NEET-2024 (National Eligibility cum Entrance Test): नीट 2024 में पेपर लीक होने के कारण डॉक्टर बनने का सपना देख रहे लाखों बच्चों को निराशा हाथ लगी है. 2024 में देशभर में करीब 23 लाख से ज्यादा बच्चों ने नीट का एग्जाम दिया था. इस गड़बड़ी के कारण एनटीए पर कई सवाल खड़े हो गए हैं लेकिन नीट 2025 में गड़बड़ी ना हो इसको लेकर एनटीए ने अभी से तैयारियां तेज कर दी हैं. अगले साल मई महीने की शुरुआत या बीच में नीट का एग्जाम कराया जा सकता है. पेपरलीक की स्थिति ना बने इसके लिए इस बार एनटीए फुलप्रूफ तैयारी कर रही है. ऐसा सिस्टम बनाया जा रहा है जिसमें शामिल लोगों की जिम्मेदारी तय हो. एग्जाम सेंटर पर विशेष तरह की व्यवस्था पर मंथन चल रहा है.
नीट 2025 के लिए विशेष तैयारी
नीट 2024 में गड़बड़ी और पेपरलीक को लेकर एनटीए की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गए हैं. ऐसी स्थिति में एनटीए अपनी साख बचाने में जुट गई है और अगले साल होने वाली नीट में कोई गड़बड़ी ना हो, इसकी अभी से तैयारी की जा रही है. नीट परीक्षा अगले साल मई माह में होने की संभावना है. सबसे पहले इस बात पर फोकस किया जा रहा है कि ऐसा फुलप्रूफ सिस्टम बनाया जाए कि पेपर लीक की संभावना शून्य हो जाए. इसके साथ ऐसी व्यवस्था की जाए कि कोई अधिकारी या कर्मचारी मनमानी न कर सके और निचले स्तर से लेकर ऊपरी स्तर तक के अधिकारी कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय हो. गड़बड़ी की स्थिति में उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
निराशा छोड़ तैयारी में जुट जाएं स्टूडेंट
नीट की गड़बड़ी के बाद डॉक्टर बनने तैयारी कर रहे लाखों स्टूडेंट में निराशा का माहौल है लेकिन जानकारों का कहना है कि जो स्टूडेंट डॉक्टर बनने की तैयारी कर रहे हैं उन्हें नीट के पेपर लीक को भूल नीट 2025 की तैयारी में अभी से जुट जाना चाहिए. जहां तक एग्जाम की मुख्य शर्तों की बात है तो उनमें बदलाव की संभावना ना के बराबर है क्योंकि साल भर पहले ही एनटीए ने नीट एग्जाम के लिए नए नियम बनाए थे.
ये भी पढ़ें: NEET में ग्रेस अंक पाने वालों की 23 को दोबारा होगी परीक्षा - neet ug 2024 result hearing sc |
इन बातों का रखना होगा ध्यान
- नीट 2025 में वो स्टूडेंट शामिल हो सकते हैं जिन्होंने 12वीं की परीक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी या बायोटेक्नोलॉजी और अंग्रेजी विषय से पास की है.
- जिन स्टूडेंट्स ने फिजिक्स, कैमेस्ट्री, बायलॉजी/ बॉयोटेक्नोलॉजी और अंग्रेजी की पढ़ाई एडीशनल सब्जेक्ट के तौर पर की है वो भी नीट 2025 का एग्जाम दे सकते हैं.
- सामान्य वर्ग के स्टूडेंट्स के 50% अंक, सामान्य (विकलांग) 45% और सभी आरक्षित वर्ग के लिए बारहवीं में 40% अंक जरूरी हैं.
- परीक्षार्थी की उम्र 31 दिसंबर 2025 की स्थिति में 17 साल होना चाहिए यानि परीक्षार्थी का जन्म 31 दिसंबर 2008 के पहले का ना हो.
- विदेश में पढ़ने के इच्छुक स्टूडेंट्स को नीट एग्जाम पास करना जरूरी है.