नूंह: हरियाणा में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को सहज, सुगम और समावेशी बनाने के लिए 85 वर्ग से ज्यादा आयु के वरिष्ठ मतदाताओं व 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को घर से मतदान करने की सुविधा दी गई है. सक्षम ऐप से दिव्यांग मतदाता अपने लिए व्हील चेयर या अन्य जरूरी सहायक उपकरण के लिए अनुरोध कर सकते हैं. बुजुर्गों को कतार में न लगना पड़े, इसलिए उन्हें पहले मतदान करने की सुविधा दी जाती है.
नूंह में बुजुर्गों ने डाला वोट: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा के आदेश अनुसार, रविवार 19 मई को मतदान करवाने वाली टीम पुनहाना विधानसभा के नसीरपुरी गांव में बैलेट पेपर के साथ-साथ सुरक्षाकर्मी की मौजूदगी में 85 वर्ष से अधिक आयु के आसीन अली के घर पहुंची और बुजुर्ग का वोट डलवाया. यह पहली बार है जब 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को मतदान से पहले घर पर ही वोट डालने की सुविधा बैलेट पेपर से दी गई है.
बुजुर्गों ने जताया टीम का आभार: इसके अलावा, पीडब्ल्यूडी यानि दिव्यांग मतदाताओं को भी यह सुविधा प्रदान की गई है. लेकिन दिव्यांग 40 प्रतिशत से अधिक होना चाहिए. पुन्हाना विधानसभा के नसीरपुर गांव में जब चुनाव में वोट डलवाने के लिए वैलेट पेपर इत्यादि सहित टीम पहुंची, तो बुजुर्ग ने टीम और चुनाव आयोग का आभार जताया. साथ ही वोट डलवाने वाली टीम ने कहा कि पहली बार सरकार ने 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग व्यक्तियों को वोट डलवाने की सुविधा प्रदान की है.
192 लोगों ने होम वोटिंग का आवेदन किया: नूंह, फिरोजपुर झिरका तथा पुनहाना विधानसभा में अलग-अलग टीमें बुजुर्गों व दिव्यांगों का वोट डलवाने का काम बैलेट पेपर से कर रहे हैं. जिले में कुल 192 लोगों ने घर से वोट डालने के लिए आवेदन किया था. जिनमें से 165 मतदाताओं ने गत 17 मई को मतदान किया था. बाकि बचे 19 रविवार को कर रहे हैं. नूंह में 127, पुन्हाना में 5, फिरोजपुर झिरका में 33 लोगों ने चुनाव आयोग की इस मुहिम का लाभ उठाते हुए घर से 17 मई को मतदान किया है. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त नूंह ने ऐसे लोगों का वोट डलवाने के लिए 17-19 मई दो दिन निर्धारित किए थे. जहां मोबाइल यूनिट टीम को घर जाकर पात्र लोगों के वोट डलवाने थे.