सोनीपत: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव-प्रचार तेज है. ऐसे में स्टार प्रचारकों से लेकर सेलिब्रिटी प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे हैं. लेकिन पहली बार विदेशियों ने हरियाणा आकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करने का काम किया है. विदेशों में रहने वाले लोगों का कहना है कि आज बीजेपी के राज में प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही है. युवा डंकि मारकर बाहर पैसा कमाने जा रहे हैं. न शिक्षा व्यवस्था सही है न युवाओं के लिए रोजगार है.
NRI का कांग्रेस को समर्थन: एनआरआई का कहना है कि राहुल गांधी पढ़े लिखे नेता है. उन्होंने बीजेपी का खंडन करते हुए कहा कि पीएम मोदी केवल दिखावा करते हैं. बीजेपी को आए अभी दस साल हुए हैं, जबकि वे 24 सालों से अन्य देशों में रह रहे हैं. उन्होंने बताया कि हरियाणा में कांग्रेस का वर्चस्व बढ़ रहा है. वह लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने आए हैं. जब तक चुनाव नहीं होता, तब तक वह यही रहेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमेशा देश में अराजकता फैलाने का काम किया है.
'कांग्रेस की विचारधारा सबके लिए एक': विदेशों में रहने वाले लोगों का कहना है कि बीजेपी हिंदू-मुसलमान करके वोट बटोरना चाहती है और देश का माहौल खराब करना चाहती है. जहां हिंदू-मुस्लिम नहीं है, वहां जातिवाद की राजनीति करती है. कांग्रेस की विचारधारा सभी जाति और धर्मों को आगे लेकर बढ़ना है. हरियाणा के युवाओं की नौकरियां दूसरे राज्य के लोगों को बेच दी है.
'बीजेपी ने दूसरे प्रदेशों को बेची नौकरियां': बीजेपी ने आर्मी की नौकरी चार साल की कर दी है. पेंशन बंद कर दी है. उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस प्रत्याशियों को समर्थन करने आए हैं. उन्होंने कहा कुलदीप शर्मा जब भी यूके आते हैं, हमसे मिलकर जाते हैं. हमसे मिलनसार रहते हैं. लेकिन बीजेपी ने अपने शासनकाल में कोई न तो काम किया, न हरियाणा में विकास किया. इसलिए लोग दोनों पार्टियों में फर्क समझ चुके हैं.
ये भी पढ़ें: मुलाना से अमित शाह की रैली LIVE - HARYANA ASSEMBLY ELECTION