ETV Bharat / state

NSUI कार्यकर्ताओं पर दर्ज केस की निष्पक्ष जांच की मांग, एएसपी को सौंपा ज्ञापन - NSUI And KPS School controversy - NSUI AND KPS SCHOOL CONTROVERSY

रायपुर में कांग्रेस नेता और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज केस में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर एसएसपी को ज्ञापन सौंपा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि उन्होंने निजी स्कूल में घुसकर गाली-गलौज किया है. कृष्णा किड्स एकेडमी के एडमिनिस्ट्रेशन ने 8 जून को राजेंद्र नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

FIR REGISTERED AGAINST NSUI WORKERS
NSUI कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 12, 2024, 9:23 AM IST

Updated : Jun 12, 2024, 9:28 AM IST

रायपुर: पिछले दिनों रायपुर के राजेंद्र नगर थाना में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज हुआ था. जिसमें निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर मंगलवार को एनएसयूआई कार्यकर्ता और कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने रायपुर एसपी संतोष सिंह से मुलाकात की है. इसके साथ ही राजधानी में चल रहे गैर मान्यता प्राप्त स्कूल के संचालकों के खिलाफ जांच के बाद कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की गई है.

एनएसयूआई ने की निष्पक्ष जांच की मांग : एनएसयूआई के संगठन महामंत्री हेमंत पाल ने बताया, "कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी और एनएसयूआई पदाधिकारी के खिलाफ राजेंद्र नगर थाने में 8 जून को केस दर्ज हुई है. इसकी निष्पक्ष जांच की मांग हमने एसएसपी से की है. इसके साथ ही इसके पहले एक ज्ञापन राजेंद्र नगर थाना प्रभारी के नाम से भी दिया गया है. रायपुर शहर में पिछले कई सालों से गैर मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थाओं का संचालन हो रहा है. इसको लेकर हम लगातार जिला शिक्षा विभाग से लड़ाई लड़ रहे हैं."

"हम 6 जून को राजधानी के गैर मान्यता प्राप्त स्कूल केपीएस में गए हुए थे. इसकी सूचना हमने थाना प्रभारी और एलआईबी को भी दी थी. इसके साथ ही मीडिया भी हम लोग के साथ मौजूद थी. ठीक इसके दो दिन बाद 8 जून को केपीएस स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटर ने हमारे खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है, जिसकी निष्पक्ष जांच की मांग एनएसयूआई ने एसएसपी से की है." - हेमंत पाल, संगठन महामंत्री, एनएसयूआई

कृष्णा किड्स एकेडमी गाली गलौज करने के आरोप : राजेंद्र नगर स्थित कृष्णा किड्स एकेडमी के एडमिनिस्ट्रेटर संजय त्रिपाठी ने बताया, "6 जून की दोपहर को कांग्रेस नेता विकास तिवारी, एमएसयूआई नेता कुणाल दुबे और हेमंत पाल सहित अन्य जबरन स्कूल परिसर में घुसकर संस्थान के नाम से नारे लगाने लगे और गाली गलौज भी की. जिसके बाद हमने 8 जून को राजेंद्र नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. राजेन्द्र नगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. लेकिन अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है."

गैर मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ खोला मोर्चा : पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस नेता विकास तिवारी और एनएसयूआई कार्यकर्ता गैर मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर आंदोलनरत है. 7 जून को कांग्रेस नेता विकास तिवारी के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया. विकास तिवारी का आरोप है कि शहर में कृष्ण किड्स एकेडमी की ओर से सुंदर नगर, राजेंद्र नगर और शैलेंद्र नगर में जो स्कूल चलाई जा रही है, उनकी मान्यता नहीं है. वहीं स्कूलों में फीस नियामक और आरटीई के अधिकार अधिनियम का भी पालन नहीं हो रहा है. इस बात को लेकर प्रदर्शन करने के साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव भी किया गया था.

कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज, निजी स्कूल में घुसकर गाली-गलौज का आरोप - FIR against Congress leader NSUI workers in Raipur
बलौदाबाजार बवाल में 7 FIR दर्ज, हिरासत में 200 से ज्यादा लोग, कलेक्टर ने दी जानकारी - Balodabazar violence case
बलौदाबाजार हिंसा पर एक्शन में सरकार, विपक्ष ने किया कानून व्यवस्था पर पलटवार, बवाल पर बढ़ा सियासी उबाल - Balodabazar violence

रायपुर: पिछले दिनों रायपुर के राजेंद्र नगर थाना में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज हुआ था. जिसमें निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर मंगलवार को एनएसयूआई कार्यकर्ता और कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने रायपुर एसपी संतोष सिंह से मुलाकात की है. इसके साथ ही राजधानी में चल रहे गैर मान्यता प्राप्त स्कूल के संचालकों के खिलाफ जांच के बाद कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की गई है.

एनएसयूआई ने की निष्पक्ष जांच की मांग : एनएसयूआई के संगठन महामंत्री हेमंत पाल ने बताया, "कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी और एनएसयूआई पदाधिकारी के खिलाफ राजेंद्र नगर थाने में 8 जून को केस दर्ज हुई है. इसकी निष्पक्ष जांच की मांग हमने एसएसपी से की है. इसके साथ ही इसके पहले एक ज्ञापन राजेंद्र नगर थाना प्रभारी के नाम से भी दिया गया है. रायपुर शहर में पिछले कई सालों से गैर मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थाओं का संचालन हो रहा है. इसको लेकर हम लगातार जिला शिक्षा विभाग से लड़ाई लड़ रहे हैं."

"हम 6 जून को राजधानी के गैर मान्यता प्राप्त स्कूल केपीएस में गए हुए थे. इसकी सूचना हमने थाना प्रभारी और एलआईबी को भी दी थी. इसके साथ ही मीडिया भी हम लोग के साथ मौजूद थी. ठीक इसके दो दिन बाद 8 जून को केपीएस स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटर ने हमारे खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है, जिसकी निष्पक्ष जांच की मांग एनएसयूआई ने एसएसपी से की है." - हेमंत पाल, संगठन महामंत्री, एनएसयूआई

कृष्णा किड्स एकेडमी गाली गलौज करने के आरोप : राजेंद्र नगर स्थित कृष्णा किड्स एकेडमी के एडमिनिस्ट्रेटर संजय त्रिपाठी ने बताया, "6 जून की दोपहर को कांग्रेस नेता विकास तिवारी, एमएसयूआई नेता कुणाल दुबे और हेमंत पाल सहित अन्य जबरन स्कूल परिसर में घुसकर संस्थान के नाम से नारे लगाने लगे और गाली गलौज भी की. जिसके बाद हमने 8 जून को राजेंद्र नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. राजेन्द्र नगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. लेकिन अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है."

गैर मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ खोला मोर्चा : पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस नेता विकास तिवारी और एनएसयूआई कार्यकर्ता गैर मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर आंदोलनरत है. 7 जून को कांग्रेस नेता विकास तिवारी के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया. विकास तिवारी का आरोप है कि शहर में कृष्ण किड्स एकेडमी की ओर से सुंदर नगर, राजेंद्र नगर और शैलेंद्र नगर में जो स्कूल चलाई जा रही है, उनकी मान्यता नहीं है. वहीं स्कूलों में फीस नियामक और आरटीई के अधिकार अधिनियम का भी पालन नहीं हो रहा है. इस बात को लेकर प्रदर्शन करने के साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव भी किया गया था.

कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज, निजी स्कूल में घुसकर गाली-गलौज का आरोप - FIR against Congress leader NSUI workers in Raipur
बलौदाबाजार बवाल में 7 FIR दर्ज, हिरासत में 200 से ज्यादा लोग, कलेक्टर ने दी जानकारी - Balodabazar violence case
बलौदाबाजार हिंसा पर एक्शन में सरकार, विपक्ष ने किया कानून व्यवस्था पर पलटवार, बवाल पर बढ़ा सियासी उबाल - Balodabazar violence
Last Updated : Jun 12, 2024, 9:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.