ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर एनएसयूआई का प्रदर्शन, 25 जुलाई को सड़कों पर उतरने की चेतावनी - Student union elections - STUDENT UNION ELECTIONS

छात्र संगठन प्रदेश की सरकार से छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग कर रहे हैं. सोमवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया. साथ ही राज्य सरकार का पुतला फूंकते हुए मांग नहीं माने जाने पर 25 जुलाई को सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी.

छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर प्रदर्शन
छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर प्रदर्शन (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 15, 2024, 10:52 PM IST

छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर एनएसयूआई का प्रदर्शन, (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. प्रदेश में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्र संगठनों का प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. इस क्रम में सोमवार को एनएसयूआई ने प्रोटेस्ट करते हुए छात्र संघ चुनाव को बहाल कर जल्द से जल्द चुनाव की तारीख जारी करने की मांग की. इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय कैंपस से बाहर आने की कोशिश की, तो यहां तैनात पुलिस ने उन्हें यूनिवर्सिटी में ही गेट बंद कर कैद कर दिया.

प्रदर्शन कर रहे छात्र नेता महेश चौधरी ने बताया कि एनएसयूआई लगातार सरकार से मांग कर रहा है कि छात्र संघ चुनाव की बहाली का आदेश जारी किया जाए, अन्यथा एनएसयूआई का कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेगा और प्रदेश व्यापी प्रदर्शन करेगा. उन्होंने कहा कि ये प्रोटेस्ट प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ है, क्योंकि पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने तो संवेदनशीलता दिखाते हुए हाल ही में एक ट्वीट भी किया था कि कुलपतियों और पुलिस प्रशासन की ओर से उन्हें गलत रिपोर्ट पेश की गई थी. इसके कारण छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगाई गई है. ऐसे में अब एनएसयूआई के कार्यकर्ता राज्य सरकार से चुनाव बहाली की मांग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- छात्रसंघ चुनाव की मांग: राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रों का पैदल मार्च, पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ा - demand of student union election

सड़कों पर उतरने की चेतावनी : छात्र नेता अभिषेक चौधरी ने कहा कि विश्वविद्यालय के बाहर डेढ़ सौ से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं, जो आम छात्रों को भी विश्वविद्यालय कैंपस में नहीं आने देते. छात्रों का चालान काटा जाता है, ताकि छात्र अपनी वाजिब मांगों को लेकर सड़कों पर न उतरें. उन्होंने सोमवार को किए प्रदर्शन को सिर्फ एक सांकेतिक प्रदर्शन बताते हुए कहा कि अब 25 जुलाई को संगठन सड़कों पर उतरकर पर्ची सरकार के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ेगा.

छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर एनएसयूआई का प्रदर्शन, (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. प्रदेश में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्र संगठनों का प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. इस क्रम में सोमवार को एनएसयूआई ने प्रोटेस्ट करते हुए छात्र संघ चुनाव को बहाल कर जल्द से जल्द चुनाव की तारीख जारी करने की मांग की. इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय कैंपस से बाहर आने की कोशिश की, तो यहां तैनात पुलिस ने उन्हें यूनिवर्सिटी में ही गेट बंद कर कैद कर दिया.

प्रदर्शन कर रहे छात्र नेता महेश चौधरी ने बताया कि एनएसयूआई लगातार सरकार से मांग कर रहा है कि छात्र संघ चुनाव की बहाली का आदेश जारी किया जाए, अन्यथा एनएसयूआई का कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेगा और प्रदेश व्यापी प्रदर्शन करेगा. उन्होंने कहा कि ये प्रोटेस्ट प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ है, क्योंकि पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने तो संवेदनशीलता दिखाते हुए हाल ही में एक ट्वीट भी किया था कि कुलपतियों और पुलिस प्रशासन की ओर से उन्हें गलत रिपोर्ट पेश की गई थी. इसके कारण छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगाई गई है. ऐसे में अब एनएसयूआई के कार्यकर्ता राज्य सरकार से चुनाव बहाली की मांग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- छात्रसंघ चुनाव की मांग: राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रों का पैदल मार्च, पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ा - demand of student union election

सड़कों पर उतरने की चेतावनी : छात्र नेता अभिषेक चौधरी ने कहा कि विश्वविद्यालय के बाहर डेढ़ सौ से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं, जो आम छात्रों को भी विश्वविद्यालय कैंपस में नहीं आने देते. छात्रों का चालान काटा जाता है, ताकि छात्र अपनी वाजिब मांगों को लेकर सड़कों पर न उतरें. उन्होंने सोमवार को किए प्रदर्शन को सिर्फ एक सांकेतिक प्रदर्शन बताते हुए कहा कि अब 25 जुलाई को संगठन सड़कों पर उतरकर पर्ची सरकार के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.