जयपुर. कांग्रेस से जुड़ा छात्र संगठन एनएसयूआई "जय जवान-अन्याय के विरुद्ध न्याय का युद्ध" कैंपेन की शुरुआत करेगा. इस संबंध में एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ ने बताया कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में और छात्र संघ चुनाव को शुरू करने की मांग को लेकर ये कैंपेन चलाया जाएगा.
हर जिले में होगा विरोध प्रदर्शन : विनोद जाखड़ ने दावा किया है कि इस योजना के कारण अवसाद में बिहार में करीब 64 युवाओं सुसाइड कर लिया. 2019 से 2022 के बीच सेना में चयनित हुए करीब डेढ़ लाख युवा ऐसे हैं, जिन्हें आज तक नियुक्ति नहीं दी गई. ऐसे में सरकार उन्हें तुरंत प्रभाव से जॉइनिंग दे. उन्होंने कहा कि सेना भर्ती की स्थाई प्रणाली को लागू करने और अग्निपथ योजना को बंद करने की मांग को लेकर एनएसयूआई पूरे राजस्थान में कैंपेन शुरू कर रही है. इसकी शुरुआत जयपुर से की जाएगी. सभी संभाग, सभी जिलों में जाकर जो युवा इस योजना से प्रभावित हुए हैं, उन्हें साथ लेकर आंदोलन करेगी. इसके साथ ही छात्रों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को उठाया जाएगा. प्रत्येक जिला मुख्यालय पर विरोध दर्ज कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-राजस्थान एनएसयूआई छात्र संगठन को मिला नया प्रदेश अध्यक्ष, विनोद जाखड़ संभालेंगे कमान
छात्र संघ चुनाव की मांग : विनोद जाखड़ ने बताया कि प्रत्येक यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्र संघ चुनाव बहुत जरूरी हैं. आज छात्रसंघ नहीं होने से यूनिवर्सिटी प्रशासन छात्रों पर काफी हावी हो गया है. अगर छात्र संघ चुनाव होते हैं और छात्रसंघ एक्टिव रहता है तो प्रशासन दबाव में रहता है. आज प्रशासन मनमर्जी कर रहा है, छात्रों को डराता है, धमकाता है, केस लगाने की धमकी देता है. इसलिए मांग है कि छात्र संघ चुनाव को जल्द से जल्द शुरू किया जाए. विनोद जाखड़ ने कहा कि एक सप्ताह में अन्याय के विरुद्ध न्याय का युद्ध कैंपेन की अंतिम रूपरेखा तैयार करते हुए आंदोलन की शुरुआत की जाएगी. प्रत्येक यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रों की समस्याओं को आईडेंटिफाई करते हुए उसके लिए आवाज उठाने का काम किया जाएगा. जब तक छात्र-छात्राओं को राहत नहीं मिल जाती, सरकार से लड़ेंगे.