साल जलाभिषेक यात्रा को लेकर खूब तांडव किया गया था. जिसके चलते इस बार खाप पंचायतें भी जलाभिषेक यात्रा मामले में पहल शुरू कर रही है. राजस्थान व हरियाणा से जुड़ी खापें पंचायत के प्रतिनिधियों ने फिरोजपुर गांव में पंचायत कर लोगों से अमन व शांति के साथ-साथ भाईचारा बनाए रखने की भी अपील की है.

जलाभिषेक यात्रा को लेकर खाप पंचायतें एक्टिव: खाप पंचायतों ने कहा कि किसी भी धर्म व जाति के चक्कर में न आए. जो सदियों से भाईचारा चला आ रहा है. उसी भाईचारे को कायम रखना है. जिला प्रशासन अपना काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में शांतिपूर्वक ढंग से शोभायात्रा निकाली जाएगी. जलाभिषेक किया जाएगा. जिला प्रशासन अधिकारियों ने भी खाप पंचायत प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया है कि जलाभिषेक यात्रा इस बार शांतिपूर्वक तरीके से कराई जाएगी.

जिला उपायुक्त ने दिए निर्देश: वहीं, इस संबंध में डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि जलाभिषेक यात्रा के लिए परमिशन दी गई है. उन्होंने कहा कि हमने कुछ शर्तों के साथ परमिशन दी है. किसी भी तरह का कोई डीजे, लाउडस्पीकर, हथियार आदि लेकर यात्रा करना वर्जित होगा. यहां शांति व्यवस्था कायम रहे इसका ध्यान रखा जाएगा. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी अपनी तरफ से कई जगह पर स्वागत द्वारा बनाए हैं. स्वागत करने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने मीडिया के माध्यम से आग्रह करते हुए शांति की अपील की है. उन्होंने कहा कि मेवात इस बार एक अलग तरह का संदेश दे.

शांति बनाए रखने की अपील: उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने कहा कि जलाभिषेक यात्रा नूंह को शांति से निपटाया जाए. इसमें से पवित्र सावन महीने के पहले सोमवार को यात्रा होगी. इसमें सब लोग मिलकर आए और शांति के साथ यात्रा संपन्न हो. कुल मिलाकर मेवात में जो सदियों से अमन व भाईचारा देखने को मिल रहा है, इस बार भी उसे बढ़ावा देने की पूरी कोशिश की जा रही है.

पुलिस की चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर: वहीं, जलाभिषेक यात्रा को लेकर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह ने कहा कि तीनों स्थानों नलहरेश्वर, झिरकेश्वर, श्रृंगेश्वर मंदिर का निरीक्षण किया गया है. उन्होंने कहा कि दो-तीन चीजों का निरीक्षण करना जरुरी था. पार्किंग व्यवस्था, लोगों के आने-जाने का रास्ता, मंदिरों की कमेटियों का भी जायजा लिया गया है. उन्होंने कहा कि चप्प-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी और ड्रोन से निगरानी की जाएगी. इस दौरान मस्जिद, गुरुद्वारा, पीर-मजार और मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. जितने भी लोग जलाभिषेक की यात्रा के लिए पहुंचेंगे उन सभी की वीडियोग्राफी की जाएगी. इस बार सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. शांतिपूर्ण तरीके से यात्रा को संपन्न कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें: बिट्टू बजरंगी को हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार, पीटते हुए वीडियो हुआ था वायरल - Bittu Bajrangi Arrested

ये भी पढ़ें: नूंह हिंसा के आरोपियों पर सख्ती, 3 FIR में जोड़ी गई UAPA की धारा, अब आसानी से नहीं मिलेगी ज़मानत

Nuh Jalabhishek Yatra 2024 (Etv Bharat)

नूंह: हरियाणा के नूंह में हर साल सावन के महीने जलाभिषेक यात्रा निकाली जाती है. महादेव का प्रिय महीना सावन 22 जुलाई से शुरू होने वाला है. ऐसे में नूंह प्रशासन ने जलाभिषेक यात्रा को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने के लिए व्यवस्था पूरी कर ली है. बीते साल जलाभिषेक यात्रा को लेकर खूब तांडव किया गया था. जिसके चलते इस बार खाप पंचायतें भी जलाभिषेक यात्रा मामले में पहल शुरू कर रही है. राजस्थान व हरियाणा से जुड़ी खापें पंचायत के प्रतिनिधियों ने फिरोजपुर गांव में पंचायत कर लोगों से अमन व शांति के साथ-साथ भाईचारा बनाए रखने की भी अपील की है.

जलाभिषेक यात्रा को लेकर खाप पंचायतें एक्टिव: खाप पंचायतों ने कहा कि किसी भी धर्म व जाति के चक्कर में न आए. जो सदियों से भाईचारा चला आ रहा है. उसी भाईचारे को कायम रखना है. जिला प्रशासन अपना काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में शांतिपूर्वक ढंग से शोभायात्रा निकाली जाएगी. जलाभिषेक किया जाएगा. जिला प्रशासन अधिकारियों ने भी खाप पंचायत प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया है कि जलाभिषेक यात्रा इस बार शांतिपूर्वक तरीके से कराई जाएगी.

जिला उपायुक्त ने दिए निर्देश: वहीं, इस संबंध में डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि जलाभिषेक यात्रा के लिए परमिशन दी गई है. उन्होंने कहा कि हमने कुछ शर्तों के साथ परमिशन दी है. किसी भी तरह का कोई डीजे, लाउडस्पीकर, हथियार आदि लेकर यात्रा करना वर्जित होगा. यहां शांति व्यवस्था कायम रहे इसका ध्यान रखा जाएगा. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी अपनी तरफ से कई जगह पर स्वागत द्वारा बनाए हैं. स्वागत करने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने मीडिया के माध्यम से आग्रह करते हुए शांति की अपील की है. उन्होंने कहा कि मेवात इस बार एक अलग तरह का संदेश दे.

शांति बनाए रखने की अपील: उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने कहा कि जलाभिषेक यात्रा नूंह को शांति से निपटाया जाए. इसमें से पवित्र सावन महीने के पहले सोमवार को यात्रा होगी. इसमें सब लोग मिलकर आए और शांति के साथ यात्रा संपन्न हो. कुल मिलाकर मेवात में जो सदियों से अमन व भाईचारा देखने को मिल रहा है, इस बार भी उसे बढ़ावा देने की पूरी कोशिश की जा रही है.

पुलिस की चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर: वहीं, जलाभिषेक यात्रा को लेकर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह ने कहा कि तीनों स्थानों नलहरेश्वर, झिरकेश्वर, श्रृंगेश्वर मंदिर का निरीक्षण किया गया है. उन्होंने कहा कि दो-तीन चीजों का निरीक्षण करना जरुरी था. पार्किंग व्यवस्था, लोगों के आने-जाने का रास्ता, मंदिरों की कमेटियों का भी जायजा लिया गया है. उन्होंने कहा कि चप्प-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी और ड्रोन से निगरानी की जाएगी. इस दौरान मस्जिद, गुरुद्वारा, पीर-मजार और मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. जितने भी लोग जलाभिषेक की यात्रा के लिए पहुंचेंगे उन सभी की वीडियोग्राफी की जाएगी. इस बार सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. शांतिपूर्ण तरीके से यात्रा को संपन्न कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें: बिट्टू बजरंगी को हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार, पीटते हुए वीडियो हुआ था वायरल - Bittu Bajrangi Arrested

ये भी पढ़ें: नूंह हिंसा के आरोपियों पर सख्ती, 3 FIR में जोड़ी गई UAPA की धारा, अब आसानी से नहीं मिलेगी ज़मानत

Last Updated : Jul 20, 2024, 4:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.